धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए दिन मिले-जुले परिणाम दर्शाने वाला है। विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा रहेगा, किंतु आप अपनी मेहनत में निरंतरता बनाए रखे। आपकी कड़ी मेहनत व लगनशीलता ही आपको कामयाबी के शिखर तक ले जा सकती हैं। अतः अपनी मेहनत में कमी ना आने दे।
आज घर परिवार से जुड़े विवादित मसलों के पुनः जागृत हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं, ऐसे विषय वस्तु में अपने आप कोशिश करें कि अपने ऊपर संयम बनाकर रखें तो बेहतर रहेगा। आप ऐसे तथ्यों में अपनी ओर से हस्तक्षेप ना ही करें तो बेहतर रहेगा।। इससे आपके मान-सम्मान पर भी आघात पहुंच सकता है।
आज आपको माता-पिता की ओर से विशेष राय प्राप्त हो सकती है। नौकरी पेशा जातकों के लिए दिन मंगलकारी रहने वाला है। आज आपके कार्य उन्नति की ओर अग्रसर नजर आएंगे। आज आपको आपके उच्च अधिकारियों की ओर से भी विशेष सुझाव प्राप्त हो सकता है जो आपके लिए लाभप्रद साबित होगा।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आज आपका रचनात्मक व कलात्मक कार्यों की ओर रुझान बढ़ेगा। साहित्य, कला आदि से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन काफी शानदार रहेगा, आज आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं।
कारोबारी स्तर पर आपके लिए दिन काफी भागदौड़ से भरा रहने वाला है। आज आपको दोपहर के समय अपने कारोबार अथवा कार्यक्षेत्र से सम्बंधित किसी यात्रा को लेकर यात्राओं पर अचानक जाना पड़ सकता है।
आज आपके किसी अटके हुए सौदे के संपन्न होने के आसार नजर आ रहे हैं जो आपके लिए काफी लाभकारी साबित होगा। यह आपको भविष्य में भी लाभ प्रदान करेगा। आर्थिक विषय वस्तु को लेकर आपको थोड़ी सावधानी और समझदारी बरतने की आवश्यकता है। आज के दिन लेन-देन करना ठीक नहीं रहेगा।
आज आपके ससुराल पक्ष की ओर से आ रही समस्याओं का समाधान निकल सकता है जिसमें आपको जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए दिन व्यस्ततापूर्ण रहने वाला है। आज आप अपनी संतान के प्रति काफी अधिक जागरूक अवस्था मे नजर आएंगे। आप अपनी संतान के प्रति सभी जिम्मेदारियों को बेहतरीन तरीके से पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। हालांकि आज आपका दिन थोड़ा अधिक भागदौड़ से भरा रहने वाला है, आज आपके ऊपर कुछ नई नई जिम्मेदारियां आ सकती हैं जिस वजह से आपका दिन काफी अधिक व्यस्ततापूर्ण हो जाएगा। इससे आप स्वयं को काफी अधिक थका हुआ महसूस करेंगे। शारीरिक तौर पर थकावट के साथ-साथ आप स्वयं को मानसिक तौर पर भी काफी चिंता व तनावग्रस्त महसूस करने लगेंगे। ऐसे में अपने मन को शांत और खुश रखने का प्रयास करें।
आज आर्थिक मामलों में भी आपका दिन व्यस्ततापूर्ण पर काफी अधिक लाभकारी बना रहेगा, साथ ही दिन काफी खर्चीला भी रह सकता है। आज कोशिश करें कि अपनी कमाई और व्यय के मध्य सामंजस्य बनाकर रखें ताकि आगे चलकर आर्थिक मुसीबतों का सामना ना करना पड़े।
नौकरी पेशा जातकों को आज खुद को विवादित वातावरण से बचाए रखने का प्रयास करना चाहिए। आज आपके कार्यस्थल में किसी विषय वस्तु को लेकर तनावग्रस्त अथवा विवादित वातावरण हो सकता है, ऐसे में अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए दिन मिले-जुले फल वाला रहेगा। आज आपकी आमदनी हेतू कुछ नये मार्ग प्रशस्त हो सकते हैं। यदि आप किसी पार्ट टाइम नौकरी के बारे में विचार कर रहे हैं, तो ऐसे कार्य हेतु आपके द्वारा किए गए प्रयासों के कामयाब होने के आसार नजर आ रहे हैं।
आज आपको घर के वरिष्ठों की ओर से कोई विशेष सुझाव मिल सकता है। संभावना है कि आज आपको आपके घर के बड़े बुजुर्गों की ओर से विशेष लाभ भी प्राप्त हो जाए।
अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर दिन लाभकारी बना रहेगा। आज आपको अपने कारोबार से जुड़े मसलों को लेकर कहीं यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है, ये यात्राएं आपके लिए काफी फायदेमंद रह सकती हैं।
आज आपके पिताजी को आंखों में तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आंखों की तकलीफ अधिक बढ़ रही है तो चिकित्सीय सलाह अवश्य लें। आज आपके भाई बहनों में से किसी को लेकर विवाह आदि के प्रस्ताव आ सकते हैं जिससे गृहस्थ माहौल थोड़ा विचरणीय स्तिथि मे लीन नजर आएगा। आज आपकी संतान सामाजिक क्रियाकलापों में काफी अधिक सक्रिय नजर आएगी जो आपके मन को प्रसन्नता प्रदान करेगा।