सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आप अपने कार्यों को काफी महत्व देंगे और अपने कार्यों को प्राथमिकता देते हुए योजनाओं का निर्धारण करेंगे, साथ ही दिन को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। आज आप अपने समय का बहुत ही बेहतरीन तरीके से उपयोग करेंगे। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन सफलता प्रदायक रहने वाला है, आप उच्च शिक्षा की प्राप्ति हेतु योजनाओं का निर्धारण करेंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव से युक्त रहने वाला है, आपके मध्य किसी तथ्य को लेकर समस्या बरकरार रहेगी। आज कारोबार में आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है जिससे आपका मन खुशी से गदगद हो उठाएगा। आपके स्वास्थ्य के हालात भी बेहतर रहेंगे। आज आपके मन में आत्मविश्वास बना रहेगा, आप जोश व उत्साह से कार्य करेंगे।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी व्यस्तता पूर्ण रहने वाला है। आज आप अपने पुराने कई रुके हुए कार्यों को पूर्ण करेंगे अथवा पिछले दिनों में जो भी कार्य में कमी बढ़ोतरी रह गई है, उसे भी आप पूर्ण कर सकते हैं। आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव से युक्त रहने वाला है, आपकी आमदनी में कमी आ सकती है। वहीं निवेश हेतु भी आज आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आज के दिन निवेश करना आपके लिए ठीक नहीं है, नुकसान झेलना पड़ सकता है। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। घर परिवार को लेकर आपका आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। वहीं ससुराल पक्ष से आज आपके संबंध बेहतर होंगे, आज कुछ ऐसे हालात उत्पन्न हो सकते हैं जिस वजह से आपको उनसे मिलने-जुलने उनके साथ समय व्यतीत करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। कारोबार में आपका बहुत अधिक मन नहीं लगेगा, आप अपनी कार्यशैली से थोड़ा उब सकते हैं। दैनिक क्रियाकलाप आज आपके मन को थोड़ा बोर कर सकते हैं।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आप स्वयं को काफी सकारात्मक महसूस करेंगे। कारोबार के हालात काफी बेहतर होंगे, आपके कारोबार उन्नति की ओर अग्रसर होते हुए नजर आएंगे जिस वजह से आपका मन और भी अधिक खुश नजर आएगा। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का गृहस्थ जीवन खुशी से भरा रहेगा, आज आपको जीवनसाथी का हर मोड़ पर सहयोग प्राप्त होगा। आज आपको पारिवारिक जनों का भी पूरा पूरा सहयोग प्राप्त होगा। वहीं यात्राओं पर जाने हेतु आपका आज का दिन ठीक नहीं है, अतः यात्राओं को संभव हो तो टालने का ही प्रयत्न करें। अगर अति आवश्यक हो, तभी कहीं यात्रा पर जाएं और सावधानी बरते। आज आपके मान सम्मान में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं प्रेम जीवन हेतु दिन ठीक नहीं रहेगा, आपको अपनी ओर से अपने प्रियजन को नाराज नहीं होने देने का प्रयत्न करना चाहिए। आज आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं, आपके पारिवारिक जनों का आपको इसमें सहयोग प्राप्त होगा।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन कई प्रकार की चुनौतियां लेकर आने वाला है। आज आपके समक्ष भिन्न-भिन्न प्रकार की समस्याएं व चुनौतियां आएंगी जिस वजह से आपको कष्ट की अनुभूति होगी और आपके कार्य भी देरी से पूर्ण होंगे। आपको परेशानियां झेलनी पड़ सत्की हैं। आप स्वयं को मानसिक रूप से काफी तनाव व दबाव से घिरा हुआ महसूस करेंगे। आज आपके खर्च में भी बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं, सर्वप्रथम आपको अपने खर्च पर नियंत्रण स्थापित करने की आवश्यकता है, बढ़ रहे खर्च आपके मानसिक तनाव को बढ़ाने का भी कार्य कर रहे हैं, साथ ही आपके लिए नई-नई समस्याएं उत्पन्न कर रहे हैं। अतः अपने खर्च पर नियंत्रण स्थापित करें और आर्थिक मसलों को लेकर नियोजित तरीके से आगे बढ़े। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन ठीक नहीं रहेगा, आपके मध्य कलह-क्लेश बरकरार रहेगा। जबकि प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातक आज अपने प्रियजन से अपने मन की बातें साझा करेंगे। कारोबार में आपके एवं आपके उच्च अधिकारियों के मध्य के संबंध बेहतर होंगे। आपके स्वास्थ्य के हालात लगभग ठीक-ठाक रहेंगे।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...