धनु राशि
विद्यार्थियों को आज मेहनत करनी पड़ेगी, तभी आप बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति कर पाएंगे। बिना मेहनत के आज भाग्य भरोसे बैठे रहना आपके लिए चिंताजनक रहेगा। आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन ठीक नहीं रहेगा। आज आपको किसी से धन उधार लेना पड़ सकता है। आप अपने किसी स्वजन आदि से आर्थिक मदद लेंगे जिससे आपके कार्य बन जाएंगे।
आज आपको कई चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ सकता है। कारोबार को लेकर आपका दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव से युक्त रहेगा। हालांकि आज आपको आपके परिवार की अचल संपत्ति आदि की ओर से लाभ प्राप्त हो सकता है।
आज आप कुछ नया और बेहतर करने का प्रयत्न करेंगे। आप अपने दैनिक दिनचर्या में कुछ परिवर्तन कर कुछ अलग व बेहतरीन करेंगे। नौकरी-पेशा जातकों के लिए दिन सामान्य रहेगा।
मकर राशि
आपकी आमदनी के कुछ नये मार्ग प्रशस्त हो सकते हैं जो आपके आर्थिक पहलुओं को सुदृढ़ बनाने का कार्य करेगा। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन ठीक नहीं रहेगा, आपके समक्ष अनेक-अनेक प्रकार के चुनौतीपूर्ण स्थिति आएँगी जिससे आपका मन भी परेशान रहेगा। आज आपके ऊपर कुछ अन्य अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी आ सकती हैं जिनको लेकर समस्याएं व कार्यभार बढ़ सकता है।
विद्यार्थियों को आज अपने लक्ष्य पर पूर्णरूपेण केंद्रित रहने की अति आवश्यकता है ताकि आप जीवन में सफलता की प्राप्ति कर पाए। आज के दिन निवेश करना आपके लिए लाभकारी रहने वाला है। आज के दिन किया गया निवेश को भविष्य में बेहतरीन परिणाम परिलक्षित कराएगा।
आज साझेदारी वाले कारोबार में आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी। आज आपके समक्ष कई बेहतरीन अवसर रहेंगे। संतान से जुड़े मसलों को लेकर आज आपको कोई बड़ा महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है। आज आप अपने जीवन में कुछ विशेष परिवर्तन लाने का प्रयास करेंगे।
कुंभ राशि
आज आप सभी कार्यों को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करने की होड़ में लगे रहेंगे जिस वजह से आपसे अनजाने में कुछ गलतियां हो जाएंगी। यह आपको काफी महंगा पड़ सकता है। आपको इसकी वजह से कोई बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। अतः जल्दबाजी के साथ ध्यान रखना अत्यावश्यक है।
आज आपके एवं आपके पिता के संबंध थोड़े बिगड़ सकते हैं। किसी तथ्य को लेकर वातावरण थोड़ा सा उखड़ा-उखड़ा रहेगा। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों का दिन बढ़िया है।
कारोबार आदि में आज आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी। आप कार्यक्षेत्र की ओर से संतुष्ट नजर आएंगे। आज आपकी आर्थिक दशा के सुदृढ़ होने के आसार नजर आ रहे हैं जिससे आपके अंतःकरण में प्रसन्नता का भाव बना रहेगा।
आज आप अपने खानपान को लेकर कोई लापरवाही ना बरतें अन्यथा यह आपकी सेहत की स्थिति को बुरी तरह प्रभावित कर सकती है। अतः अपने स्वास्थ्य का अधिक से अधिक ध्यान रखें।
मीन राशि
कारोबार दृष्टि से आज आर्थिक लाभ में वृद्धि हेतु आप कुछ नई-नई योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे जो आपके लिए भविष्य में लाभकारी होगा, इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने के भी आसार नजर आ रहे हैं।
आज के दिन निवेश करना आपके लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है। शेयर बाजार में किया गया निवेश आपके लिए जल्द ही बेहतरीन परिणाम परिलक्षित करवा सकता है।
आज अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, खान-पान में शुद्धता लाए। बाहर के खान-पान से परहेज करें तो बेहतर रहेगा। आज घर परिवार का वातावरण कुछ ठीक नहीं रहेगा। पारिवारिक जनों के मध्य किसी तथ्य को लेकर परेशानी व चिंताजनक स्थिति बनी रहेगी। ऐसी स्थिति में आपको धैर्य धरकर अपने व्यवहार में शालीनता और सौम्यता बनाए रखने की आवश्यकता है। आप अपनी ओर से पारिवारिक वातावरण को बेहतर बनाने का प्रयत्न करें, ना कि अपने बर्ताव से उसे और भी अधिक प्रभावित करें।
आज आपको आपके भाई बहनों का भी पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। संभवत उनकी ओर से कोई सुखद समाचार भी प्राप्त हो जाए।