8 जनवरी 2021 राशिफल, इन राशियों पर बनी रहेगी माँ लक्ष्मी की अनुकम्पा

Horoscope Today 8 January 2021 Dainik Rashifal Astrology Prediction in Hindi

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए दिन काफी बेहतर रहने वाला है। आज आप अपनी नई योजनाओं का क्रियान्वयन कर सकते हैं। आप कुछ नये कार्यों के आरंभ हेतु मन बना सकते हैं। आपको मित्रों की ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी। आर्थिक लाभ होने के पूरे-पूरे आसार नजर आ रहे हैं। कोशिश करें कि आर्थिक मसलों में लेनदेन से परहेजी बरते। आज के दिन किसी को भी धन उधार में देना आपको महंगा पड़ सकता है और साथ ही विवादित मसलों से स्वयं को अधिक से अधिक दूर रखें अन्यथा तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो सकती है। घर परिवार के जनों के साथ छोटे-मोटे वाद-विवाद आदि होने के आसार नजर आ रहे हैं। ऐसे स्थान पर आप कोशिश करें कि अपने क्रोध एवं आवेश पर नियंत्रण रखा जाए। युवा जातकों को आज खूब मेहनत करनी पड़ेगी। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन खुशियों से भरा-पूरा रहने वाला है। सेहत के दृष्टिकोण से भी दिन अच्छा रहेगा। घर के बड़े बुजुर्गों की ओर से आपको विशेष लाभ आदि की प्राप्ति हो सकती है। आज के दिन वाहन चलाने से बचने का प्रयत्न करें। यदि वाहन चलाना आवश्यक हो तो पूरी सावधानी बरतें। यातायात के सभी नियमों का पालन करें।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों को आज काफी सतर्क रहकर सावधानी से अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। कोशिश करें कि आज अपनी बातों को दूसरे के समक्ष यूं ही जाहिर ना कर दिया जाए। अनजान लोगों के समक्ष अपने निजी जीवन व अपने निजी तथ्यों के संबंध में बातें ना रखें। अपनी बातों की गोपनीयता को बनाए रखें। आज का दिन आपका काफी व्यस्तता पूर्ण हो सकता है, आपके ऊपर कार्यक्षेत्र की जिम्मेदारियों के साथ-साथ पारिवारिक जिम्मेदारियों के भी बढ़ जाने के आसार नजर आ रहे हैं। आप अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों को बेहतरीन तरीके से पूर्ण करेंगे, साथ ही अपने कार्य क्षेत्र आदि के कार्यों को भी ठीक से संभालने का प्रयत्न करेंगे। हालांकि आज आप अपने विरोधियों से सतर्क रहें, वे आपको नुकसान पहुंचाने हेतु अपनी गतिविधियां तीव्र कर सकते हैं। आज आपके व्यवहार में सकारात्मकता व शालीनता बनी रहेगी जिससे लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे। आपकी सुख समृद्धि में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। विद्यार्थियों की जीवन की चुनौतियों का समापन हो सकता है। आज आपके पुराने फंसे हुए पैसे आपको वापस प्राप्त हो सकता है।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज अपने दैनिक दिनचर्या में कुछ परिवर्तन लाने का प्रयत्न करेंगे। स्वास्थ्य को लेकर आपका आज का दिन अच्छा रहेगा, सेहत में सुधार आएगा। घर के बड़े बुजुर्गों की ओर से आपको कोई सुझाव मिल सकता है जो आपके लिए लाभकारी साबित होगा। आप अपने सभी कार्यों व जिम्मेदारियों को समय रहते पूर्ण कर लेंगे जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप अपने सभी तनाव आदि से स्वयं को मुक्त महसूस करेंगे। वहीं दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने फिरने आदि हेतु योजनाएं बना सकते हैं। आज आपका दिन सुखद बीतने वाला है। आप धार्मिक क्रियाकलाप में अपना काफी समय देंगे, पूजा-पाठ आदि जैसे कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। संतान की ओर से आपको कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा। कारोबार की स्थिति सामान्य तौर पर ठीक-ठाक बनी रहेगी। फिजूलखर्ची पर थोड़ा नियंत्रण बनाए रखें।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से युक्त रहने वाला है। आज आपके किसी से वाद-विवाद व  मनमुटाव आदि होने के आसार नजर आ रहे हैं। अपने विरोधियों से अधिक सावधान रहने का प्रयत्न करें, आपके विरोधी आपके लिए नई नई मुसीबतें उत्पन्न कर सकते हैं। आप स्वयं को आर्थिक तौर पर उन्नत करने हेतु आध्यात्मिकता का सहारा लेंगे। कहीं छोटी मोटी यात्रा पर भी जा सकते हैं। कारोबार को लेकर आपका दिन अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है जिससे आप घबराएं नहीं, बल्कि डटकर सामना करें ताकि परिस्थितियां बेहतर हो जाएँ। विद्यार्थियों के जीवन में आ रही बाधाओं का तनाव आदि का भी हल निकल आएगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन शुभ एवं खुशियों से भरा रहेगा। आज आपको अपने स्वजनों व रिश्तेदार आदि से मुलाकात करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। पारिवारिक सदस्यों के व्यवहार बर्ताव से आपका मन थोड़ा उखड़ा उखड़ा सा रहेगा। घर के बड़े बुजुर्गों के सेहत को लेकर भी दिन ठीक नहीं है, अतः उनका अधिक से अधिक ख्याल रखें।

आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...