सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन वैसे तो काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है, किंतु आज आप अपने तजुर्बे एवं अपनी बौद्धिकता के हर प्रकार की समस्याओं का बेहतरीन तरीके से सामना करेंगे और विजय की प्राप्ति करेंगे।
आज घर परिवार का वातावरण बहुत बेहतर नहीं रहेगा। घर परिवार में किसी तथ्य को लेकर नोकझोंक जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। संभवत पारिवारिक जन एक-दूसरे से विचार-विमर्श अथवा राय-मशवरे की बजाय विवादास्पद स्थिति उत्पन्न करने लग जाए। ऐसे में घर के बड़े-बुजुर्गों के विचारों को महत्व देना ही ठीक रहेगा। घर के बड़े-बुजुर्गों के सुझावों को महत्व दें और उन्हें अधिक से अधिक संभालने का प्रयास करें।
विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, आज आपको उन्नति करेंगे। हालांकि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आपका दिन बहुत बेहतर नहीं रहेगा, उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। अतः अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें।
आर्थिक मसलों को लेकर आज के दिन निवेश नहीं करें तो बेहतर होगा। आज के दिन निवेश करना आपके लिए नुकसानदायक स्थिति उत्पन्न कर सकता है। इसका आपको भविष्य में भी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए दिन थोड़ा परिवर्तनकारी रहेगा। आज आप अपने कारोबार व कार्य क्षेत्र हेतु कुछ विशेष परिवर्तन करने के संबंध में विचार कर सकते हैं। किंतु अगर आपके ग्रहों की स्थितियों के मुताबिक वातावरण देखा जाए, तो वातावरण बहुत बेहतर नहीं रहेगा। ग्रह-गोचरों की स्थिति आपके मन को एवं आज के दिन किए जा रहे परिवर्तन को क्षति पहुंचा सकती हैं।
आज विदेश से जुड़े आपके जो भी कार्य होंगे, उन कार्यों में भी आपको विभिन्न प्रकार की बाधाओं से रूबरू होना पड़ सकता है, विशेष तौर पर विद्यार्थियों के लिए आज का दिन समस्याओं से भरा रहेगा। अचल संपत्ति से जुड़े तथ्यों को लेकर आप अधिक बातों को तूल नहीं दे तो बेहतर रहेगा। आज ऐसी बातों को सुलझाने का प्रयास करें या फिर पैतृक संपत्ति व अचल संपत्ति से जुड़े मसलों में आज हस्तक्षेप ना ही करें तो ठीक रहेगा
आज आप अपने घर परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु विशेष तौर पर प्रयासरत रहेंगे। आज के दिन कर्ज लेने से बचने का प्रयास करें। आज के दिन कर्ज लेना आपके लिए समस्या उत्पन्न कर सकता है, इसका आपको भविष्य में नुकसान झेलना पड़ सकता है। नौकरी-पेशा जातकों के लिए दिन लाभप्रद रहेगा।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपको अपने कुछ पुराने रिश्तेदारों से भेंट करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा जिससे आपका मन खुशी से उछल उठेगा।
राजनीति से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है, आज आपकी ख्याति में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं, आपके जनसंपर्क भी बढ़ेंगे।
आज आप अपनी तरक्की व अपने जीवन के लक्ष्य से जुड़े विषय वस्तु के विस्तार हेतु नई योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे और कुछ नई-नई रूपरेखाओं को तैयार कर उसको क्रियान्वित करेंगे जिससे आप स्वयं को उन्नति की ओर अग्रसर महसूस करेंगे।
आज शाम आपको अपने स्वजनों में से किसी की ओर से कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा जिससे आपका मन हर्षित हो उठेगा। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आज आपको आपकी मेहनत का पूरा-पूरा लाभ प्राप्त होगा। आज आपके घर परिवार की समस्याओं का समाधान निकलेगा।
सेहत के दृष्टिकोण से आपका दिन बहुत बेहतर नहीं रहेगा, अतः अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें। आज आप अपनी मानसिक शांति हेतु अपनी ओर से निजी तौर पर कुछ यत्न करेंगे।
वृश्चिक राशि
कारोबार व कार्यक्षेत्र से जुड़े तथ्यों को लेकर आपके लिए आज का दिन उन्नति प्रदान करने वाला है। आप अपने कारोबार के विस्तार व सुधार हेतु नई-नई नीतियों को अपनाएंगे और ऐसे मसलों में आपके लिए आज का दिन काफी लाभकारी व सुखद भी साबित होगा। आज के दिन प्रयास करें कि ऐसे मामलों को लेकर विशेषज्ञ से राय अवश्य लें, यह भी आपके लिए काफी मुनाफेदार साबित होगा।
हालाँकि आज का दिन आपके लिए मिले जुले परिणाम दर्शाने वाला है। आज आपकी माताजी के सेहत की स्थिति बहुत बेहतर नहीं रहेगी, इसलिए उनके स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें। मौसमी प्रभाव उन पर अपना असर दिखा सकता है, सर्दी, जुखाम, बुखार आदि जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
आज आर्थिक कमजोरी की वजह से आपके कई कार्य अधूरे रह सकते हैं। आज आपको अपने विदेश में रह रहे स्वजनों व सगे संबंधियों की ओर से कोई सुखद व शुभकारी समाचार प्राप्त हो सकता है।
पारिवारिक तौर पर आज का दिन अच्छा रहने वाला है, आज सभी जन आपसे प्रफुल्लित नजर आएंगे। आपके मान-सम्मान में उन्नति होने के भी योग हैं।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का राशिफल...