धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन सुख व शांति से भरा रहेगा, आपका मन भी बेहद खुश रहेगा। हालांकि घर परिवार में किसी भी समस्या को लेकर थोड़ा बहुत विवादित वातावरण उत्पन्न हो सकता है, किंतु उन विवादों का तत्काल ही हल भी निकल आएगा जिससे परिस्थितियां बेहतर हो जाएँगी।
नौकरी पेशा जातको के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आज आपके शत्रु काफी अधिक सक्रिय रहेंगे। अतः आपको उन से संभलकर रहने की जरुरत है। वे आपके विरुद्ध अनेकानेक प्रकार की नई नई रणनीतियां बना सकते हैं। अतः चौकन्ना रहते हुए उनकी गतिविधियों पर नजर बनाए रखें।
आज भविष्य से जुड़े विषय वस्तु को लेकर अपनी तरफ से कुछ गलती कर सकते हैं, आप किसी ऐसे किसी ऐसे अधिकारी से बहसबाजी कर सकते हैं जिससे आपकी उन्नति के अवसर आपको प्राप्त होने वाले थे। इसका प्रभाव आपके भविष्य से जुड़े विषय वस्तु पर परिलक्षित हो सकता है, अतः ऐसे मामलों में सावधानी बरतें। कोशिश करें कि किसी से भी विवाद-विवाद ना करें।
आज आप अपने घर परिवार के जनों के साथ कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं, साथ ही आप पारिवारिक वातावरण को काफी बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को आज कुछ खास परिणाम की प्राप्ति हो सकती है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन शानदार रहेगा, आज आपके प्रियजन आपसे प्रसन्न नजर आएंगे। वे आपके लिए कोई सुंदर उपहार भी ला सकते हैं जिससे आपके रिश्ते में और भी अधिक प्रेम भाव विकसित होगा।
आज आप स्वयं को जोश, ऊर्जा व उमंग से पूर्ण महसूस करेंगे। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आज आपके एवं आपके जीवनसाथी के मध्य किसी तथ्य को लेकर नौंक-झोंक हो सकती है।
आज आप किसी नए कारोबार हेतु प्रयासरत हैं, तो आपके लिए आज का दिन काफी अनुकूल साबित हो सकता है। नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को आज रोजगार को लेकर कुछ बेहतरीन अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
आज शाम ढलते-ढलते आपका दिन बढ़िया हो जाएगा, आपको सुकून एवं शांति की अनुभूति होगी। घर परिवार की अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर परिस्थितियां आज आपके प्रति अनुकूल होती नजर आ रही है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन सफलता प्रदायक साबित हो सकता है। आज आपके द्वारा किए गए सभी प्रयासों के सफल हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं।
आज का दिन आपका काफी शानदार रहेगा, आप का मन प्रफुल्लित रहेगा। आज आपको संतान की ओर से भी कोई शुभ समाचार की प्राप्ति होगी जिससे आपका मन खुशी से गदगद हो उठेगा।
आर्थिक मसलों को लेकर आपका दिन काफी बढ़िया रहेगा। आज आप आर्थिक तौर पर स्वयं को प्रबल महसूस करेंगे। आप धन संचय कर पाने में भी सफल होंगे।
विद्यार्थियों के लिए आज का दिन ठीक नहीं रहेगा, आज आपके समक्ष शिक्षा-दीक्षा से जुड़े मसलों में कुछ समस्याएं आएंगी। हालांकि संभावना है कि आपको इन परेशानियों को सुलझाने में आपके कुछ सीनियर्स का सहयोग प्राप्त हो जाए।
आज शाम आपको अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने का बढ़िया अवसर प्राप्त हो सकता है जहाँ आप अपने मित्रों के साथ हंसी ठिठोली व मौज मस्ती करेंगे। इससे आपका मन तरोताजा हो उठेगा। आज आपकी किसी महत्वपूर्ण व प्रिय वस्तु के खो जाने के आसार हैं, अतः सचेत रहें।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा सुस्ती से भरा रहेगा। आज आपके ऊपर आलस्य हावी रहेगा। कार्यक्षेत्र से जुड़े मसलों को लेकर आपका दिन अच्छा गुजरने वाला है, आज आपको किसी विशेष प्रकार के लाभ की प्राप्ति हो सकती है।
वैवाहिक जीवन गुजार रहे जातकों के लिए दिन मंगलमय रहेगा, आज आपको जीवनसाथी की ओर से किसी प्रकार की मदद की प्राप्ति होगी जिसके बलबूते पर आपके कई महत्वपूर्ण कार्य बन जाएंगे।
आज शाम होते-होते आप स्वयं को थकान से भरा महसूस करने लगेंगे, संभवत आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव हावी हो रहा हो। अतः अपने स्वास्थ्य का अधिक से अधिक ख्याल रखें, सेहत के मामले में लापरवाही ना बरतें।
आज आपके एवं आपकी माता जी के मध्य किसी बात को लेकर मनमुटाव की स्तिथि उत्पन्न हो सकती है। कोशिश करें कि उनकी बातों को नजरअंदाज ना करें, और ना ही उनकी बातों पर विरोध जाहिर करें। उनके तथ्यों को समझने का प्रयास करें, यह आपके लिए भविष्य में लाभकारी साबित होगा। आज आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें।
साझेदारी में कारोबार कर रहे जातकों के लिए आज का दिन बेहद फायदेमंद रहने वाला है।