13 मार्च 2021 राशिफल, शनिवार का दिन इन जातकों को कार्यस्थल पर देगा लाभकारी परिणाम

Horoscope Today Dainik Rashifal 13 March 2021 Astrology Prediction in Hindi

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को आर्थिक मसलों को लेकर परहेजी व सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आज के दिन आर्थिक विषय वस्तु को लेकर आप लेनदेन ना ही करें तो बेहतर रहेगा। लेन-देन से जुड़े विषय वस्तु को लेकर आपका दिन ठीक नहीं है।

आज आपके किसी से मनमुटाव होने के आसार हैं। कोशिश करें कि विवादित मसलों में स्वयं को ना ही पड़ने दे तो बेहतर है। आज आपको अपने इन विवादित विषय वस्तु को लेकर अपने व्यवहार में भी कुछ परिवर्तन करना पड़ जाएगा जो आपके जीवन के कुछ पहलुओं के लिए सकारात्मक तो रहेगा, किंतु यह कुछ पहलुओं को लेकर आपके प्रति नकारात्मक प्रभाव भी दर्शा सकता है।

आज आपके द्वारा यदि किसी भी कार्य को लेकर कोई नया व बड़ा कदम उठाया जाएगा, तो संभावना है कि लोग आपके प्रति विरोध प्रकार करें। अतः आपको धैर्य धारण कर अपनी चतुराई का उपयोग करते हुए अपने कार्यों का क्रियान्वयन करने की आवश्यकता है।

आज परिवारिक विषय वस्तु को लेकर भी आपको कोई निर्णय लेना पड़ सकता है, ऐसे में बेहतर है कि अपने घर के वरिष्ठ सदस्यों से विचार-विमर्श कर ही कोई फैंसला लें।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी हद तक व्यस्तता पूर्ण रहेगा। आज आप को खूब भागदौड़ करनी पड़ेगी, किंतु बावजूद इसके आप अभिलाषित परिणाम की प्राप्ति नहीं कर पाएंगे। इस बात का आपके मन में मलाल होगा।

वहीं कार्यक्षेत्र को लेकर आज आपको यात्राओं पर जाना पड़ सकता है। यात्रा को लेकर आपका आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। इस यात्रा के दौरान आपके कई महत्वपूर्ण कार्यो का निपटारा होगा, आपके कुछ पुराने अटके-अधूरे कार्य भी इसी बहाने पूर्ण हो सकते हैं। इन सबके बावजूद भी आपके मन में किसी न किसी तथ्य को लेकर तनावपूर्ण स्थिति बनी रहेगी। आप स्वयं को चिंतित महसूस करेंगे।

प्रेम सम्बंधित मामलों में आज आपको अपने प्रियजन से मुलाकात करने के साथ समय व्यतीत करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। पारिवारिक तौर पर आज शाम आप अपना काफी समय अपने घर के छोटे जन व घर के बच्चों के साथ व्यतीत करेंगे।

तुला राशि

नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन काफी लाभकारी व शानदार रहने वाला है, आज आप खूब उन्नति करेंगे। आज आपके कार्यक्षेत्र के वृहद और विकसित होने के आसार नजर आ रहे हैं।

आज आपको अपने जीवन से सम्बंधित कुछ खास व बड़े अनुभव सीखने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। आज आपके सभी कार्य समय अनुसार बनते चले जाएंगे और इस बात को लेकर आप का मन भी काफी संतुष्ट रहेगा।

कारोबारी तौर पर आपका दिन का बेहतर रहने वाला है। आज आपके समक्ष अनेक प्रकार के बेहतरीन अवसर आएंगे। वहीं आर्थिक व्यवस्था को लेकर आपको सोच समझकर अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।

आज के दिन कोशिश करें कि आप किसी को भी धन उधार में ना दें तो बेहतर रहेगा, क्योंकि संभावना है कि आज के दिन उधार में दिए गए धन आपको शायद ही वापस प्राप्त हो पाए ।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों का गृहस्थ वातावरण आज काफी सुखमय रहने वाला है। आज आपके घर में किसी प्रकार के आयोजन के आयोजित होने की सम्भावना हैं। घर में मांगलिक कार्यक्रम का वातावरण बना रहेगा जिस वजह से चंहु ओर खुशहाली व रौनक बानी रहेगी। आज आपके घर में अतिथियों का भी आवागमन हो सकता है। अतिथियों के आवागमन से चहल-पहल बरकरार रहेगी। किंतु इन सबके मध्य आपके लिए दिन काफी अधिक व्यस्ततापूर्ण भी रहेगा और आपके खर्च में भी काफी अधिक बढ़ोतरी होगी। आज आपको मनपसंद स्वादिष्ट व्यंजनों के सेवन का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा।

आज आपके सेहत की स्थिति बेहतर रहेगी। आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। आज आप जिस भी कार्य को लेकर बीड़ा उठाएंगे, उसे आप पूर्ण कर पाने में सफल होंगे। वहीं आज आपके घर में संभावना है कि आपके कुछ मित्रों अथवा कुछ पारिवारिक जनों की वजह से शाम के समय सभी का मन थोड़ा उखड़ा उखड़ा सा हो जाएगा। आज आपको आपकी माता जी की ओर से कोई सुंदर उपहार प्राप्त हो सकता है।

आगे पढ़ें बाकी राशियों का राशिफल...