धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए दिन हितकारी रहने वाला है। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन काफी शानदार रहेगा। यदि आप किसी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा हेतु प्रयासरत हैं, या फिर आज के दिन आप किसी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, या उसके परिणाम आने वाले हैं, तो ऐसे मसलों को लेकर आपके लिए दिन अनुकूल रहने वाला है, आप कामयाबी की प्राप्ति करेंगे।
सेहत के दृष्टिकोण से दिन पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगा। आज आपके संतान से जुड़ी समस्याओं का कोई न कोई निवारण निकल आएगा। आप स्वयं को संतान की ओर से तनाव रहित महसूस करेंगे।
कार्य क्षेत्र को लेकर दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपकी पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। नौकरी पेशा जातकों का भी दिन शानदार गुजरेगा।
आज आपको घर के वरिष्ठ जनों की ओर से विशेष द्वारा प्राप्त हो सकता है। आपको अपने बड़े भाइयों या बड़ी बहन की ओर से विशेष सहयोग की प्राप्ति होगी।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए दिन सुखद रहने वाला है। आज गृहस्थ वातावरण काफी शानदार बना रहेगा। आपके घर परिवार में किसी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम के आयोजित होने के आसार नजर आ रहे हैं जिससे पारिवारिक वातावरण रौनक से पूर्ण रहेगा।
आज आप अपने खर्च को लेकर संभल कर रहें, आर्थिक मसलों को लेकर नियोजित तरीके से अगर आप कदम बढ़ाएंगे तो बेहतर रहेगा। आज का दिन आपका वैसे तो लाभकारी रहेगा किंतु दूसरी तरफ काफी अधिक खर्चीला भी रहेगा। ऐसे में अपनी आमदनी और खर्च के मध्य संतुलन बनाकर रखें।
यदि आप सरकारी नौकरी आदि हेतु प्रयासरत हैं, तो ऐसे मसलों में आपके लिए दिन अनुकूल रहने वाला है। आप ऐसे कार्यों में अपने द्वारा उठाए गए कदम की ओर से सफलता की प्राप्ति करेंगे।
आज के दिन यदि आप मकान, वाहन आदि जैसी अचल संपत्ति से जुड़े तथ्यों में निवेश करना चाहते हैं या अचल संपत्ति की खरीदारी करना चाहते हैं, तो आपके लिए दिन फायदेमंद साबित होगा।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपके पराक्रम भाव में वृद्धि होगी, आप स्वयं को काफी जोश, उत्साह व उमंग से भरा महसूस करेंगे। दूसरी तरफ आपके स्वभाव में सकारात्मकता देखने को मिलेगा। आपके स्वभाव में सौम्यता व सरलता रहेगी जो काफी आकर्षक बना रहेगा। लोग आपके व्यक्तित्व की ओर आकर्षित होंगे आपकी तारीफ करेंगे और आपके स्वभाव विचार की वजह से आपके तथ्यों को मानेंगे।
आज आपके कुछ नए-नए संपर्क भी बनेंगे, कुछ नए मित्र आदि आपके आज बन सकते हैं। आज आपको कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते है। आपके द्वारा लिए गए निर्णय सभी के लिए लाभकारी साबित होंगे, सभी आपके निर्णय की तारीफ करेंगे।
आज आपका धार्मिक क्रियाकलापों के प्रति रुझान बढ़ेगा, प पूजा-पाठ जैसे कार्यो में अग्रणी भूमिका अदा करेंगे। यदि आप विदेशी कंपनी में नौकरी हेतु प्रयासरत हैं या फिर विदेशी नागरिकता हेतु प्रयास कर रहे हैं, तो आज आपके प्रयास सार्थक होने के आसार हैं। आपके लिए ऐसे विषय वस्तु को लेकर दिन अनुकूल बना रहेगा।
मीन राशि
मीन राशि आज अपने स्वास्थ्य को लेकर अधिक जागरूक रहें। सेहत के दृष्टिकोण से आज का दिन बहुत बेहतर नहीं है। खास तौर पर वर्तमान में संक्रमण का दौर आपके लिए घातक साबित हो सकता है। आप अपनी सुरक्षा को लेकर सजग रहें और अपना ध्यान रखें। आज आपको आंखों से जुड़ी तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है, अतः अपना अधिक से अधिक ख्याल रखें।
आज अपनी योजनाओं की गोपनीयता को बरकरार रखें। जब तक आप अपने कार्यों को क्रियान्वित कर पूर्णता तक न पहुंचा ले, तब तक आप कार्यों से सम्बंधित जानकारी को गोपनीय रखें तो बेहतर रहेगा।
आर्थिक विषय वस्तु को लेकर आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपको आपके अटके हुए धन वापस प्राप्त हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आज आपको षड्यंत्रों का शिकार होना पड़ सकता है, ऐसे में संभल कर रहे तो बेहतर रहेगा। विवादित वातावरण से अपने आपको बचाए रखें।