धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए दिन बाधाओं से पूर्ण रहेगा। कार्य क्षेत्र को लेकर आपका दिन थोड़ा अधिक चुनौतीपूर्ण रहेगा। आज आपको कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आपके समक्ष स्वयं ही अनेकानेक प्रकार की चुनौतियां आती चली जाएगी, किंतु इन चुनौतियों से भागे नहीं, ये चुनौतियां आपको भविष्य हेतु सशक्त बनाएगी। इसका आपको भविष्य में बेहतरीन लाभ व परिणाम प्राप्त होगा।
नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आज आपकी पदोन्नति व वेतन वृद्धि के योग बन रहे हैं। आज आपको कार्यस्थल में अपने सहकर्मियों व अन्य जनों की ओर से विशेष सुझाव व सलाह भी प्राप्त हो सकता है जो आपके लिए काफी लाभकारी व मददगार साबित होंगे।
आज आप अपनी पारिवारिक आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान देंगे और पारिवारिक आवश्यकताओं की वस्तुओं पर अपना काफी धन भी खर्च कर सकते हैं। आज आपको छोटी-मोटी दूरी की यात्राओं पर जाना पड़ सकता है।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन जिम्मेदारियों से भरा रहने वाला है। आज आपके ऊपर अनेकानेक प्रकार की जिम्मेदारियां बनी रहेंगी, इन सभी कार्यों का आपको बेहतरीन तरीके से समझदारी और सूझबूझ के साथ पूर्ण करने की चेष्टा करनी चाहिए। आज आपके सहकर्मियों अथवा आपके उच्च अधिकारियों की नजर आप पर बनी रहेगी। बेहतर है आज आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से समझदारी के साथ पूर्ण करें। आपकी एक छोटी सी भूल आपके लिए किसी बड़ी मुसीबत का आमंत्रण साबित हो सकती है। अतः अपने कार्यों में या अपनी जिम्मेदारियों में कोई चूक ना रखें जिससे कि किसी को आपके ऊपर प्रश्न उठाने का अवसर प्राप्त हो।
आर्थिक मसलों को लेकर आज आपको काफी सोच समझकर अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। आज के दिन की उधार न हीं दे तो बेहतर रहेगा क्योंकि आज के दिन में दिए गए धन के वापस आने के कम ही आसार हैं। आज के दिन कोशिश रखें कि आप किसी से उधार ना लें, ऐसे तथ्यों को लेकर आज का दिन ठीक नहीं है। आज आप अपने पारिवारिक विषय वस्तु पर अधिक ध्यान देंगे। अपनी पारिवारिक जरूरतों की पूर्ति हेतु प्रयासरत नजर आएंगे।
विवाहित जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपको जीवनसाथी की ओर से विशेष सहयोग एवं प्रेम की प्राप्ति होगी जिससे आपका मन संतोषजनक रहेगा।
आज आपको अचानक अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात का बढ़िया अवसर प्राप्त हो जाएगा जिससे आपका मन खुशी से उछल पड़ेगा।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए दिन बढ़िया बना रहेगा। आज विद्यार्थी जातकों के लिए दिन काफी शानदार रहने वाला है। आज आपकी आर्थिक समस्याओं का समाधान निकलेगा, आपके समक्ष जो लंबे अरसे से आर्थिक विषय वस्तु को लेकर चुनौतीपूर्ण स्थिति बनी हुई थी, इसका कोई ना कोई हल निकल आएगा।
आज आप उच्च शिक्षा की प्राप्ति हेतु अपने प्रयासों को सफलता तक ले जा पाने में सक्षम हो सकते हैं, आपकी शिक्षा-दीक्षा का मार्ग प्रशस्त होगा। राजनीति से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, आज आपको जनसमर्थन प्राप्त होगा जिससे आपका मन काफी संतुष्ट रहेगा।
आप स्वयं को आत्मिक तौर पर खुश महसूस करेंगे। कार्य क्षेत्र में आज आपको चुनौतीपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। आज आपको प्रतिद्वंदिता व प्रतिस्पर्धा की भावनाओं का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में आपको अपने कार्य के प्रति काफी अधिक केंद्रित व जिम्मेदार होने की आवश्यकता है अन्यथा आप अन्य से पीछे रह जाएंगे।
आज आप आर्थिक विषय वस्तु को लेकर सोच विचार कर अपने कदम आगे बढ़ाए, अपनी आमदनी और खर्च में संतुलन बनाकर रखें तो बेहतर रहेगा। आज आप धार्मिक क्रियाकलापों की वस्तुओं अथवा धार्मिक क्रियाकलापों पर अपना धन खर्च कर सकते हैं।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए दिन मिले-जुले परिणाम दर्शाने वाला है। अचल संपत्ति से जुड़े मामलों को लेकर आपका दिन लाभकारी रहने वाला है। आप स्वयं को आर्थिक तौर पर सशक्त महसूस करेंगे। आर्थिक विषय वस्तु को लेकर दिन अच्छा रहेगा।
आज आपको ननिहाल पक्ष की ओर से विशेष आव भगत अथवा मान सम्मान की प्राप्ति होगी। यदि आज आप किसी नए कारोबार के आरंभ के संबंध में विचार कर रहे हैं, तो ऐसे कार्यों में आपको अपने जीवनसाथी की ओर से पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। जीवनसाथी का सहयोग आपको हिम्मत एवं हौसला प्रदान करेगा।
आज आप अपना काफी समय अपने पारिवारिक जनों एवं घर के बच्चों के साथ व्यतीत करेंगे जिससे आपका मन काफी प्रसन्नता से भरा रहेगा। कारोबार व कार्य क्षेत्र आदि में आपका दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आप लाभ की प्राप्ति करेंगे। आज आपको पूर्व में किए गए निवेश का विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है।
नौकरी-पेशा जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। वहीं कारोबार में आप अपने सहकर्मियों व कार्यालय के आसपास के अन्य लोगों से थोड़ा संभल कर रहे, वे आप के विरुद्ध कुछ रणनीति बना सकते हैं जो आपके लिए चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां उत्पन्न करेंगे।