धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन सुखद एवं लाभकारी का रहने वाला है, आप का मन हर्षित रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आपके विरोधी भी आपके विरुद्ध अपनी रणनीतियां बनाने से पहले विचार करने लग जाएंगे, वे आपके सौम्य स्वभाव एवं स्नेह भरी दृष्टिकोण को देखकर अपने शत्रु प्रवृत्ति को भी भूल सकते हैं और आपके प्रति मित्रता हेतु हाथ बढ़ा सकते हैं।
आज आपको किस्मत का सहयोग प्राप्त होगा जिससे आपके कुछ लंबे अरसे से अटके हुए कार्य पूर्ण हो जाएंगे। आज शाम आप किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
आज आपके घर परिवार में भी किसी प्रकार के पूजा-पाठ, समारोह, पार्टी आदि जैसे कार्यक्रम की योजनाएं बना सकते हैं या फिर ऐसे समारोह में शामिल हो सकते हैं।
शादीशुदा जातक आज आप अपने जीवनसाथी के साथ संध्या कालीन बेला में समय व्यतीत करेंगे जिससे आपके रिश्ते में आपसी समझ बढ़ेगी, साथ ही प्रेम भाव जागृत होगा। संतान से जुड़े मसलों को लेकर आपका दिन अनुकूल रहेगा, आप उनकी ओर से संतुष्ट नजर आएंगे।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को आज कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम देना पड़ सकता है। वहीं घर परिवार से जुड़े मसलों को लेकर आपका दिन अच्छा रहेगा। आज आप पारिवारिक तौर पर जिस भी आर्थिक कार्य हेतु सक्रिय है, उस कार्य में आपको सफलता अवश्य ही प्राप्त होगी और यह कार्य काफी फादेमंद भी साबित होगा।
यदि आज आप अपनी आमदनी के बढ़ोतरी हेतु प्रयासरत है और इस दिशा में अपनी ओर से कोई क्रियाकलाप कर रहे हैं, तो आपके लिए यह समय लाभकारी साबित होगा। आज आपका मन काफी प्रसन्न रहेगा, आप लाभ की प्राप्ति करेंगे। आज आप माता-पिता के प्रति सेवा भाव व्यक्त करेंगे, आप उनकी कही हर बात को मानने का प्रयास करेंगे और उनके प्रति सम्मानजनक दृष्टि रखेंगे।
आज आप अपने भाई के साथ किसी नए कारोबार के आरंभ के संबंध में विचार कर सकते हैं या फिर आप अपने भाई के साथ कोई पार्ट टाइम काम भी शुरू कर सकते हैं जिसके लिए आपका दिन बढ़िया रहेगा। आप इसमें अच्छी-खासी आमदनी भी प्राप्त करेंगे।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातक आज उन्नति करेंगे। आज आपको अपने किसी मित्र की ओर से कोई बेहतरीन युक्ति प्राप्त हो सकती है। वहीं कारोबारी दृष्टि से भी आपका दिन अच्छा रहेगा, आज आप अपने कारोबार की उन्नति हेतु कुछ विशेष कदम व क्रियाकलाप के संबंध में विचार कर सकते हैं। यह आपके कारोबार को प्रगति प्रदान करेगा। इस काम से आपको दीर्घकालिक समय में बेहतरीन लाभ प्राप्त होगा।
यदि आज आप साझेदारी में किसी कार्य की शुरुआत करने के विषय में विचार कर रहे हैं या फिर आपके कोई कारोबार पूर्व से ही साझेदारी में चल रहे हैं, तो ऐसे मसलो में आपका दिन आज काफी फायदेमंद साबित होगा।
आज आपके पिताजी के सेहत की स्थिति थोड़ी प्रभावित हो सकती है, अतः उनका अधिक से अधिक ख्याल रखें। उनके स्वास्थ्य के प्रति स्वयं भी जागरूक रहें और उन्हें भी जागरूक करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत चिकित्सीय परामर्श लें। तत्कालीन समय में समस्याओं को नजरअंदाज कर देना बड़ी भूल करने योग्य है, अतः ऐसे भूल से बचे ताकि आप अपने जीवन में आ रहे कष्टों से स्वयं को बचा सके।
आज आप स्वयं को शारीरिक तौर पर कष्ट में महसूस करेंगे, आपको थकावट एवं शारीरिक दर्द महसूस हो सकता है, अतः अपना भी आज अधिक से अधिक ध्यान रखें।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा परेशानियों से भरा रहेगा। आपका मन थोड़ा व्याकुल रहेगा, किसी विषय वस्तु को लेकर गहरी चिंता में नजर आएंगे जिसका प्रभाव आपके मानसिक तनाव को बढ़ाएगा। यह आपके शारीरिक स्वास्थ्य पर भी अपना असर दिखा सकता है। कोशिश करें कि अधिक गहन मंथन में ना पड़े, बल्कि क्रियाशील होकर समस्याओं का समाधान ढूंढने का प्रयास करें।
आज अपनी संतान के कार्य व कार्यक्षेत्र से जुड़े मसलों को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं। आज आपकी यात्राओं के योग हैं। हालाँकि इस यात्रा के दौरान आपकी किसी महत्वपूर्ण वस्तु के चोरी हो जाने के आसार हैं, अतः अपने सामान का ध्यान रखें और अपने आपको भीड़-भाड़ वाली जगह से बचाएं। महामारी के संक्रमण से स्वयं को बचाने का प्रयास करें।
विवाहित जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा, आज आपके और आपके जीवनसंगी के मध्य के पुराने वाद-विवाद समाप्त हो जाने के आसार हैं।