धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए दिन शानदार गुजरने वाला है, आपको बेहतरीन नतीजों की प्राप्ति होगी।
कारोबार की दृष्टि से आज आप अपने आपको विवादों से बचा कर रखें, आपकी सहकर्मियों से कहासुनी होने की सम्भावना नजर आ रही हैं जिस वजह से आपको हानि का सामना भी करना पड़ सकता है।
आर्थिक दृष्टि से आज आपके अटके हुए धन आपको वापस प्राप्त हो सकते हैं। ऐसे धन भी आज आपको वापस प्राप्त हो जाएंगे जो लंबे अरसे से काफी प्रयास के बावजूद भी प्राप्त नहीं हो पा रहे थे जिससे आप अपने आपको आर्थिक तौर पर बेहतर होता हुआ महसूस करेंगे।
यदि आप नये वाहन की खरीदारी के संबंध में विचार कर रहे हैं, तो ऐसे विषय वस्तु को लेकर आपका दिन अनुकूल व बेहतर बना रहेगा। विद्यार्थियों को आज कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। आपको अभी कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, तत्पश्चात ही आप सफलता की प्राप्ति कर पाएंगे।
विवाहित जीवन व्यतीत कर रहे लोगों के लिए दिन अनुकूल परिणाम दर्शाने वाला रहेगा, आपको आपके जीवनसाथी की ओर से आज पूरा-पूरा सहयोग व समर्थन प्राप्त होगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने-फिरने भी जा सकते हैं।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के आज मान-सम्मान में वृद्धि होगी जिससे आपका मन भी काफी खुश रहेगा। आपके चेहरे पर एक गजब का तेज एवं आकर्षण बना रहेगा। आप आज काफी प्रभावी नजर आएंगे। लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे।
आज आपके सभी कार्य भी आसानी से बनते चले जाएंगे और आप सफलता की प्राप्ति करेंगे। वहीं आज आपके शत्रु भी काफी सक्रिय है, अतः आपको उनसे संभलकर रहने की आवश्यकता है अन्यथा आप किसी बड़े षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं। वे आपको नुकसान पहुंचाने हेतु हरसंभव प्रयास करेंगे। हालांकि आप उन्हें परास्त कर अपने और से सफलता कायम करने में सक्षम रहेंगे।
आज आप किसी प्रकार के सामाजिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। आपकी किसी श्रेष्ठ व्यक्ति से मुलाकात भी हो सकती है जिससे आपके मन में प्रसन्नता का भाव रहेगा।
प्रेम जीवन बिता रहे जातकों के लिए दिन बढ़िया बना रहेगा, आपके रिश्ते में खुशहाली बरकरार रहेगी। आज यदि आप प्रेम विवाह से जुड़े विषय वस्तु को लेकर अधिक सक्रिय हो रहे हैं, तो ऐसे मसलों को लेकर भी दिन अनुकूल बना रहेगा। संभवत आपके पारिवारिक जन आपके रिश्ते हेतु रजामंदी जता दे।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के सेहत की स्थिति आज प्रभावित हो सकती है। आपको आपके कुछ पुराने रोग सता सकते हैं जिस वजह से आपका मन व्याकुल रहेगा और आप अपने आपको कष्टदायक स्थिति में महसूस करेंगे। ऐसे स्थान पर अपने स्वास्थ्य से जुड़े विषय वस्तु को नजरअंदाज करने से बचें और तुरंत चिकित्सीय परामर्श लेकर उपचार करवाएं अन्यथा आपके स्वास्थ्य की स्थिति अधिक बिगड़ सकती है।
यदि आज आप आर्थिक विषय वस्तु में लेन-देन से जुड़े मसलों को लेकर सक्रिय होने का प्रयास कर रहे हैं तो ऐसे मसलों हेतु दिन ठीक नहीं है। आज के दिन किसी को भी धन उधार में ना दें, ऐसे मसलों को लेकर आपका दिन ठीक नहीं है। आज के दिन उधार में दिए गए धन संभवतः आपको वापस प्राप्त ना हो।
कारोबार से जुड़े मसलों में भी आपको काफी चौकन्ना रहने की आवश्यकता है। हर विषय वस्तु को लेकर समीक्षात्मक दृष्टिकोण से कदम बढ़ाएं, तत्पश्चात ही उन्नति हेतु कोई कदम आगे बढ़ाएं। ऐसे विषय वस्तु में आप अनुभवी व्यक्तियों से राय मशवरा भी अवश्य ही कर लें, यह आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
आज आस पड़ोस के जनों में से किसी से आपके वाद-विवाद हो सकते हैं, अतः ऐसे स्थान पर अपने आपको बचाने का प्रयास करें।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा भागदौड़ से भरा हो सकता है। वहीं संतान से जुड़े मामलों को लेकर दिन चुनौतीपूर्ण रहेगा। आपके समक्ष कई प्रकार की बाधाएं आएंगी। आज आपकी संतान की शिक्षा दीक्षा से जुड़े मसलों को लेकर आपको कहीं यात्राओं पर भी जाना पड़ सकता है जो अनुकूल एवं लाभकारी साबित होगी।
विदेश में रह रहे किसी सगे-संबंधी अथवा परिजन की ओर से आज आपको कोई शुभकारी सन्देश प्राप्त हो सकता है जिससे आप का मन हर्षित हो उठेगा। आज आपको ससुराल पक्ष की ओर से भी आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी।
आज आपकी सांसारिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन प्रतिस्पर्धा से भरा रहेगा, किंतु अंततः जीत आपकी ही होगी।
प्रेम जीवन गुजार रहे जातकों के लिए दिन शानदार बना रहेगा, आज आपके रिश्ते में खुशहाली बरकरार रहेगी। आपको अपने प्रियतम से मुलाकात करने का भी आज बढ़िया अवसर प्राप्त हो सकता है।