धनु राशि
धनु राशि के जातकों को आज कार्य क्षेत्र से जुड़े मसलों को लेकर कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने पड़ सकते हैं जो आपके लिए भविष्य में काफी लाभप्रद साबित हो सकते हैं।
वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आज आपके एवं आपके जीवनसाथी के मध्य किसी बात को लेकर तनावपूर्ण वातावरण बना रहेगा। हालांकि संभावना है कि शाम ढलते-ढलते आपके जीवनसाथी के प्रयास से आपके मध्य के तनाव व मनमुटाव के समाप्त हो जाने के आसार हैं जिस वजह से आपके रिश्ते में पुनः प्रेम भाव जागृत हो सकता है।
प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा, आज आपको आपके प्रियजन की ओर से कुछ खास लाभ प्राप्त हो सकता है।
आज शाम आप अपने घर परिवार के बड़े-बुजुर्गों व वरिष्ठों के साथ किसी खास विषय वस्तु पर वार्तालाप करेंगे जिससे आप कुछ अहम निर्णय तक पहुंच सकते हैं। यह आपके जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग साबित होगा।
आज आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे किंतु वे आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे। आप अपने विरोधी पर उल्टा ही भारी पड़ेंगे।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए दिन ठीक-ठाक गुजरने वाला है। आपको आज थोड़ा धैर्य एवं समझदारी से कार्य लेने की आवश्यकता है। अत्यधिक अधीर होना ठीक नहीं है।
आज आप अपने माता पिता के साथ समय व्यतीत करेंगे, उनके प्रति सेवा भाव एवं सम्मान का भाव दर्शाएंगे जिससे आपके माता-पिता भी आपसे काफी खुश नजर आएंगे।
आर्थिक विषय वस्तु को लेकर आपका दिन थोड़ा अधिक खर्चीला होगा। आपको अपने खर्च पर काबू रखने की आवश्यकता है ताकि आगे चलकर समस्या उत्पन्न ना हो। संयमित जीवन व्यतीत करने का प्रयास करें।
दोपहर के पश्चात कारोबार की स्थिति के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आपके किसी महत्वपूर्ण कार्य में निर्णय आपके अनुकूल हो सकता है।
संतान के विवाह से जुड़े मसलों को लेकर आज आप अधिक सक्रिय नजर आएंगे और घर परिवार का वातावरण भी इसी अनुरूप बना रहेगा। आज विवाह की तिथि भी निर्धारित हो सकती हैं।
वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातक आज अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने फिरने जाने हेतु योजना तैयार कर सकते हैं जिससे मन में खुशी का भाव बना रहेगा।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों का आज मन प्रसन्नचित रहेगा। आप स्वयं को अंतःकरण से खुश महसूस करेंगे। आप दूसरों के प्रति भी प्रेम एवं स्नेह का भाव दर्शाएंगे जिससे आपको अन्य लोगों की ओर से भी सम्मानजनक एवं स्नेह का भाव देखने को मिलेगा।
हालांकि प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को आज अपने रिश्ते को लेकर सतर्क होने की आवश्यकता है, आपके रिश्ते के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं है। हालांकि आप अपनी मेहनत व समझदारी से स्थिति को बेहतर बना सकते हैं।
आज आप अपनी संतान के साथ समय व्यतीत करेंगे, उनके साथ आप दिन का आनंद उठाएंगे। आज आप अपने मित्रों के साथ भी अपना समय गुजार सकते हैं, उनकी ओर से आपको कोई खास लाभ भी प्राप्त हो सकता है।
कारोबार व कार्यक्षेत्र में आज आपका मन नहीं लगेगा। आज आपके ऊपर कहीं ना कहीं आलस्य का भाव हावी रहेगा जिस वजह से आप कार्यों व जिम्मेदारियों से स्वयं को बचाने हेतु क्रियाशील रहेंगे।
आज आप घूमने फिरने जाने के बारे में भी मन बना सकते हैं। वहीं आप अपने किसी पुराने अटके कार्य को लेकर आज थोड़े अधिक गतिशील नजर आएंगे।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए दिन सामान्य तौर पर बढ़िया एवं लाभकारी बना रहेगा। साझेदारी में कारोबार कर रहे जातकों के लिए दिन बेहद शानदार रहने वाला है। आज आपके लाभ में वृद्धि होने के साथ-साथ आपके कारोबार का भी विस्तार होगा।
आज घरेलु वातावरण बहुत बेहतर नहीं रहेगा, पुराने तनाव आज भी हावी रहेंगे। किंतु संभावना है कि आज सभी पारिवारिक जन मिल बैठकर इस तनाव व समस्या का हल निकालने हेतु प्रयासरत दिखेंगे जिससे संभावना है कि अति शीघ्र ही वातावरण बेहतर हो जाए और समस्याओं का समाधान निकल आए।
कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां आज आपके अनुरूप बनी रहेंगी। आज आपको बहुत अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है जिस वजह से आप स्वयं को थका हुआ महसूस करेंगे। वहीं दोपहर के पश्चात स्थिति परिवर्तित हो सकती है जिससे आपका दिन सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगा।
आज शाम आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं जिससे आपके मन के तनाव में कमी आएगी और खुशहाली का भाव बढ़ेगा।