धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन मुश्किलों से पूर्ण रहेगा। कार्यस्थल पर आज आपकी किसी छोटी सी भूल के कारण आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है, साथ ही अन्य जनों के भी हालात इससे प्रभावित हो सकते हैं। अतः आपको सोच समझकर जिम्मेदारी के साथ कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। कोशिश करें कि आपकी ओर से कोई ऐसी लापरवाही हो ही ना कि स्थिति भयावह हो।
शादीशुदा जीवन गुजार रहे जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा। आपके व आपके जीवनसाथी के मध्य किसी ना किसी बात को लेकर नोकझोंक होती रहेगी। यह प्रक्रिया पूरे दिन चलती रहेगी। किंतु संभावना है कि शाम ढलते ढलते आपके मध्य के मनमुटाव समाप्त हो जाएं और स्थिति अनुकूल हो जाए। ऐसे विषय वस्तु में घर के वरिष्ठ जनों का भी सहयोग योगदान रहेगा।
प्रेम जीवन व्यतीत कर जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आज आपके घर में आपके विवाह को लेकर चर्चा भी हो सकती है। संभवतः आज आपके परिवारवाले आपके रिश्ते को लेकर रजामंदी भी जता दें।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए दिन बेहतर रहेगा। आज आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आज आप सामाजिक क्रियाकलापों को लेकर काफी सक्रिय नजर आएंगे। सामाजिक जन भी आपके प्रति आदर का भाव रखेंगे। वे आपकी चर्चा और तारीफ दोनों करेंगे। आज आपको जनसमर्थन प्राप्त हो सकता है जिससे आपका मन भी खुश रहेगा।
हालांकि आज आपके कुछ शत्रु भी सक्रिय हैं, साथ ही कुछ नवीन गुप्त शत्रु भी निर्मित हो रहे हैं। आपको ऐसे जनों से काफी सावधान रहने की आवश्यकता है। अपनी तारीफें सुनकर इस कदर ना खो जाए कि शत्रुओं को लेकर लापरवाह हो जाए।
आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सक्रिय नजर आएंगे और ऐसे विषय वस्तु पर धन खर्च करेंगे। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, आज आप अपने जीवनसाथी को घुमाने-फिराने जा सकते हैं जिससे आपके रिश्ते में आपसी सामंजस्य एवं प्रेम का भाव बढ़ेगा।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन थोड़ा व्यस्ततापूर्ण रहेगा। कारोबारी तौर पर अभी आपको खूब मेहनत करनी होगी, तभी आप कामयाबी की प्राप्ति कर पाएंगे। आज का दिन आपके मेहनत पर आधारित रहेगा। आपके कठिन परिश्रम के पश्चात ही आपको लाभ की प्राप्ति हो पाएगी।
आज व्यस्ततापूर्ण वातावरण की वजह से आप अपने निजी जीवन हेतु और ना ही अपने घर परिवार हेतु समय निकाल पाएंगे जिसके कारण आपके माता-पिता में से कोई आपसे नाराज हो सकते हैं। किंतु आप स्थिति को संभाल लेंगे और अपने सौम्यता पूर्ण व्यवहार व मधुर वाणी के बलबूते पर हर किसी को मना लेंगे।
आज शाम घर के छोटे बच्चे खूब मौज मस्ती के मूड में नजर आएंगे। छोटे बच्चों के साथ आप भी खूब मौज मस्ती करेंगे और अपने आपको काफी तरोताजा व तनावमुक्त महसूस करेंगे।
वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल बना रहेगा। आपका आपके जीवनसाथी की ओर से पूरा पूरा सहयोग प्राप्त होगा जिससे आपके मन में अपने जीवनसाथी के प्रति प्रेम एवं सम्मान का भाव और बढ़ जाएगा।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। अचल संपत्ति से जुड़े जो भी पुराने वाद-विवाद होंगे, उन सभी का समापन हो सकता है। आप ऐसी परेशानियों का हल निकालने में सक्षम होंगे जिससे आपका मन भी प्रसन्न रहेगा।
धार्मिक क्रियाकलापों में आज आपकी आस्था बढ़ेगी। आप ऐसे विषय वस्तु में अपनी ओर से समय व्यतीत करेंगे। आप किसी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम में भी सम्मिलित हो सकते हैं जिससे आपके मन को सुकून व शांति की अनुभूति होगी। आप ऐसे विषय वस्तु में आज अपनी ओर से खर्च करेंगे।
आज शाम आपको अपने मित्रों के साथ मुलाकात करने का अवसर प्राप्त हो सकता है। आज आपको अपने घर परिवार के जनों में से किसी की ओर से भी कोई बेहतरीन शुभकारी समाचार प्राप्त हो सकता है जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे होंगे। इस समाचार को सुनकर आपका मन खुशी से गदगद हो जाएगा।
कारोबार से जुड़े विषय वस्तु को लेकर भी आपके लिए आज का दिन अनुकूल बना रहेगा। आज कारोबार की उन्नति होने के आसार नजर आ रहे हैं। कारोबार में आमदनी के कुछ नए मार्ग भी प्रशस्त हो जाएंगे जिससे स्थिति और भी अधिक बेहतर हो जाएंगी।