धनु राशि
आपका आज का दिन उतार-चढ़ाव से युक्त रहने वाला है। आज आप इधर-उधर के क्रियाकलापों को लेकर काफी सक्रिय रहेंगे। कुछ नया व बेहतर करने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। हालांकि दिन सामान्य ही बना रहेगा। आज किसी भी जन को लेकर अपने मन में द्वेष आदि की भावना ना आने दे, अन्यथा नई समस्या उत्पन्न हो सकती हैं और आपके दुश्मनों में भी वृद्धि हो सकती है। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी हद तक तनावपूर्ण साबित होने वाला है। आज खर्च में काफी वृद्धि हो सकती है जो आपको मानसिक तनाव दे सकते हैं। वहीं आमदनी की स्थिति सामान्य ही बनी रहेगी। आप अपने धन का दुरूपयोग करने का प्रयोग न करें। आज के दिन किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा आदि में शामिल होना या प्रयत्न करना लाभकारी साबित होगा। आप आज समूह व समाज से अलग व ऊपर उठकर कुछ बेहतर व बड़ा करने का प्रयास करेंगे। नौकरी पेशा जातकों को आज किसी कार्य की वजह से सराहना मिल सकती है।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के मन में किस तथ्य को लेकर खुशी बनी रहेगी। आपका मन काफी उत्साहित व पुलकित बना रहेगा। चेहरे पर एक भी भीनी सी मुस्कान देखने को मिल सकती है। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी काफी अच्छा बितने वाला है। आज आप अपने प्रियजन से अपने मन की सभी बातें साझा करेंगे जिससे आपके संबंध प्रगाढ़ होंगे और आपके मध्य आपसी समझ विकसित होगी। वहीं अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर आपका आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आप ऐसे क्रियाकलापों व क्षेत्र में भी सफलता की प्राप्ति करेंगे। आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं, हालांकि थोड़े बहुत खर्च भी बने रहेंगे। बावजूद इसके दिन संतुष्टि पर सफलतापूर्वक साबित होने वाला है। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी सुखद रहने वाला है। आज आपको संतान की ओर से भी कोई बेहतरीन समाचार प्राप्त हो सकता है जो आपके मन को संतुष्टि प्रदान करेगा।
कुंभ राशि
आज आपका मन थोड़ा शांत रहेगा। आप मानसिक तनाव आदि से स्वयं को दूर महसूस करेंगे। आपका आज का दिन काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है, आपको किसी बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति कर सकते हैं। आज आपकी आय में भी उन्नति होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आप किसी विशिष्ट सफलता आदि की प्राप्ति भी कर सकते हैं। आपके अटके धन आपको वापस प्राप्त हो सकते हैं। वहीं धार्मिक क्रियाकलापों में आज आपका खूब मन लगेगा, पूजा-पाठ आदि जैसे क्रियाकलाप में सम्मिलित होने का भी प्रयत्न करेंगे। आज सेहत के हालात बेहतर होंगे, हालांकि चोट आदि लग सकती है। अतः अपना ध्यान रखे। आज आपके अंदर आत्मविश्वास, जोश व उत्साह बना रहेगा। कारोबार में आप बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति करेंगे। नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन ठीक नहीं रहेगा, आज आपको अनेक प्रकार की चुनौतियों व समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपके कार्यस्थल पर किसी से वाद-विवाद भी हो सकते हैं। इसलिए थोड़ा संभल कर रहें। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन सुखद रहेगा।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों को आज के दिन यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यात्राओं में ही आपका पूरा दिन निकल जाएगा। आप अपने मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने-फिरने भी जा सकते हैं। कारोबार में भी आपका दिन बढ़िया ही रहेगा। हालांकि आज का दिन आपका काफी खर्चीला रहने वाला है, किंतु दूसरी तरफ आपकी आमदनी में भी खूब बढ़ोतरी होगी जो आपके मन को प्रसन्न करेगा, साथ ही आपके आर्थिक हालात को भी संतुलित बनाए रखेगा। आज आपको कारोबार व कार्यक्षेत्र आदि में किसी विशिष्ट पद व प्रमोशन आदि की प्राप्ति हो सकती हैं। सरकारी नौकरी कर रहे जातकों को सरकारी नौकरी से किसी विशिष्ट लाभ की प्राप्त हो सकती है या फिर आपको सरकार की किसी योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त हो सकता है जो आपके मन को खुशी प्रदान करेगा। आज आर्थिक हालत को बेहतर बनाने हेतु आप प्रयत्न करेंगे और संभावना है कि आपके आर्थिक हालात बदल भी जाएँ।