आज दिनांक 10 मई 2021, दिन सोमवार सभी 12 राशि के जातकों के लिए क्या समय फल आया है, आइये जानते हैं आज के राशिफल द्वारा जिसकी गणना चंद्र की स्थिति के आधार पर सटीक खगोलीय स्तिथियों, ग्रह नक्षत्रों के स्थान, दिन, तिथि आदि सभी को देखकर उनके अनुकूल की गई है। इसके माध्यम से हम आप तक आपके दैनिक भविष्य को पहुंचा कर, आपके उज्जवल दिनचर्या एवं सफल जीवन की कामना करते हैं। तो देर किस बात की है, आइये देखते हैं आज का राशिफल 10 मई 2021।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों को आज किस्मत का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा जैसी बदौलत आपके महत्वपूर्ण कार्य सरलता से बनते चले जाएंगे। इससे आपका मन भी बेहद खुश रहेगा।
आर्थिक मसलों को लेकर भी आपका आज का दिन बढ़िया ही गुजरने वाला है, आपकी आर्थिक स्थिति के प्रबल होने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं आज आपको आपके मित्रों व सगे संबंधियों की ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी।
कार्यक्षेत्र में दिन अच्छा रहेगा। हालाँकि आज आपके ऊपर कुछ नई जिम्मेदारी आ सकती हैं जिन्हे लेकर आप काफी अधिक सक्रिय नजर आएंगे। इससे आपका दिन थोड़ा अधिक व्यस्तता पूर्ण हो जाएगा।
आज आपको आपके माताजी की ओर से कुछ खास लाभ प्राप्त हो सकता है, उनकी ओर से आपको कोई उपहार भी प्राप्त हो सकता है। आप भी अपने माताजी के प्रति प्रेम व स्नेह का भाव दर्शाएंगे। आज संतान से जुड़े मसलों को लेकर दिन बेहतर रहेगा, संतान से जुड़े आपके जो भी कार्य होंगे, वे अतिशीघ्र संपन्न हो जाएंगे।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए दिन मिश्रित परिणाम दर्शाने वाला है। वहीं ससुराल पक्ष की ओर से आपके लिए आज कुछ बेहतरीन उपहार आ सकता है। ससुराल पक्ष की ओर से आज संबंध बेहतर होंगे, आपको उनकी ओर से खास आवभगत प्राप्त होगी जिससे आपका मन काफी प्रफुल्लित होगा और आपके मन में ससुराल पक्ष के जनों के प्रति प्रेम व सम्मान की भावना जागृत होगी।
विद्यार्थियों के लिए दिन शानदार रहेगा। यदि आप किसी प्रकार की प्रतियोगिता में सम्मिलित हो रहे हैं, तो इसमें आपको कामयाबी की प्राप्ति होगी।
कारोबार अथवा कार्यक्षेत्र से जुड़े मसलों को लेकर आपका आज का दिन अच्छा रहेगा, आपका मन काफी खुश रहेगा। आज आप स्वयं को जोश, उत्साह व ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। नौकरी-पेशा जातकों के लिए दिन मंगलकारी रहेगा, आज आपके महत्वपूर्ण कार्यों के पूर्ण हो जाने के आसार हैं। आज आपकी पदोन्नति के बारे में भी आपके उच्च अधिकारी विचार कर सकते हैं, वे आपसे आज खुश नजर आएंगे।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन बढ़िया रहने वाला है। आप जिस भी कार्य हेतु प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता की प्राप्ति होगी। आज कोशिश करें कि आप दूसरों की भावनाओं को समझें और उसे महत्व दे।
आज का दिन आपके लिए उन्नति प्रदान करेगा, आपको उन्नति की कई बेहतरीन अवसर भी प्राप्त होंगे जिससे आपका मन काफी प्रफुल्लित रहेगा। कारोबार व कार्य क्षेत्र में आपका आज का दिन अच्छा रहेगा। वहीं नौकरी-पेशा जातकों को आज सोच-समझकर अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। आज आपके सहकर्मियों में से कोई आपके विरुद्ध रणनीतियां बना रहा है, वे आपको फंसाने का प्रयास कर सकते हैं, आपके मान-सम्मान को आपके उच्चाधिकारियों व अन्य जनों के समक्ष नीचा दिखा सकते हैं। अतः आपको अपनी ओर से काफी चौकन्ना रहने की आवश्यकता है।
विद्यार्थियों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा, आप बेहतर परिणाम की प्राप्ति करेंगे। आप जिस भी लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, उस लक्ष्य की प्राप्ति में सफलता की प्राप्ति होती चली जाएगी। आज आपके घर परिवार के आपके भविष्य से जुड़े मसलों को लेकर सक्रिय नजर आएंगे।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातक आज अपने भविष्य से जुड़े विषय वस्तु के संबंध में विचार करेंगे और ऐसे मसलों के बारे में सोचते हुए आप अपनी ओर से कोई कदम भी आगे बढ़ा सकते हैं। आप कुछ नई योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे।
कारोबार व कार्य क्षेत्र से जुड़े मसलों को लेकर दिन सामान्य तौर पर बढ़िया रहेगा, आज आपके समक्ष लाभ के कई बेहतरीन अवसर भी आएंगे। इन अवसरों की परख करें और उनका लाभ उठाएं।
आज अपने स्वास्थ्य का अधिक से अधिक ख्याल रखें, सेहत के मामले में दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव से युक्त है। आज के दिन आपकी यात्रा के योग बन रहे हैं किंतु यात्राओं से बचने का प्रयास करें। यह यात्रा आप के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है। यदि बावजूद इसके अत्यावश्यक कार्य को लेकर आपको यात्रा पर जाना पड़ रहा हो, तो आप इस दौरान काफी अधिक सावधानी बरतें। काफी सतर्क रहें और भीड़भाड़ वाली जगह से बचकर रहें। संक्रमण से बचाव के उपाय का पालन करें। कोशिश करें कि बाहरी खानपान ना ही करें तो बेहतर रहेगा। बाहरी खान-पान से तत्काल परहेजी कर लें।
आज आप पारिवारिक जनों की सुख-सुविधा व आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु कुछ खास कर सकते हैं, ऐसे विषय वस्तु पर अपना धन खर्च करेंगे।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का राशिफल...