सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए दिन लाभकारी एवं शुभकारी रहने वाला है। आज आपको घर परिवार के जनों अथवा अपने किसी स्वजनों की ओर से कोई सुखद व मंगलकारी सन्देश प्राप्त हो सकता है जिससे आपका मन खुशी से गदगद हो उठेगा।
आर्थिक तौर पर आज आपकी मुसीबतों के कम हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं जिससे आप स्वयं को थोड़ा तनावमुक्त एवं हल्का महसूस करेंगे। आपका मन इससे खुश रहेगा।
कुछ कारोबारियों के लिए आज का दिन काफी अधिक लाभकारी साबित होगा, आप आर्थिक तौर पर स्वयं को सशक्त महसूस करेंगे।
प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन बेहद शानदार रहने वाला है। आपका दिन खुशहाली में व्यतीत होगा। हालांकि आज आपके घर परिवार के जनों में किसी के सेहत की स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। अतः अपने घर परिवार के जनों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें। कोशिश करें कि आप स्वयं भी अपने आपको भीड़-भाड़ वाली जगहों व संक्रमण के खतरे से बचाए रखें। वर्तमान समय में सेहत को लेकर सजग रहना अत्यधिक आवश्यक है। आज कार्यक्षेत्र में आपके कुछ नए शत्रु बन सकते हैं जो काफी सक्रिय भी रहेंगे। अतः उनसे संभल कर रहे हैं।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए दिन ठीक-ठाक फलदाई वाला रहने वाला है। आज गृहस्थ माहौल शानदार व खुशहाल बना रहेगा। आप अपने पारिवारिक जनों के साथ अपना अधिक समय व्यतीत करेंगे। पारिवारिक जनों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे। रिश्ते प्रगाढ़ होंगे और आपसी समझ भी विकसित होगी।
अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर यदि घर परिवार में लंबे अरसे से कोई वाद विवाद चल रहा था या मसला अधिक उलझा हुआ था, तो ऐसे तथ्यों में आज का दिन काफी अनुकूल व सकारात्मक साबित हो सकता है। आज संभावना है कि ऐसे विवादित मसले सुलझ जाएं।
सरकारी नौकरी कर रहे जातकों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपको महिलाओं अथवा सहकर्मियों की ओर से विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है।
आज आप अपने आसपास के वातावरण को खुशहाल बनाने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। आप स्वयं को भी अधिक से अधिक खुश रखने का प्रयास रखेंगे। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, आप कामयाबी की प्राप्ति करेंगे। आपके द्वारा किए गए प्रयास सार्थक होंगे।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए कारोबारी अथवा कार्य क्षेत्र को लेकर दिन बेहद शानदार रहेगा। आज आपको अपने कारोबार व कार्य क्षेत्र से जुड़े मसले में अपने जीवनसाथी की ओर से विशेष सलाह प्राप्त हो सकती है जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। इससे आपके कारोबार के विस्तृत होने के आसार नजर आ रहे हैं।
आज आप अपने व्यवहार एवं विचार की वजह से प्रसिद्धि की प्राप्ति करेंगे। आज आपके घर परिवार से जुड़े महत्वपूर्ण अटके हुए कार्यों के पूर्ण होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपको ऐसे कार्यों की पूर्ति हेतु पूरा-पूरा समय प्राप्त होगा।
कारोबार से जुड़े पिछले दिनों से चल रही समस्याओं का समाधान निकल आएगा। आज आपके अंदर नेतृत्व क्षमता विकसित होगी। आपको ऐसे कई अवसर भी प्राप्त होंगे।
वही संतान के भविष्य से जुड़े मसलों को लेकर आपके मन में जो भी शंकाय थीं, वे आज समाप्त हो सकती हैं। ऐसे परेशानियों का आज कोई ना कोई हल अवश्य निकल आएगा जो आपके मन को संतुष्ट व प्रसन्न कर देगा।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों का कार्यस्थल को लेकर आज मन थोड़ा चिंतित रहेगा। कार्यक्षेत्र की स्थिति उतार-चढ़ाव से युक्त हो सकती है जिससे आपका मन विचलित रहेगा।
हालांकि आज आपको आपके मित्रों एवं स्वजनों एवं सगे संबंधियों की ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी जिससे आप अपने कारोबार व अपने जीवन से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु प्रयासरत रहेंगे।
आज शाम आप अपना काफी समय धार्मिक क्रियाकलापों में व्यतीत करेंगे। आपका ऐसे कार्यो में मन भी लगेगा। विद्यार्थियों के लिए दिन बेहतर रहेगा, किंतु आपको सक्रिय रहना होगा। ध्यान निरंतर अपने अध्ययन पर केंद्रित रखें, तभी आप सफलता की प्राप्ति कर पाएंगे।
कुछ अविवाहित शादी के लायक जातकों के समक्ष शादी से संबंधित प्रस्ताव आ सकते हैं। संभावना है कि आप विवाह को लेकर तथ्यों का निर्धारण भी करने लग जाए। आज आप अपने सभी दायित्वों को बेहतरीन तरीके से पूर्ण करने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का राशिफल...