धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। हालांकि आज आर्थिक मामलों को लेकर आपका दिन काफी खर्चीला रहेगा, पारिवारिक आवश्यकता एवं पारिवारिक तत्वों पर अपना काफी धन खर्च करेंगे। ध्यान रखिए आप अपने पारिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ फिजूलखर्ची को बढ़ावा ना दें और बौद्धिकता से अपने धन का सुनियोजित तरीके से प्रयोग करें। आज के दिन लेन-देन करना भी ठीक नहीं है, यह आपके लिए नुकसानदायक स्थिति उत्पन्न कर सकता है।
कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में आपके लिए दिन अनुकूलित बना रहेगा, निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है। आज आपके कुछ नए शत्रु बन सकते हैं, तो कुछ शत्रु काफी प्रबल भी नजर आएंगे। ऐसे में आपको काफी सावधानी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। आज के दिन आप अपने कार्यों को लेकर योजनाबद्ध हो जाए तो बेहतर रहेगा। आप अपने कार्य को आसानी से सफलता तक ले जा पाएंगे।
नौकरी-पेशा जातकों को आज कार्यस्थल पर सहकर्मियों से बहसबाजी करने से बचने का प्रयास करना चाहिए, बेहतर है फिजूल के तथ्यों में अपना समय बर्बाद ना करें।
मकर राशि
नौकरी पेशा जातकों के लिए दिन शानदार रहने वाला है। आज आपके मनोनुकूल परिणाम की प्राप्ति होगी जिससे आपका मन काफी हर्षित रहेगा। आप काफी खुश एवं संतुष्ट नजर आएंगे।
आज शाम आपको आपके मित्रों अथवा किसी खास स्वजन की ओर से कोई सुंदर उपहार प्राप्त हो सकता है जिससे आपका मन खुशी से गदगद हो उठेगा।
विद्यार्थियों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। यदि आप प्रतियोगिता परीक्षा आदि में सम्मिलित हो रहे हैं तो दिन आपका आपके लिए अनुकूल बना रहेगा। बस आप मेहनत में निरंतरता व लग्न शीलता बनाए रखें।
धन सम्बंधित मामलों को लेकर आपके लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आज आप स्वयं को वित्तीय तौर पर प्रबल महसूस करेंगे। दिन आपका लाभकारी बना रहेगा।
कारोबार व कार्य क्षेत्र से सम्बंधित मसलों को लेकर यदि आज आप किसी परिवर्तन के संबंध में विचार कर रहे हैं, तो ऐसे विषय वस्तु को लेकर भी आपका दिन अनुकूल रहेगा।
आज आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूर्ण करने में सफल होंगे। आप सामाजिक क्रियाकलापों में भी अग्रणी भूमिका निभाएंगे जिससे आपकी कीर्ति में वृद्धि होगी।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन वैसे तो अच्छा रहने वाला है, किंतु आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है। सेहत के दृष्टिकोण से आपका दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव से युक्त रहने वाला है। वर्तमान समय में संक्रमण का बढ़ता स्तर भी आपके लिए मुसीबत उत्पन्न कर सकता है, अतः संभल कर रहे और सावधानी बरतें। संक्रमण के प्रभाव से भी अपने आप को बचाए रखें।
अचल संपत्ति से सम्बंधित मामलों लेकर आपके लिए आज का दिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण बना रहेगा। यदि आज आप अचल संपत्ति के क्रय-विक्रय के संबंध में विचार कर रहे हैं, तो सर्वप्रथम पहलुओं की पूरी जांच परख कर ले और संबंधित दस्तावेजों को अच्छी तरह पढ़ ले, तभी कोई निर्णय लें अन्यथा आप अपने लिए स्वयं ही मुसीबत उत्पन्न कर सकते हैं।
आज फिजूल के तथ्यों पर अपना धन व्यर्थ में बर्बाद ना करें। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण बनाए रखें तो बेहतर रहेगा। संतान से जुड़े मामलों को लेकर आज आपको कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है।
वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आज आपको आपके जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। आपको ससुराल पक्ष की ओर से भी विशेष मान-सम्मान एवं स्नेह की प्राप्ति होगी।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। नौकरी-पेशा कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा बना रहेगा।
वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन सुखमय रहने वाला है। आज आपको अपने जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा। आज आपको आपके जीवनसाथी की ओर से हर क्षेत्र में सहयोग भी प्राप्त होगा जिससे आप अपने सभी कार्यों को आसानी से चुटकियों में निपटा लेंगे और सफलता की प्राप्ति भी करेंगे।
कारोबारी स्तर पर आपका आज का दिन शानदार रहने वाला है, आज आप उन्नति की ओर अग्रसर नजर आएंगे जिससे आपका मन भी काफी प्रफुल्लित रहेगा। आपके अंदर अपने कारोबार के प्रति संतुष्टि की भावना बरकरार रहेगी।
आज आपके विदेश यात्रा आज के योग बन रहे हैं। आज शाम आप अपने किसी प्रिय जन अथवा मित्र आदि के साथ कहीं पर्टयन अथवा आसपास के क्षेत्र में यात्रा पर भी जा सकते हैं। आज आपका आपके माता पिता की ओर से विशेष सलाह व सहयोग प्राप्त होगा।
विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज आप स्वयं को बौद्धिक तौर पर बेहतर महसूस करेंगे।
वित्तीय तौर भी दिन बेहतर ही रहने वाला है। आज के दिन यदि आप निवेश करने के संबंध में विचार कर रहें है तो दिन शुभकारी रहेगा।