आज दिनांक 5 दिसंबर 2020, दिन शनिवार सभी 12 राशि के जातकों के लिए क्या समय फल आया है, आइये जानते हैं आज के राशिफल द्वारा, जिसकी गणना चंद्र की स्थिति के आधार पर सटीक खगोलीय स्तिथियों, ग्रह नक्षत्रों के स्थान, दिन, तिथि आदि सभी को देखकर उनके अनुकूल की गई है। इसके माध्यम से हम आप तक आपके दैनिक भविष्य को पहुंचा कर, आपके उज्जवल दिनचर्या एवं सफल जीवन की कामना करते हैं। तो देर किस बात की है, आइये देखते हैं आज 5 दिसंबर 2020 का राशिफल।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम रहेगा। आपके हालात बहुत बेहतर नहीं रहेंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आपके मध्य तनावपूर्ण स्थिति बनी रह सकती है, किसी तथ्य को लेकर आपके जीवन साथी आपसे खिन्न रहेंगे। आपके मध्य एक ही विषय पर अलग-अलग राय बन जाएगी जो आपके मध्य के मतभेद का कारण हो सकता है। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा साबित होने वाला है, आपके मध्य आपसी प्रेम व सामंजस्य बना रहेगा। घर परिवार का वातावरण खुशियों से भरपूर रहने वाला है, आप अपने पारिवारिक जनों के साथ अपना दिन व्यतीत करेंगे और हंसी खुशी से आज का दिन आपका कट जाएगा। वहीं माता जी आपके प्रति खूब प्रेम प्रदर्शित करेगी, आप भी अपनी माता जी के प्रति विशेष स्नेह सम्मान की भावना रखेंगे। परिवार के सभी आपके लिए सुख-शांति प्रदान करने का प्रयास करेंगे। कारोबार में आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति हो सकती हैं, आपका कार्यों में खूब मन भी लगेगा।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन भागदौड़ से भरा रहने वाला है। आज आप स्वयं को काफी व्यस्त महसूस करेंगे। आपके ऊपर मानसिक तनाव व दबाव भी बढ़ सकता है। हालांकि बावजूद इन सभी के आप अपने कार्यों में सफलता की प्राप्ति करेंगे जिस वजह से आप अपनी सफलता की खुशियों की अनुभूति भी बहुत बेहतरीन तरीके से महसूस नहीं कर पाएंगे। घर परिवार के जनों के साथ आज आपके संबंध बेहतर बनेंगे। संभावना है कि घर परिवार के छोटे जनों के साथ आपके संबंध काफी प्रगाढ़ हो जाए और आप एक-दूसरे के साथ खुलकर अपने मन की बातें भी साझा कर पाएंगे। आपका घर में मन भी लगेगा और समय भी आपका बेहतरीन तरीके से व्यतीत हो जाएगा। आज किसी पुराने मित्र से मुलाकात व वार्तालाप करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा जिससे आप की कुछ पुरानी यादों के भी ताजे हो जाने के आसार हैं। मन खुश रहेगा। कारोबार में आपका आज का दिन सामान्यतया ठीक-ठाक रहने वाला है। प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातको के आज तनाव समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं, आपके रिश्ते सुधरेंगे। वहीं दांपत्य जीवन के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपकी खुशी बरकरार रहेगी।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। आपका मन भी काफी खुश रहेगा। आप अपना समय पारिवारिक जनों के साथ व्यतीत करेंगे और स्वयं को काफी अच्छा महसूस करेंगे। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन अच्छा होने वाला है। आपके मध्य के पुराने तनाव व समस्याओं का हल निकल आएगा। गलतफहमी दूर हो सकती है जिससे आप अपने संबंध के बेहतर स्थिति को लेकर खुश रहेंगे। कारोबार में भी आज आपको सफलता की प्राप्ति होगी, आपके द्वारा किए गए सभी प्रयास सफल होने के आसार नजर आ रहे हैं। संतान की ओर से आपको सुख शांति व समृद्धि की प्राप्ति होगी जो आपके अंदर खुशियों की भावना के साथ साथ गौरवान्वित भी आपको करेगा। आप स्वयं से काफी संतुष्ट रहेंगे। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होने के योग बन रहे हैं। विद्या, शिक्षा आदि से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन सफलता प्राप्त होने वाला है। प्रेमजीवन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आप किसी प्रकार की योजनाओं का निर्धारण कर सकते हैं।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आपका दिन काफी अनुकूल बना रहेगा। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के जीवन में खुशहाली आएगी, आपके मध्य प्रेम व आपसी समझ बढ़ेगा जो आपके रिश्ते को और भी अधिक प्रगाढ़ बनाएगा। आज आप अचल संपत्ति खरीदारी हेतु विचार कर सकते हैं। अचल संपत्ति से जुड़े मसलों पर घर परिवार में भी चर्चा करेंगे। आज अपने विरोधियों से काफी सतर्क रहने की आवश्यकता है। आपके विरोधी आपके विरुद्ध कोई नई रणनीति बना सकते हैं। ऐसे में आपको सोच समझकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत करने वालो का आज का दिन बढ़िया रहेगा। आप कारोबार में खूब मेहनत करेंगे जिसका फल भी प्राप्त होगा। आज आपको अपनी सेहत का ख्याल रखने की आवश्यकता है, स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन कमजोर हैं। कार्यों के लिए आज का दिन लाभकारी होने के आसार नजर आ रहे हैं।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...