धनु राशि
धनु राशि के जातकों को आज व्यापारिक तौर पर विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। आज किसी अन्य पर अधिक भरोसा करने से बचें, विशेषकर अनजान लोगों पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें अन्यथा आप अपने लिए हानिकारक दशा उत्पन्न कर लेंगे।
आज आप किसी बात को लेकर स्वयं को दुविधाजनक स्थिति में महसूस करेंगे। आप अपने विरोधियों से भी आज संभल कर रहे, वे आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।
वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन उमदा रहेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी दिन काफी बढ़िया रहने वाला है।
आज आपको अपने परिवारवालों के साथ कहीं नजदीकी स्थान पर घूमने-फिरने जाने का बढ़िया अवसर प्राप्त हो सकता है, अथवा आप किसी यात्रा को लेकर अपने स्वजनों या फिर मित्रों के साथ मिलकर कोई बेहतरीन योजना बना सकते हैं। संतान से जुड़े तथ्यों को लेकर भी आज के दिन अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए दिन मध्यम परिणाम दर्शाने वाला है। हालांकि दिन आपका मिले जुले परिणाम दर्शाते हुए भी आपके प्रति लाभकारी बना रहेगा।
वैवाहिक जीवन में आज का दिन काफी बढ़िया रहेगा, आपके जीवन में खुशहाली और रिश्ते में प्रेम बरकरार रहेगा। आज आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई सुंदर उपहार भी ला सकते हैं जिससे आपके जीवनसाथी के मन में एवं चेहरे पर एक अलग ही खुशी नजर आएगी।
प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए भी दिन मंगलमय रहने वाला है, आप दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश और संतुष्ट नजर आएंगे। आप दिन का खुलकर आनंद उठाएंगे।
कारोबारी के प्रति आज आपको थोड़ा अधिक ध्यान देने की जरूरत है। कुछ नए विरोधी पनप रहे हैं जिनसे आपको सावधान रहने की जरूरत है। अतः अपने कारोबार की गतिविधियों एवं सभी सहकर्मियों अपनी दृष्टि बनाए रखें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन ठीक-ठाक गुजरने वाला है। हालांकि सेहत की स्थिति को समय ठीक नहीं है, आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। कोशिश करें कि स्वास्थ्य से जुड़े मसलों को आज बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें अन्यथा यह कोई बड़ा स्वरूप ले सकता है।
कार्यक्षेत्र से जुड़े मसलों को लेकर दिन आपके लिए अनुकूलित रहने वाला है, आपको बेहतरीन फल की प्राप्ति होगी। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी दिन काफी शानदार रहेगा, आज आप अपने प्रेम को खुलकर जाहिर करेंगे जिससे आपके प्रियजन के मन में खुशी का भाव रहेगा। आप अपने रिश्ते को लेकर विवाह से जुड़े वार्तालाप अपनी पारिवारिक जनों से भी कर सकते हैं और संभवत अपनी ओर से रजामंदी जता दे।
शादीशुदा जातकों के लिए दिन उलझनों से पूर्ण हो सकता है। आपके और आपके जीवनसाथी के मध्य किसी बात को लेकर गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है। जिसकी मूल वजह पारिवारिक हस्तक्षेप बन सकता है। ऐसे में कोशिश करें कि आप अपनी ओर से बातों और तथ्यों को स्पष्ट रखें ताकि विवादों की कोई वजह ही उत्पन्न ना हो।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। आज आपकी सेहत की स्थिति में सुधार आने की किरण नजर आ रही है। आज आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, आप स्वयं को जोश और उत्साह से पूर्ण भी महसूस करेंगे जिससे आपका मन भी तरोताजा होगा।
प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी दिन बढ़िया रहने वाला है। आज घर के छोटे जनों के साथ आपको समय व्यतीत करना काफी बढ़िया लगेगा। घर के छोटे जन भी आपके प्रति काफी सम्मानजनक एवं प्रेम भरे भाव दर्शाएगे। विवाहित जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक बना रहने वाला है।
कारोबार अथवा कार्यक्षेत्र में आज आपकी कार्यकुशलता और कार्यशैली के सभी कायल हो जाएंगे, सभी आपकी खूब सराहना करेंगे। आज आपको यात्राओं पर भी जाना पड़ सकता है जो आपके लिए उन्नति प्रदायक रहेगी, हालांकि इस दौरान खुद का अधिक से अधिक ख्याल रखें।