धनु राशि
कार्यस्थल से जुड़े मामलों को लेकर आपका आज का दिन शानदार बना रहेगा। आज आपके शत्रु भी आपके पक्ष में ही बोलते हुए नजर आएंगे, वे आपकी कार्यशैली एवं कार्यपद्धती को देखकर दंग रह जाएंगे और आपकी प्रशंसा करने से चूक नहीं पाएंगे।
नौकरी पेशा जातकों के लिए दिन उत्तम रहेगा। आज आपको किसी महिला मित्र के सहयोग से बेहतरीन लाभ की प्राप्ति हो सकती है। आप उनके सहयोग की बदौलत किसी खास मुकाम या फिर सफलता को हासिल कर सकते हैं।
आज आपको शासन सत्ता की ओर से भी पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। वहीं आज संध्या कालीन बेला में आप किसी प्रकार के धार्मिक अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। इस दौरान आपका मन काफी खुश रहेगा। इसमें आपको शामिल होने के साथ-साथ प्रतिभाग करने का भी बढ़िया अवसर प्राप्त हो सकता है जिससे आप अपने किसी खास प्रतिभा को जगजाहिर करेंगे जो आपके मान-सम्मान में वृद्धि का कारक बनेगा।
आज आपको किसी खास व्यक्ति से मिलने का बढ़िया मौका मिल सकता है जिससे आपका मन हर्षित हो उठेगा। आज ससुराल पक्ष की ओर से आपको वित्तीय लाभ की प्राप्ति हो सकती है।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए घर परिवार से जुड़े मसलों को लेकर दिन शानदार बना रहेगा। आर्थिक तौर पर आप लाभ की स्थिति में नजर आएंगे। आपका दिन अर्थव्यवस्था से जुड़े हर कार्य में सफलता पूर्ण बना रहेगा।
रोजगार हेतु किए जा रहे प्रयास आज आपके सफल हो सकते हैं और इस मामले में दिन आपका बढ़िया बना रहेगा। आप आर्थिक तौर पर अपने आपको पहले की अपेक्षा काफी सशक्त व बेहतर स्थिति में महसूस करेंगे।
संध्या कालीन बेला में किसी आस-पड़ोस के जन से विवाद हो सकता है। ऐसे में कोशिश करें कि अपनी वाणी को थोड़ा संयमित रखा जाए। अपनी ओर से बातों को तूल देने से बचें।
आज आपको अपने माता-पिता के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है, उनकी सेहत की स्थिति बिगड़ सकती है। संभवतः उन्हें पेट अथवा सिरदर्द जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़े जिससे आप खुद को भी तकलीफ में महसूस करने लगेंगे।
रात्रि के समय आज आपके घर में किसी अतिथि का आवागमन हो सकता है जिससे पारिवारिक वातावरण खुशहाली से भर जाएगा और सभी जन अतिथियों की आवभगत में लीन नजर आएंगे।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन मिश्रित फलदायी साबित हो सकता है। कारोबारियों के लिए आज का दिन विपरीत परिस्थितियों से भरा रहेगा। हालाँकि आज आपको वरिष्ठ जनों की ओर से कुछ खास सलाह प्राप्त हो सकती है जो आपके लिए लाभकारी साबित होगी।
आज आपके व्यवहार-विचार में थोड़ा बेरूखापन और कर्कशता बने रहेंगे जिस वजह से लोगों के मन में आपके प्रति नकारात्मक भाव उत्पन्न हो सकते हैं। आज आप अपनी ओर से स्वयं को विवादों से दूर रखने का प्रयास करें।
स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन कुछ ठीक नहीं है, स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। मौसम में परिवर्तन भी आपके ऊपर अपना असर दिखा सकता है। अतः अपना अधिक से अधिक ख्याल रखें और सेहत के मामले में लापरवाही बिल्कुल ना करें। आज आपको अचानक किसी यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है।
आज आपका धार्मिक क्रियाकलापों में काफी मन लगेगा, आप पूजा-पाठ जैसे कार्यक्रम में अपना समय देंगे और आप इस पर धन भी खर्च कर सकते हैं। आज शाम आप अपने जीवनसाथी से किसी विशेष तथ्य पर वार्तालाप कर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए दिन मिले जुले परिणाम दर्शाने वाला रहेगा। वही संतान को लेकर आज आपका मन थोड़ा अधिक परेशान रहेगा। आप उनके करियर को लेकर चिंतित नजर आएंगे।
आज आपको अपने किसी खास सगे-संबंधियों के साथ आर्थिक लेन-देन करने की आवश्यकता पड़ सकती है। ऐसे स्थान पर आपको सोच-समझकर अपने कदम आगे बढ़ाने चाहिए अन्यथा इससे आपके रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं।
विवाहितों के लिए दिन अच्छा रहेगा, आज आपके मध्य के सभी पुराने मतभेद समाप्त होने की उम्मीद नजर आ रही हैं जिससे आपका रिश्ता और बेहतर हो जाएगा, साथ ही इससे आपसी सामंजस्य और समझ भी विकसित होंगी।
धार्मिक क्रियाकलापों को लेकर आज आपको यात्राओं पर जाना पड़ सकता है। आप ऐसे कार्य में अपने आपको काफी खुश महसूस करेंगे और इन सबमें अपनी ओर से काफी धन भी व्यय करेंगे।
आज शाम आपकी किसी खास अथवा प्रिय वस्तु के खो जाने के आसार हैं, बेहतर है अपनी सभी वस्तुओं को लेकर सतर्क रहें। आज घरेलु वातावरण शानदार बना रहेगा।