धनु राशि
कार्यक्षेत्र व कारोबार आदि को लेकर आप का दिन काफी शानदार रहने वाला है। चंहु ओर आपके लिए सकारात्मक वातावरण बना रहेगा। आज आपके उच्च अधिकारी आपको काफी महत्व देंगे। आपके कारोबार अथवा कार्यक्षेत्र में आपके सहकर्मीगण आपके प्रति सहयोगी बने रहेंगे, वे आपके प्रति सम्मानजनक दृष्टि दर्शाएंगे।
आज आपके व्यक्तित्व में एक अलग ही निखार आएगा। लोग आपकी योजनाओं एवं बातों को काफी महत्व देंगे। आज आप कुछ विषय वस्तु को लेकर नई-नई रणनीतियां बनाएंगे जिस पर अम्ल कर सभी को यह लाभकारी महसूस होगा। ऐसी नीतियों व आपके द्वारा बनाई गई योजनाओं का आज क्रियान्वयन भी हो सकता है।
आज आप अपनी संतान के लिए कोई सुंदर भेंट खरीद सकते हैं जिससे वे काफी खुश नजर आएंगे और आपके प्रति वे सम्मानजनक दृष्टि रखेंगे। दैनिक कारोबारियों को आज नगदी की कमी महसूस हो सकती है। आज आपके पिताजी के द्वारा दी गई सलाह आपके लिए लाभकारी साबित होगी।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए दिन काफी अधिक व्यस्ततापूर्ण बना रहेगा। आज आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ेगी जिस वजह से आप स्वयं को थकान से भरा महसूस करेंगे।
वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी खुशियों से भरपूर रहने वाला है, आपके रिश्ते में प्रेम व खुशहाली बने रहेंगे।
आज आप अपने सभी कार्य को लेकर काफी अधिक सक्रिय नजर आएंगे। आप अपने कार्यों की पूर्ति को लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन भी कर सकते हैं। आज आपको कई विषय वस्तु को लेकर धैर्य एवं समझदारी दर्शाने के लिए जरुरत पड़ सकती है। हर जगह उतावलापन बरतने से कार्य पूर्ण हो जाए यह संभव नहीं।
विद्यार्थियों को आज को मेहनत करनी होगी, तभी आप विजय हांसिल कर पाएंगे। वहीं सामाजिक व राजनीतिक विषय वस्तु को लेकर आज आप काफी सक्रिय नजर आएंगे, यह आपके लिए सम्मान प्रदायक साबित होगा।
कुंभ राशि
आज आप कोशिश करें कि अपना अधिक से अधिक समय अपने कारोबार पर लगाएं। कारोबार पर आपका इस समय देना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि वहां परिस्थितियां थोड़ी प्रभावित उतार-चढ़ाव से युक्त नजर आ रही हैं। हालांकि आप अपने परिश्रम व समझदारी के बलबूते पर स्थिति को झटपट संभाल भी सकते हैं।
कोशिश करें कि आज फिजूल के तर्क वितर्क से स्वयं को दूर रखें। बेवजह की वार्तालाप में समय बर्बाद करने से मानसिक तौर पर परेशानियां उत्पन्न होने के अतिरिक्त और कुछ हासिल नहीं होगा।
आज आपके घर में अतिथियों का आवागमन हो सकता है जिससे घरेलु वातावरण रौनक से भरा रहेगा। किंतु अतिथियों के आवागमन से आपका दिन काफी व्यस्ततापूर्ण व खर्चीला भी हो जायेगा।
मीन राशि
आज आपको अपनी सेहत को लेकर अधिक सजग व सावधानी बरतने आवश्यकता है, सेहत के दृष्टिकोण से दिन ठीक नहीं है। अतः खुद का अधिक से अधिक ख्याल रखें और खान-पान पर विशेष ध्यान दें। छोटी-छोटी लापरवाही जो अब तक दैनिक तौर पर हो रही थी, वह किसी दिन आपके लिए बड़ी समस्या का सबब बन सकती है। आज संभावना है कि पेट से संबंधित कुछ तकलीफ का आपको सामना करना पड़े।
विद्यार्थियों का आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपके अंदर जोश व उत्साह बना रहेगा। आज आप अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित भी नजर आएंगे और खूब मेहनत करेंगे जिसका आपको बेहतरीन परिणाम प्राप्त होगा।
अचल संपत्ति से जुड़े विषय वस्तु को लेकर दिन काफी शानदार आने वाला है। यदि आप खरीदारी हेतु मन बना रहे हैं तो आज का दिन इसके लिए बेहतरीन है।