धनु राशि
धनु राशि के जातकों की सेहत की स्थिति आज थोड़ी बिगड़ सकती हैं। आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। मौसमी प्रभाव आप पर अपना असर दिखा सकता है। सर्दी, जुकाम, बुखार आदि जैसी समस्याओं से आप ग्रसित हो सकते हैं। अतः अपना अधिक से अधिक ख्याल रखें और ऐसे हालात उत्पन्न ना होने दें।
संभवत आज आपके स्वास्थ्य की वजह से आपके कार्यक्षेत्र व कारोबार आदि भी प्रभावित हो। आपका कारोबार व कार्य क्षेत्र में मन नहीं लगेगा। आप अपने कार्य क्षेत्र में अधिक समय दे पाने में स्वयं को असमर्थ महसूस करेंगे। सहकर्मियों की वजह से आपको नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। हालांकि दूसरी तरफ आपके खर्च में काफी बढ़ोतरी हो सकती है जिस वजह से संभव है आपको कर्ज भी लेना पड़ जाए। आपके लिए परिस्थितियां अधिक विकट होती हुई नजर आ रही हैं। आपके समक्ष आमदनी के स्रोत में भी बाधाएं आएंगी।
आज आपको अपने शत्रुओं पर नियंत्रण स्थापित करने की आवश्यकता है, आपके शत्रु आपके विरुद्ध दिन-प्रतिदिन अपनी गतिविधियां अत्यधिक तीव्र कर रहे हैं, अतः उनसे निपटने हेतु कोई ठोस मार्ग ढूंढें।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपकी प्रसिद्धि में बढ़ोतरी होगी। आपके पद-प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। आज आपके आर्थिक हालात के भी बेहतर होने के पूरे आसार हैं। आपको उन्नति हेतु कई नए-नए बेहतरीन मार्ग भी दृश्यमान होने लगेंगे।
आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में सहकर्मियों अथवा साझेदार आदि की ओर से पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा जिस वजह से आप खूब उन्नति करेंगे। आज आपके सहकर्मी व अन्य सभी कार्यक्षेत्र के जन भी आपसे खुश और संतुष्ट रहेंगे। आपके उच्च अधिकारी आपसे काफी प्रसन्न रहेंगे, आपके कार्य की सराहना करेंगे।
हालांकि आपके सेहत के दृष्टिकोण से दिन बहुत बेहतर नहीं है, अतः अपने स्वास्थ्य का अधिक से अधिक ख्याल रखें। संभवत आज शाम होते-होते आपको अपनी सेहत को लेकर डॉक्टर आदि के चक्कर भी लगाने पड़ जाए। इसमें आपका काफी धन भी खर्च होगा। ऐसे हालात उत्पन्न होने देने से बेहतर है कि आप अपना ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है, बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति करेंगे। आज आपके लाभ होने के सम्पूर्ण योग नजर आ रहे हैं।
कारोबार और कार्यक्षेत्र में आपका दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आप अपने कारोबार से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे। आप कुछ गुप्त योजनाओं पर कार्य भी कर सकते हैं। हालांकि तथ्यों की गोपनीयता को बनाए रखें अन्यथा किसी अन्य के सामने बातों-बातों में हर प्रकार की कारोबारी योजनाओं का खुलासा करना आपको महंगा पड़ जाएगा।
आर्थिक मसलों को लेकर आज आप काफी केंद्रित नजर आएंगे। आप अपने धन को एकत्रित कर धन संचय पर पूरा-पूरा बल देंगे। आज के दिन किया गया निवेश भी आपके लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है। आज के दिन किए गए निवेश आपके लिए भविष्य में कई गुना अधिक फलदाई बन सकते हैं।
आज आपको गृहस्थ सदस्यों का भी सम्पूर्ण सहयोग मिलेगा, साथ ही उनकी ओर से विशेष सहयोग व स्नेह की प्राप्ति होगी।
मीन राशि
कारोबार व कार्य क्षेत्र आदि को लेकर आपका आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। आप आज के दिन कई महत्वपूर्ण कार्यों का क्रियान्वयन करेंगे। आपका दिन लाभकारी रहने वाला है। आज के दिन आप निवेश से संबंधित कार्यों पर भी योजनाबद्ध तरीके से अपने कदम आगे बढ़ा सकते हैं जो आपके लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है।
आज आप हर परिस्थितियों व पहलुओं को गंभीरता से विचार करते हुए कार्य करेंगे। आज आपके ऊपर आर्थिक पहलुओं को लेकर समस्याएं व चिंताएं बरकरार रहेंगी। इस वजह से आप आर्थिक पहलुओं से संबंधित हर तथ्यों को काफी गौर से व गंभीरता से लेकर उस पर कार्य करेंगे।
आज आपको पारिवारिक जनों का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। घर परिवार का वातावरण सामान्य तौर पर ठीक-ठाक रहने वाला है। विवाहित जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन बढ़िया रहने वाला है, आपको जीवनसाथी की ओर से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। आपके जीवन साथी आपको उत्साहित करेंगे और हर मोड़ पर आपके साथ निभाने हेतु तैयार व तत्पर नजर आएंगे।