धनु राशि
धनु राशि वालों का दिन व्यस्ततापूर्ण रहेगा। हालाँकि कार्य क्षेत्र की दृष्टि से दिन काफी अच्छा रहने वाला है। यदि आज आप साझीदारी में कारोबार के आरंभ करने के संबंध में विचार कर रहे हैं, तो ऐसे विषय वस्तु में आपका दिन काफी शानदार रहेगा, आप लाभ की प्राप्ति करेंगे।
वित्तीय मसलों को लेकर आज आपको सोच समझकर कार्य लेने आवश्यकता है। आज के दिन लेन-देन न हीं करें तो बेहतर रहेगा अन्यथा आप अपने लिए नई मुसीबत उत्पन्न कर सकते है, आपके नुकसान हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं।
व्यापारिक स्तर पर आज आपको लाभ की प्राप्ति होगी। आज आपकी किसी विशेष डील के भी पूर्ण हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं जो आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगी। इसका आपको दीर्घकालिक समय तक लाभ प्राप्त होता रहेगा।
वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन मंगलकारी रहेगा, आपको आपके जीवनसाथी की ओर से सहायता की प्राप्ति होगी। आज आपके रिश्ते में खुशहाली व प्रेम बरकरार रहेगा।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए दिन सुखमय रहेगा। आज का दिन आपका जोश, उत्साह व ऊर्जा से भरा हुआ रहेगा, आप स्वयं को काफी उत्साहित महसूस करेंगे।
आज आप सभी कार्य को बेहतरीन तरीके से पूर्ण करेंगे जिससे आपका मन काफी खुश और संतुष्ट रहेगा। वहीं गृहस्थ जीवन में चल रहे पुराने विवादित मसलों के आज सुलझ जाने के आसार नजर आ रहे हैं। पारिवारिक वातावरण आज बेहतर होता हुआ नजर आएगा जिससे आपका मन हर्षित रहेगा।
आज आप विचारणीय स्थिति में नजर आएंगे। आप कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने के बारे में सोच सकते हैं और इन्हे पूर्ण करने हेतु आप अपने कदम आगे बढ़ाएंगे। आज आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है, यह आपके लिए समस्या उत्पन्न कर सकता है। इससे आपके कार्य प्रभावित हो सकते हैं।
आज आप मकान, वाहन आदि की खरीदारी के संबंध में विचार कर सकते हैं, इसके लिए आज का दिन तो अच्छा रहेगा ही, साथ ही इसमें आपको लाभ की प्राप्ति हो सकती है। वैवाहिक जीवन बिता रहे जातकों के लिए भी दिन बढ़िया ही गुजरने वाला है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आप का मन थोड़ा परेशान और व्याकुल रहेगा। आज आप के घर परिवार के जन में से किसी के सेहत की स्थिति प्रभावित हो सकती है जिससे आपका मन काफी और भी विचलित हो जाएगा। ऐसे विषय वस्तु पर आपका धन भी काफी खर्च हो जाएगा।
आर्थिक मसलों को लेकर आपका दिन ठीक नहीं रहेगा, आप स्वयं को आर्थिक तौर पर तंगी के हालातों के मध्य घिरा हुआ महसूस करेंगे। ऐसे हालात में अपने आत्मविश्वास को बनाए रखें, हिम्मत व धैर्य से कार्य लें, परिस्थिति जल्द ही अनुकूल हो जाएंगी। इस दौरान आपको अपने स्वजनों की ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी जिससे आपकी स्थिति में थोड़ा सुधार आएगा और आपके मन को थोड़ी राहत मिलेगी।
शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, आपके जीवनसाथी हर मोड़ पर आपका साथ निभाएंगे। जीवनसाथी आपको साहस व हिम्मत प्रदान करेंगे, उनके द्वारा तैयार की गई योजनाएं आपके स्थिति को अनुकूल बनाने हेतु लाभकारी भी साबित होंगी।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों को अपने विरोधियों से सचेत रहने की आवश्यकता है, आज आपके कुछ नए-नए शत्रु भी बन सकते है। आपको अपने गुप्त शत्रुओं से अधिक चौकन्ना रहने की जरूरत है, वे सभी आपके विरुद्ध रणनीतियां बनाने हेतु सक्रिय नजर आएंगे। उनके क्रियाकलापों व गतिविधियों पर आप अपनी पैनी नजर बनाए रखें और संभल कर रहें।
कारोबार व कार्य क्षेत्र को लेकर आपका दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आपको काफी सावधानी व सतर्कतापूर्वक अपने कार्य को बेहतरीन तरीके से पूर्ण करने की आवश्यकता है। आप अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण करने में किसी भी तरह की चूक ना करें अन्यथा आपके द्वारा की गई एक छोटी सी भूल आपके शत्रुओं को बेहतरीन अवसर प्रदान कर सकती हैं।
आज आपके घर परिवार के सभी जन आपके प्रति सहयोगी बने रहेंगे जिससे आप कठिनाइयों का सामना करने हेतु स्वयं को मजबूत महसूस करेंगे। आपके अंदर आत्मविश्वास बना रहेगा जिससे आप परिस्थितियों को अपने लिए हितकारी बनाने में सफल होंगे। आर्थिक मसलों को लेकर दिन लाभकारी रहने वाला है।