धनु राशि
आज धनु राशि वालों की सेहत की स्थिति बिगड़ सकती हैं, इसलिए अपने स्वास्थ्य का अधिक ख्याल रखें। हालांकि अधिक मानसिक तनाव ना लें, आपके ऊपर मानसिक तनाव काफी हावी रहेगा। आज आपके शारीरिक स्वास्थ्य के बिगड़ने के पीछे आपकी मानसिक तनाव का बड़ा हाथ रहेगा, अतः अपने मानसिक तनाव को दूर करने का प्रयत्न करें। स्वयं को शांत चित्त रखें और खुशहाल बनाए रखने का प्रयत्न करें। आज आपके भाग्य के सितारे बुलंद है जिस वजह से आपके अटके हुए कार्य भी बन जाएंगे। आपको धन लाभ भी हो सकता है। आज के दिन यात्रा काफी लाभकारी साबित होगा, यह यात्रा आपको मनचाही खुशियां भी प्रदान करेगी। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का भी आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आप अपने प्रियजन के अति प्रिय बने रहेंगे, वे आपकी खूब तारीफ करेंगे और आपके प्रति अपना प्रेम भाव प्रदर्शित करेंगे। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन थोड़ा उतार चढ़ाव से युक्त रहने वाला है, आज आपके जीवनसाथी किसी तथ्य को लेकर नाराज हो सकते हैं, आप उन्हें मनाने हेतु प्रयत्नशील भी रहेंगे।
मकर राशि
आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे है जिससे आपका मन खुश रहेगा। कारोबार में आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी, आप खूब मुनाफा कमाएंगे। घर परिवार का वातावरण भी काफी खुशहाल रहने वाला है, हंसी-ठिठोली के साथ दिन व्यतीत होगा। घर परिवार में किसी नए जनों के भी आगमन का आसार है। आज आपके घर में किसी सगे-संबंधी अथवा मित्र आदि के आने की वजह से भी रौनक बनी रहेगी। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपके रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा और आपसी समझ में वृद्धि होगी। आज आपको अपने घर में मनपसंद भिन्न भिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के सेवन का अवसर प्राप्त होगा जिससे आपका मन खुशी से और भी अधिक गदगद हो उठेगा। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन भी बढ़िया रहने वाला है। आज आपको अपने खर्च पर थोड़ा नियंत्रण स्थापित करने की आवश्यकता है अन्यथा आपके आर्थिक हालात बिगड़ सकते हैं।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी लाभकारी रहने वाला है। नौकरी पेशा जातक अपने कार्यों को लेकर काफी गंभीर व क्रियाशील रहेंगे। आज आपके उच्च अधिकारी आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे। इसके अतिरिक्त आपके सहकर्मी भी आपके कार्य को लेकर अचंभित रहेंगे, आपके कार्यों के प्रति सकारात्मक व सम्मानजनक दृष्टि रखेंगे और आपसे नई-नई तथ्यों को सीखने व समझने हेतु प्रयासरत दिखेंगे। आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन काफी लाभकारी रहने वाला है, आप के आर्थिक हालात के बेहतर होने के आसार हैं। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है, आज आपके एवं आपके जीवनसाथी के मध्य प्रेम बढ़ेगा। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहे, आप के मध्य तनाव उत्पन्न हो सकता है जिससे आपके रिश्ते बुरी तरह प्रभावित हो जाएंगे। हालात को बेहतर करने हेतु जुबानी जंग से बेहतर है कि आप तथ्य और प्रमाणों को एकत्रित कर ले। आज के दिन यात्रा करना आपके लिए शुभकारी रहेगा किंतु इस यात्रा के पश्चात आपके मानसिक तनाव में भी बढ़ोतरी हो सकती है।
मीन राशि
आपका आज का दिन काफी व्यस्तता पूर्ण रहेगा। आप घर परिवार के साज-सज्जा से जुड़े कार्यों में काफी व्यस्त रहेंगे। घर को सुंदर व मनमोहन बनाने हेतु कई तरह के नई नई रचनात्मक कार्यों को अंजाम देंगे। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है। आज आपको अपने प्रियजन की ओर से कोई सुंदर उपहार आदि प्राप्त हो सकता है, आज आप अपने प्रियजन का सभी कार्यों में खूब सहयोग करेंगे जिससे आपके प्रियजन आपसे काफी प्रफुल्लित रहेंगे। वहीं दांम्पय जीवन व्यतीत कर रहे लोगों का दिन भी खुशहाल बीतने वाला है, आज आप पारिवारिक तथ्यों को लेकर काफी सक्रिय रहेंगे, साथ ही पारिवारिक माहौल को बेहतर भी करेंगे। आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होने के आसार है, आपको आपकी आमदनी हेतु कोई नया मार्ग भी प्राप्त हो सकता है। नौकरी पेशा जातकों का दिन भी लाभकारी रहेगा।