धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से युक्त रहने वाला है। आज खर्च में काफी बढ़ोतरी होगी जो आपके लिए काफी चिंता का विषय बना रहेगा। इसका एक कारण आपकी आमदनी में कमी का होना भी हो सकता है। आपकी आमदनी में आ रही कमी और आपके खर्च में हो रही लगातार बढ़ोतरी आपके आर्थिक हालात को बुरी तरह असंतुलित व अव्यवस्थित कर सकती हैं। इस वजह से आपका मन काफी चिंतित व तनावग्रस्त रहेगा। कोशिश करें कि अपने खर्च पर किसी भी तरह से नियंत्रण स्थापित कर लिया जाए। ऐसी संभावना है कि आपके आर्थिक हालात पुनः व्यवस्थित हो जाएंगे। वहीं शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के जीवन में प्रेम एवं खुशहाली बरकरार रहेगी, आपके मध्य के पुराने वाद-विवाद आदि के समाप्त हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं। आपके मन में एक-दूसरे के प्रति आकर्षण व प्रेम की भावनाएं भी बढ़ने के आसार है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। कारोबार में आप अपनी मेहनत के बलबूते पर परिस्थितियों को अनुकूल व बेहतर बनाएंगे।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आपका पूरा-पूरा ध्यान अपने कार्यक्षेत्र की ओर आकर्षित रहेगा जिस वजह से आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी। आज आपके उच्च अधिकारी भी आपके कार्य की खूब सराहना करेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों को भी आज बेहतरीन तरीके से निभा पाने में सफल होंगे। घर परिवार को आप समय देने के साथ-साथ अपने पारिवारिक आवश्यक कार्यों को पूर्ण भी कर लेंगे जिसे पारिवारिक सभी जन आपसे खुश नजर आएंगे और आपके प्रति स्नेह एवं प्रेम की भावनाएं प्रदर्शित करेंगे, साथ ही आपके पारिवारिक मान सम्मान में भी वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। प्रेम जीवन बिता रहे जातकों के लिए आज का दिन सुखद एवं रहने वाला है। आज आपके मध्य प्यार की लहरें विकसित होंगी, आपको एक दूसरे को समझने और करीब आने का अवसर प्राप्त होगा। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का गृहस्थ जीवन भी सुखद एवं शांतिपूर्ण बना रहेगा। आपके स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी आज का दिन अच्छा रहने वाला है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य तौर पर बढ़िया रहेगा। आज आपको भाग्य पर अत्यधिक भरोसा कर हाथ पर हाथ धरे रहने से बचने का प्रयत्न करना चाहिए। भाग्य भरोसे बैठे रहने से आपके कई कार्य अटक सकते हैं जो आपके लिए आगे चलकर समस्या उत्पन्न करेंगे। अतः अपनी मेहनत में प्रगाढ़ता लाएं और अपने कार्य को मेहनत से करते चले जाएं। भाग्य भरोसे ही ना बैठे रहे। आपकी आमदनी में आज सामान्य तौर पर बढ़ोतरी होती हुई नजर आ रही है, हालांकि दूसरी तरफ आपके खर्च में भी बढ़ोतरी होगी जिस वजह से आर्थिक हालात अभी भी असंतुलित ही बने रहेंगे। सेहत की दृष्टि से दिन ठीक नहीं है। आज अपने व्यवहारिकता में अधिक से अधिक सकारात्मकता व प्रेम बनाए रखने का प्रयत्न करें। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन बिगड़ सकता है, आपके मध्य तनावपूर्ण वातावरण उत्पन्न हो सकती हैं। आपके जीवनसाथी अथवा आप स्वयं ही अत्यधिक क्रोध व आवेश में आकर उल्टी-सीधी हरकतें कर बैठेंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन सुखद व खुशहाली से भरा-पूरा रहने वाला है।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आप स्वयं को मानसिक रूप से काफी चिंता ग्रस्त महसूस करेंगे। आपकी मानसिक तनाव की बढ़ोतरी की वजह से आपका मन काफी दुखी रहेगा और इन सभी का प्रभाव आपके शारीरिक स्वास्थ्य पर भी आसानी से परिलक्षित होने लगेगा। आप स्वयं को कमजोर और अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं। अतः अपनी सेहत को लेकर काफी सजग एवं सावधान रहें। आज अचल संपत्ति आदि से जुड़े जो भी आपके कार्य होंगे, वे आसानी से बन सकते हैं। आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं आज के दिन निवेश करना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है, इस निवेश का आपको भविष्य में कोई बेहतरीन परिणाम प्राप्त हो सकता है। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपके रिश्ते में प्रेम व खुशहाली बरकरार रहेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन वैसे तो बढ़िया रहेगा, किंतु आज आप अपने प्रियजन से मूल रूप से अपनी वास्तविकता बताने का साहसिक निर्णय भी ले सकते हैं जो चुनौतीपूर्ण हो सकता है।