धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिले-जुले परिणाम दर्शाने वाला है। आज आप अपनी सभी पारिवारिक जिम्मेदारियों की पूर्ति करने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे, संभावना है कि इसमें आप सफलता की प्राप्ति भी कर ले।
यदि आज आपके घर के किसी जन के विवाह से जुड़े मसलों को लेकर आप सक्रिय हैं, तो संभावना है कि आज अविवाहित विवाह योग्य जातकों के विवाह से संबंधित वार्तालाप सफल हो जाएं। आज कई बेहतरीन प्रस्ताव भी आ सकते हैं।
नौकरी पेशा जातकों के लिए दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपकी पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज वाणी में मधुरता बनाए रखें। आपके कई कार्य आपकी वाणी की बदौलत आज बन सकते हैं।
आज आप अपने घर परिवार की सुंदरता व साज सज्जा पर अधिक ध्यान देंगे। पारिवारिक सुंदरता व सजावट पर आप अपना काफी धन भी लगा सकते है।
आज आप अपनी संतान से जुड़े मसलों को लेकर काफी सक्रिय नजर आएंगे। संतान के शिक्षा क्षेत्र से जुड़े दस्तावेज को लेकर आप काफी क्रियाशील रहेंगे।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभकारी रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आज आपको आपके परिश्रम का पूर्ण लाभ प्राप्त होगा। हालांकि आपकी मेहनत में अभी और अधिक गति लाने की आवश्यकता है। आप अपनी मेहनत के स्तर को बढ़ाएं, तभी आप मन मुताबिक बेहतरीन लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
आज आपको कारोबारी व्यवस्था को लेकर योजनाबद्ध होकर अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है, तभी आप कामयाबी को पा सकेंगे।
आज के दिन किसी को भी अपना धन उधार में ना दे। इससे तत्काल हेतु उनसे आपके सम्बंध बेहतर तो हो जाएंगे, किंतु दीर्घकालिक समय में इसका नकारात्मक प्रभाव परिलक्षित हो सकता है। अतः सोच विचार कर ही किसी को धन उधार में दें।
शादीशुदा जातकों के लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है, आज आपके जीवनसाथी को पेट से संबंधित तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं पारिवारिक संपत्ति से जुड़े फैंसलों को लेकर आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है, आप इसमें सफलता की प्राप्ति करेंगे जिससे आप स्वयं को लाभ में महसूस करेंगे।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन मिश्रित परिणाम दर्शाने वाला है। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा, आपके रिश्ते बेहतर होंगे साथ ही आपके रिश्ते में प्रेम व खुशहाली आएगी।
आज आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी हो सकती है। आज आप धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी ओर से अग्रणी भूमिका अदा करेंगे और धार्मिक कार्यों को लेकर काफी अधिक सक्रिय भी नजर आएंगे। ऐसे तथ्यों में आप अपना धन भी लगा सकते हैं जिससे आपकी ख्याति में उन्नति होने के योग नजर आ रहे हैं।
यदि आप किसी नए कारोबार अथवा कार्य की शुरुआत के विषय में विचार कर रहे हैं, तो ऐसे विषय को लेकर आपके लिए आज का दिन अनुकूल बना रहेगा।
आज के दिन कोशिश करें कि खुद को झगड़ों से अधिक से अधिक दूर रखें। आज संभावना है कि आस-पड़ोस के किसी जन से आप के विवाद हो जाए। इन सब से स्वयं को बचाएं और अपनी वाणी पर संयम रखें तो बेहतर रहेगा।
वैवाहिक जीवन गुजार रहे जातकों को आज अपने जीवनसाथी की ओर से पूरा सहयोग प्राप्त होगा।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों को आज अटके हुए धन वापस प्राप्त हो सकते हैं। संभावना है कि अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर भी जो कार्य आपके लंबे अरसे से अटके पड़े थे, वे कार्य आज आसानी से बन जाएं जिससे आपका मन खुशी से खिल उठेगा।
आज आपको भाग्य का पूरा-पूरा साथ प्राप्त होगा जिसके बदौलत आपके कई खास कार्य सुगमतापूर्वक बन जाएंगे। आज आपकी आमदनी के स्रोत में वृद्धि हो सकती। है
आज अपने पिता के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें। पिताजी के सेहत की स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। अधिक समस्या होने पर तुरंत चिकित्सीय परामर्श अवश्य लें। स्वास्थ्य के मामले में छोटी सी लापरवाही किसी बड़ी समस्या का सबब बन सकती हैं। आज आपको माता पिता की ओर से विशेष एवं मार्गदर्शन प्राप्त होगा, उनकी ओर से आपके प्रति स्नेह एवं प्रेम भाव भी बना रहेगा।