20 जून 2021 राशिफल, कारोबारी तौर पर इन जातकों के लिए दिन रहेगा बेहतरीन

Horoscope Today Dainik Rashifal 20 June 2021 Astrology Prediction in Hindi

सिंह राशि

सिंह राशि के जातक आज स्वयं को आर्थिक तौर पर सशक्त व बेहतर महसूस करेंगे। आज आपके लंबे अरसे से अटके वहुए धन आपको वापस प्राप्त हो सकते हैं जिससे आपका मन खुशी से खिल उठेगा। इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं।

आज आपके घर परिवार का वातावरण भी काफी शानदार और खुशहाली से पूर्ण रहेगा। आपके घर के किसी खास जन कोई कोई विशेष उपलब्धि प्राप्त हो सकती हैं जिससे पारिवारिक वातावरण काफी बढ़िया रहेगा। आपके पारिवारिक जन आपको सम्मानजनक दृष्टि से देखेंगे।

आज आपकी सामाजिक प्रसिद्धि में भी वृद्धि होगी। आज आप सामाजिक क्रियाकलापों को लेकर गतिशील नजर आएंगे। इसके अतिरिक्त आज आपके मन में परोपकार की भावना भी बनी रहेगी, आप दूसरों के सहयोग हेतु आगे आएंगे जो आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी का कारक बनेगा, इससे लोग आपको महत्व देंगे।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए दिन भाग्यशाली रहेगा। कारोबार से जुड़े मसलों को लेकर आप का दिन विशेष महत्वकारी बना रहेगा।

आज आर्थिक विषय वस्तु को लेकर ही दिन अनुकूलित रहने वाला है, आपकी आर्थिक स्थिति के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आप अपने पारिवारिक इच्छाओं को महत्व देंगे और घर परिवार से जुड़े मसलों को संभालने पर अधिक ध्यान देंगे। आप पारिवारिक जनों की आवश्यकताओं को भी महत्व देंगे और उसे पूर्ण करने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे।

आपके घर परिवार में जल्दी ही किसी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम की आयोजित होने को लेकर चर्चा का वातावरण बना रहेगा जिससे पारिवारिक वातावरण उत्साह व उल्लास से भरा रहेगा। आज आपकी आमदनी में बढ़ोतरी के भी मार्ग प्रशस्त हो सकते हैं।

विद्यार्थियों के लिए दिन शानदार रहेगा, आज आपके गुरु जी आपके प्रगति व कार्य कौशलता की तारीफ कर सकते हैं जो आपके मन को प्रसन्नता प्रदान करेगा। आप अपने लक्ष्य की ओर भी आज केंद्रित नजर आएंगे।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए कारोबार से जुड़े मसलों को लेकर दिन अनुकूल बना रहेगा। आज आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी जिस वजह से आप अपने आपको आर्थिक तौर पर प्रबल महसूस करेंगे।

नौकरी-पेशा जातकों के लिए दिन कल्याणकारी रहेगा। आज आपकी वाणी कमाल करेगी, यह आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। आपके सौम्य एवं सकारात्मक व्यवहार से सभी आप की ओर आकर्षित होंगे और आपके कार्य की प्रशंसा भी करेंगे।

आज आपकी कीर्ति में भी वृद्धि होगी। कार्यस्थल पर आपकी पदोन्नति भी होने के योग नजर आ रहे हैं। हालांकि कोशिश करें कि अपने उच्चाधिकारियों के साथ संबंध बेहतर बनाए रखें, तभी यह संभव हो पाएगा।

आज मौसम की प्रतिकूलता की वजह से आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। अतः आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है। कूद का अधिक से अधिक ख्याल रखें और लापरवाही बिलकुल भी ना बरतें अन्यथा छोटी सी लापरवाही भी किसी बड़े नुकसान का कारण बन सकती है और हालात बिगड़ सकते हैं।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों को आज कोई महत्वपूर्ण व विशेष करने का अवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थियों के लिए दिन बहुत बेहतर नहीं है, आपको अपने शिक्षा-दीक्षा को लेकर अधिक केंद्रित होने की आवश्यकता है। अपने अध्ययन पर ध्यान दें और अपनी दिनचर्या को बेहतर बनाएं।

संतान के व्यवहार से जुड़े मसलों को लेकर जो भी मुश्किलें आ रही थी, उनका आज निवारण मिल सकता है जिससे घर परिवार के जनों के मन में प्रसन्नता का भाव बना रहेगा। अन्य विषय वस्तु को लेकर भी पारिवारिक वातावरण खुशहाल ही रहेगा।

ससुराल पक्ष की ओर से आज आपके संबंध बेहतर हो जाएंगे, आपको उनकी ओर से आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। दांपत्य जीवन व्यतीत करने वालों लोगों का उनके जीवन साथी हर मोड़ पर साथ निभाएंगे। आज संभावना है कि किसी प्रकार के व्यवधान से भरा वातावरण भी उत्पन्न हो जाए, ऐसी स्थिति में आपको जीवनसाथी का पूरा पूरा सहयोग प्राप्त होगा। हालांकि आप अपनी ओर से प्रयास करें कि वाद-विवाद को तूल न दिया जाए बल्कि मामले को सुलझाया जाए।

आगे पढ़ें बाकी राशियों का राशिफल...