धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी बढ़िया सुखद व लाभकारी रहने वाला है। आज आपको ससुराल पक्ष की ओर से आर्थिक लाभ हो सकता है। ससुराल पक्ष की ओर से आपके और आपके परिवार जन हेतु कुछ बेहतरीन सुंदर उपहार आदि धन संपदा आदि आ सकते हैं।
आज आपको किसी समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हो सकता है जो आपके मन को प्रसन्नता से भर देगा। आप स्वयं को आंतरिक तौर पर खुलकर एंजॉय करेंगे।
आज आपके विरोधी भी आपके मुरीद बन जाएंगे, वे भी आपकी प्रशंसा करने से स्वयं को रोक नहीं पाएंगे। इस वजह से भी आपका दिन और भी अधिक अनुकूल व सकारात्मक बना रहेगा। आपको शासन सत्ता आदि की ओर से भी पूरा सहयोग प्राप्त होगा।
कानूनी मसलों में आपका दिन आपके अनुकूल बना रहेगा और से दिन आपका काफी बढ़िया रहने वाला है। पारिवारिक जन काफी प्रसन्न व प्रफुल्लित रहेंगे जो आपके मन को आंतरिक तौर पर संतुष्टि व खुशी प्रदान करेगा।
मकर राशि
घर परिवार का वातावरण सुखद व शानदार बना रहेगा। आज आपको पारिवारिक तौर पर लाभ हासिल हो सकता है। परिवारिक आर्थिक तथ्यों व घर परिवार से जुड़े आर्थिक पहलू में आपको लाभ की प्राप्ति होगी। दिन आपका आपके अनुकूल बना रहेगा। हालांकि माता-पिता के साथ की स्थिति बिगड़ सकती है, अतः उनके स्वास्थ्य का अधिक से अधिक ख्याल रखें।
नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आप खूब उन्नति करेंगे। कारोबार व कार्यक्षेत्र आदि में आपको मनो अनुकूल बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी। आज आपके सहकर्मी व सहयोगीगण, सभी आपके सहयोग हेतु तत्पर नजर आएंगे।
आज संभवत शाम ढलते-ढलते आपका किसी से वाद-विवाद हो सकता है, कोशिश करें कि स्वयं को विवादित मसलों से दूर रखें और किसी से उलझने की बजाए किसी अन्य कार्य में अपना समय लगा ले। किसी से उलझना आपके मान-सम्मान पर भी प्रश्न खड़ा कर सकता है। अतः ऐसे पहलुओं व तथ्यों को लेकर पूर्व से ही सतर्क रहें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के सेहत की स्थिति कुछ ठीक नहीं रहेगी, आपके स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकता है। आज आपकी सुख-सुविधाओं में भी थोड़ी कमी आएगी। आज किसी से फिजूल वाद-विवाद आरंभ हो सकते हैं।
आज आपके शत्रु पक्ष भी आप पर हावी होने का प्रयत्न करेंगे जो आपके लिए कई उतार-चढ़ाव से युक्त व चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का निर्माण करेंगे। किंतु आप हर मुसीबत व संकटों से आसानी से संघर्ष पूर्वक निपटकर आगे बढ़ते चले जाएंगे। आज आपको भाग्य का भी पूरा सहयोग प्राप्त होगा।
आज आप थोड़े उदास व दुखी नजर आएंगे, आपके मन में किसी तथ्य को लेकर हताशा व निराशा बनी रहेगी। आज आपको अचानक कहीं यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है, यात्रा को लेकर आपका दिन अनुकूल ही बना रहेगा। आपके निजी जीवन सामान्य तौर पर ठीक-ठाक बने रहने के आसार हैं।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन काफी खुशियों से भरा-पूरा रहने वाला है। विशेष तौर पर वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपको कई सुखद व शुभ समाचार की प्राप्ति होगी जो आपके मन को प्रसन्नता से भर देगा। आज आपकी संतान पक्ष की समस्याओं का भी समाधान होगा, संतान से जुड़े जिस विषय वस्तु को लेकर आप लंबे अरसे से चिंतित व परेशान थे, उसको लेकर आपको कोई सुखद व बेहतरीन समाचार प्राप्त होगा जो आपके मन को खुशी से भर देगा।
आज आर्थिक मसलों को लेकर आपको थोड़ा संभल कर अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। भले ही आपके स्वजन ही क्यों ना हो, लेनदेन के मामले में समझदारी व बौद्धिकता का दर्शन अत्यावश्यक है। हालांकि कोशिश करें कि आज के दिन लेनदेन ना ही करें तो बेहतर रहेगा।
आज धार्मिक क्रियाकलापों की ओर आपका मन थोड़ा अग्रसारित होगा। आप पूजा-पाठ आदि जैसे कार्य में सम्मिलित होना पसंद करेंगे और ऐसे तथ्यों पर अपना काफी धन भी खर्च कर सकते हैं। कुल मिलाकर दिन आपका बढ़िया ही रहेगा।