मकर राशि
आज आप स्वयं के बारे में काफी विचार करेंगे। आप अपने जीवन के सभी आयामों में कुछ न कुछ परिवर्तन करने हेतु मन बनाएंगे। नये-नये तथ्यों व योजनाओं का निर्धारण करेंगे और स्वयं को आत्मिक तौर पर परिवर्तित कर बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। ऐसे में गुस्से में या जोश में आने की बजाय ठंडे दिमाग से सोच समझ कर फैसला लें और आवश्यक तत्वों पर ही कार्य करें। फिजूल में बेवजह की चीजों पर अपना समय व्यर्थ करने का कोई फायदा नहीं है। कारोबार में आज आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी। आर्थिक पक्ष को लेकर आज का दिन बढ़िया रहेगा। हालांकि नौकरी पेशा जातकों के लिए दिन कुछ ठीक नहीं है, आप अपनी नौकरी में परिवर्तन हेतु विचार कर सकते हैं। गृहस्थ जीवन आपका आज का खुशहाल बीतेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के मध्य नोकझोंक हो सकती है किंतु अंततः स्थितियां बेहतर हो जाएंगी ।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से युक्त रहने वाला है। आज आपके खर्च में अचानक बढ़ोतरी हो सकती है जिस वजह से आप काफी चिंतित रहेंगे। आपके आर्थिक हालात ठीक-ठाक नहीं रहेंगे और खर्च का अचानक बढ़ जाना आपके लिए दोहरी समस्या उत्पन्न कर सकता है जो आपको मानसिक रूप से तनावग्रस्त कर देगी। आज स्वास्थ्य की स्थिति भी कुछ खास ठीक नहीं रहेगी, अपनी सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है। हालांकि दूसरी तरफ आमदनी में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। घर का वातावरण खुशहाल रहेगा। भौतिक सुख सुविधाओं की आवश्यकता हेतु खरीदारी कर सकते हैं। वहीं कारोबार के मामले में आपका आज का दिन अच्छा रहेगा, आपको लाभ की प्राप्ति होगी। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन कुछ ठीक नहीं है, आपके मध्य तनावपूर्ण स्थिति बनी रहेगी। जबकि प्रेम जीवन बिता रहे जातकों का दिन खुशहाल रहेगा।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा बीतने वाला है। आज आपकी आमदनी में अचानक काफी बढ़िया उछाल आ सकता है जिससे आप का मन खुशी से गदगद हो उठेगा। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोगों का आज का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। आज आपको एक साथ घूमने-फिरने व समय व्यतीत करने का अच्छा अवसर प्राप्त होगा जिससे आपके रिश्ते और भी अधिक प्रगाढ़ होंगे। वहीं दाम्पत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन ठीक ठाक ही रहेगा, शाम को आपके जीवन में खुशियों भरे कुछ बेहतरीन लम्हे आ सकते हैं। आपके जीवनसंगी आज आपको कोई बड़ी खुशखबरी दे सकते हैं जिससे आप उनके प्रति प्रेम प्रदर्शित करेंगे, साथ ही आपके आपसी रिश्ते प्रगाढ़ होंगे। कारोबार में आज बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति करेंगे, लाभ मिलने के आसार है।