धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए कारोबारी स्तर पर समय उलझनों और विवादों से भरा रहेगा, ऐसे स्थान पर कोशिश करें कि आप अपनी ओर से सौम्यतापूर्ण बर्ताव रखे और अपनी वाणी में मिठास बनाये रखें। अपनी ओर से जो भी कुछ बोलने वाले हो, उसके बारे में एक बार पहले सोच-विचार लें, तत्पश्चात ही बोले अन्यथा आपकी वाणी स्तिथि और भी बिगाड़ सकती है।
आज आपको कुछ नए बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे, ऐसे स्थान पर आपको थोड़ा अधिक संयम और समझदारी के साथ-साथ बौद्धिकता से कार्य लेने की आवश्यकता है, तभी आप इन अवसरों का लाभ उठा पाएंगे।
आर्थिक स्थिति आज सामान्य बनी रहेगी। पारिवारिक व्यवसाय आदि में आज थोड़ा नुकसान भी हो सकता है। ऐसे स्थान पर आपको थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। आज के दिन निवेश करना ठीक नहीं है, यह आपके लिए नुकसानदायक स्थिति उत्पन्न कर सकता है। अतः निवेश व अन्य आर्थिक लेन-देन से बचने का प्रयास करें। आज आप सामाजिक क्रियाकलापों में बढ़-चढ़कर अपनी ओर से भागीदारी निभाएंगे।
मकर राशि
मकर राशि के जातक यदि आज कोई भी ठोस कदम उठाने जा रहे हैं, तो ऐसे वक्त अपने मन को एकाग्र रखें और हर पहलुओं के बारे में पहले अन्य जनों से परामर्श अवश्य कर लें, तत्पश्चात ही निर्णय ले। अचानक बिना सोचे-विचारे कोई कदम उठाना आगे चल कर आपके हालात को प्रभावित कर सकता है। बल्कि संभावना है कि आपको तत्काल भी इसका नुकसान झेलना पड़ जाए।
आज आप अपने पर काबू बनाए रखने का प्रयास करें अन्यथा यह आपके लिए मुसीबत बन सकता है। वहीं आज आप दूसरों की मदद हेतु तत्पर रहेंगे, हालांकि इसमें आपका कुछ निजी स्वार्थ भी हो सकता है। किंतु बावजूद इसके सामाजिक जन आपके इस कार्य को काफी सराहनीय कदम के रूप में लेंगे और आपकी प्रशंसा करेंगे। वे आपके प्रति सम्मानजनक दृष्टिकोण दर्शाएंगे।
आज आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है, वे आपको हानि पहुंचाने हेतु हरसंभव प्रयास करेंगे जिसके लिए वे अपनी ओर से कुछ रणनीतियां भी बना सकते हैं। ऐसे स्थान पर चौकन्ना रहकर बौद्धिकता से कार्य लेकर ही अपने आपको नुकसान से बचाया जा सकता है।
कुंभ राशि
कारोबार में आज आपको विभिन्न तरह की विपत्तियों से जूझना पड़ेगा जिस वजह से आपका मन परेशान और विचलित हो जाएगा। आज आपकी सेहत की स्थिति भी ठीक नहीं रहेगी, स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, साथ ही आपके मन में भी तनाव व परेशानियों का सैलाब रहेगा जिस वजह से आप किसी भी कार्य को बेहतरीन तरीके से पूर्ण नहीं कर पाएंगे।
हालाँकि आज आपको आपके जीवनसाथी की ओर से सहयोग की प्राप्ति हो सकती है, वे आपको आपके कारोबार के हालात की बेहतरी हेतु कोई विशेष सलाह प्रदान कर सकते हैं जो आपके लिए लाभदायक भी साबित होगा।
आज आपको अपने माता पिता की ओर से आर्थिक सहयोग की प्राप्ति हो सकती है जिससे आप अपनी परिस्थितियों को संभालने में अपने खुद को सक्षम महसूस करेंगे। आज आपको लंबे अरसे के बाद अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा जिनसे बातों-बातों में आप अपनी कुछ समस्याएं भी उनसे साझा कर सकते हैं। हालाँकि आपको आपके मित्र की ओर से कुछ खास सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा और ना ही ऐसी कोई उम्मीद दिखेगी।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक मसलों को लेकर लाभकारी रहेगा। हालांकि आज यदि आप किसी पुराने अटके कार्यों को लेकर सक्रिय है तो संभावना है कि ऐसे कार्यों में आज आपको सफलता की प्राप्ति ना हो। अतः कोशिश करें कि ऐसे कार्यों पर अपना अधिक समय व्यर्थ ना करें। समय के महत्व को समझें और अवसरों का लाभ उठाएं।
वर्तमान समय में जो भी कारोबार की स्थितियां होंगी, उसको लेकर आपके द्वारा किए गए क्रियाकलापों का आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। आज आपके लाभ के कुछ नए मार्ग भी प्रशस्त होंगे जिस वजह से आप अपने आपको आर्थिक तौर पर प्रबल महसूस करेंगे। आर्थिक स्थिति के सुदृढ़ होने से आपके मन में धन संचय की बातें भी आएँगी और आप इसके लिए प्रक्रिया सक्रिय भी हो सकते हैं।
दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन ठीक नहीं रहेगा। आज आपके एवं आपके जीवनसाथी के मध्य किसी बात को लेकर विवादस्पद स्तिथि उत्पन्न हो सकती है जिससे आपके रिश्ते भी प्रभावित होंगे।
आज आपके घर परिवार का वातावरण सामान्य तौर पर ठीक-ठाक बना रहेगा। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल बना रहेगा।