धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक विषय वस्तु को लेकर थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। हालांकि आज आपके अटके हुए पैसे प्राप्त हो सकते हैं, किंतु इसके लिए आपको काफी पापड़ भी बेलने पड़ेंगे। अत्यधिक मेहनत व समस्याओं के बाद ही आपके फंसे हुए धन वापस प्राप्त हो सकते हैं।
नए कारोबार के आरम्भ हेतु आप का दिन बढ़िया रहने वाला है। किंतु आज के दिन आपको धैर्य भरने की जरूरत है, साथ ही अपने ऊपर भरोसा करने की। आप अपने आत्मविश्वास के बलबूते पर हर प्रकार की समस्याओं से जूझते हुए सफलता के शीर्ष तक पहुंच सकते हैं।
आज आप अपने घर परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु नए सामान की खरीदारी कर सकते हैं। कुछ नई तकनीक अपनी पारिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु अपना सकते हैं।
प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा, आज आपके खर्च में भी बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। आज का दिन विशेष तौर पर विक्रेताओं अथवा क्रय-विक्रय करने वाले जातकों के लिए शानदार रहेगा, आज आपको खूब लाभ की प्राप्ति होगी।
आज आपके नवीन मित्र बनेंगे, आपकी जान पहचान समाज में बढ़ेगी जिससे आज आप काफी खुश भी नजर आएंगे। हालांकि संभावना है कि किसी प्रकार के मसलें में पड़ जाने की वजह से आपका मूड बिगड़ भी सकता है, साथ ही इससे आपके लिए प्रतिकूल परिस्थिति उत्पन्न हो सकती है। अतः आज के दिन कोशिश रखें कि आप स्वयं को प्रतिकूल वातावरण में ना पड़ने दे और विवादों से दूर रहे।
आज के दिन आप किसी प्रकार के धार्मिक स्थल के सफर हेतु भी जा सकते हैं। माताजी की सेहत की स्थिति थोड़ी बिगड़ सकती है, अतः उनके स्वास्थ्य एवं खान-पान को लेकर सावधानी बरतें।
वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन पहले से बेहतर रहने वाला है। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव से युक्त हो सकता है।
कुंभ राशि
आज आपका धर्म-कर्म की ओर काफी अधिक रुझान बढ़ेगा। आज आप कहीं धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं, यात्रा आदि को लेकर आपका काफी शानदार सा रहने वाला है। इससे आपका मन भी काफी खुश रहेगा।
आज आप अपने समय का बेहतरीन तरीके से उपयोग करेंगें। आपके भाग्य के सितारे आज काफी बुलंद नजर आ रहे हैं जिस वजह से आप अपने सभी महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने में कामयाब रहेंगे जिस वजह से आपका मन काफी हर्षित रहेगा।
कार्यस्थल पर आज आपके उच्च अधिकारी आपके प्रति सहयोगी बने रहेंगे, वे आपको लाभ उठाने का पूरा-पूरा मौका देंगे। वे आज आपकी पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि के संबंध में विचार कर सकते हैं।
आर्थिक विषय वस्तु को लेकर आज के दिन परहेजी बरतने की जरूरत है। आज के दिन किसी को धन उधार में न दें, यह आपके लिए समस्या उत्पन्न कर सकता है।
आज आपको अपने कारोबार व अपने जीवन से जुड़े कुछ विषय वस्तु को लेकर पिताजी के मशवरे की आवश्यकता पड़ेगी। उनके द्वारा दी गई सलाह आपके लिए काफी लाभकारी साबित होगी।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों की उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे, आपके लिए आज का दिन काफी शानदार रहेगा। आज आपका धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा। आप पूजा-पाठ जैसे कार्यों में समय व्यतीत करना पसंद करेंगे जिससे आपके मन में भी सकारात्मकता का भाव प्रज्जवलित होगा।
आज स्वयं को अपने शत्रुओं से बचाकर रखने की चेष्टा करें, अपने शत्रुओं के प्रति उदार ना होवे। शत्रुओं के प्रति उदार होने से आप अपने लिए ही समस्या उत्पन्न करेंगे।
वहीं घरेलु वातावरण वैसे तो बढ़िया रहेगा, किंतु संभावना है कि परिवार के कुछ जनों के मध्य आपसी मतभेद जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाएगी जिससे घर परिवार की खुशहाली प्रभावित हो सकती है। आज के घर में बड़े-बुजुर्गों की ओर से सभी के लिए कुछ सुझाव दिए जा सकते हैं। संभावना है कि आपके घर के बड़े बुजुर्ग कुछ खास जनों को अंकित कर अपने विचार प्रकट करें। आज आप अपनी उन्नति हेतु कुछ नए-नए मार्ग प्रशस्त कर लेंगे।