सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों की सेहत की स्थिति आज कुछ ठीक नहीं रहेगी। हालाँकि संभावना है कि शाम ढलते-ढलते स्वास्थ्य की स्थिति में बेहतरी हो जाए। आप अपने आपको दिन ढलने के साथ-साथ बेहतर होता हुआ महसूस करेंगे।
कार्यक्षेत्र से जुड़े मसलों को लेकर आज का दिन बहुत बेहतर नहीं रहेगा, आपके स्वास्थ्य की वजह से आपके कार्य प्रभावित हो सकते हैं। वहीं धार्मिक क्रियाकलापों के प्रति आज आपका रुझान बढ़ेगा, आप ऐसे कार्य में सम्मिलित हो अपना समय व्यतीत करना पसंद करेंगे जिससे आपके मन को सुकून एवं शांति की अनुभूति होगी। आप ऐसे विषय वस्तु मैं अपनी ओर से धन भी खर्च कर सकते हैं।
आज आप जिस भी कार्य को लेकर महत्वपूर्ण योजनाएं बनाएंगे, उसे पूर्ण करने में आपको विभिन्न बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। आपको आपके सहकर्मियों की ओर से भी मन मुताबिक सहयोग की प्राप्ति नहीं हो पाएगी जिस वजह से भी कार्य प्रभावित हो सकते हैं।
आज शाम आपके घर परिवार के छोटे बच्चे काफी उत्साहित नजर आएंगे, उनके साथ समय व्यतीत कर आप भी स्वयं को आनंदित व खुशहाल महसूस करने लगेंगे।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए दिन बेहतर रहेगा। आज आपके स्वभाव में शालीनता सौम्यता व संतुष्टि का भाव बना रहेगा जिससे सभी लोग आपको काफी महत्व देंगे और आपकी ओर आकर्षित होंगे। सभी के मन में आपके प्रति स्नेह व आदर का भाव रहेगा। पारिवारिक जन भी आपको आज तवज्जों देंगे। सामाजिक तौर पर भी आज आपकी प्रसिद्धि में वृद्धि हो सकती है। आप सामाजिक तौर पर सक्रिय नजर आएंगे।
आज आपके कुछ पुराने अटके अधूरे कार्य भी संपन्न हो सकते हैं। आज आपको कोई महत्वपूर्ण निर्णय भी लेना पड़ सकता है। वहीं नौकरी-पेशा जातकों के लिए दिन बढ़िया बना रहेगा, आपको आज कई बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे।
आज सरकारी योजनाओं से जुड़े विषय वस्तु को लेकर आप लापरवाही बरतने से बचे, ऐसे कार्य में देरी करना आपके लिए किसी बड़े परेशानी का सबब बन सकता है।
पारिवारिक कारोबार को लेकर आज पारिवारिक जनों के मध्य परामर्श कर सकते हैं, संभवत भाइयों की ओर से कुछ का सुझाव प्राप्त हो जो आपके परिवारिक कारोबार को एक नई दिशा व उन्नति प्रदान करेगा।
प्रेम जीवन यापन कर जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आपके रिश्ते में तनाव बना रहेगा।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए अचल संपत्ति हेतु दिन अनुकूल परिणाम प्राप्त करने का है। आज आपकी पैतृक संपत्ति में वृद्धि हो सकती है। हालांकि आज कोशिश करें कि आप अपनी योजनाओं की गोपनीयता को बरकरार रखें अन्यथा अपने योजनाओं को हर किसी के सामने बोलना आपके लिए महंगा पड़ सकता है। आपका इससे नुकसान हो सकता है। वहीं यदि आप अचल संपत्ति की खरीदारी को लेकर सक्रिय हैं तो आपको आज ऐसे मसले में लाभकारी परिणाम ही प्राप्त होंगे। हालांकि दस्तावेजों की जांच परख कर लें।
वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आज आपके एवं आपके जीवनसाथी के मध्य किसी बात को लेकर विवादस्पद स्तिथि उत्पन्न हो सकती है जिस वजह से आपके रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं। कोशिश करें कि आप अपनी ओर से अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें और परिस्थितियों को संभालने का प्रयास करें।
आज अत्यधिक मानसिक तनाव व परेशानियों की वजह से आपकी सेहत की स्थिति प्रभावित हो सकती है, आप अपने स्वास्थ्य के हालात सही नहीं महसूस करेंगे। आज आपकी माता जी के सेहत में भी गिरावट देखने को मिल सकती है, अतः उनका और स्वयं दोनों का अधिक से अधिक ख्याल रखें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिन सामान्य बना रहेगा। आज आपको अपने व्यवहार में सकारात्मकता बनाए रखने की आवश्यकता है। आज आपके क्रोध व आवेश की वजह से आपको किसी बड़े मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है, आपके रिश्ते भी इससे प्रभावित हो सकते हैं। घर परिवार के जन भी आपके इस बर्ताव से परेशान और चिंतित नजर आएंगे। आप अपनी वाणी पर भी संयम रखें अन्यथा यह किसी बड़ी मुसीबत का सबब बन सकती हैं।
हालांकि कुछ मसलों को लेकर आपका दिन बेहतरीन बना रहेगा। आज सामाजिक तौर पर आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आपकी लापरवाही की वजह से कोई बड़ा नुकसान हो सकता है।
आर्थिक विषय वस्तु को लेकर आज के दिन निवेश करना आपके लिए अनुकूल परिणाम दे सकता है। हालांकि आज आपके खर्च में भी वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। नौकरी-पेशा जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल बना रहेगा, आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी। यदि आप पार्ट टाइम नौकरी के बारे में विचार कर रहे हैं, तो ऐसे मसलों को लेकर भी आपके प्रयास सार्थक नजर आ रहे हैं।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का राशिफल...