धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए दिन उन्नति प्रदायक बना रहेगा। संतान के भविष्य से जुड़े मसलों को लेकर आज आप काफी गतिशीत नजर आएंगे। आप इस दिशा में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी ले सकते हैं और आपका इन सब पर आज काफी पैसा भी व्यय होगा जिसे करने में आपके अंदर संकोच की भावना भी नहीं रहेगी। आप अपनी संतान के भविष्य को उन्नत करने हेतु हर संभव आर्थिक सहयोग देंगे।
घरेलु वातावरण आज खुशियों से पूर्ण हो सकता है। आपके भाई-बहनों में से जिन भी किसी के विवाह से जुड़ी वार्ता चल रही थी, उसमें आज सकारात्मक परिणाम आने के आसार हैं। संभवत विवाह की तिथि भी तय हो जाए।
आज आपको आपके माताजी की ओर से कुछ खास उपहार प्राप्त हो सकता है जिससे आपका मन भावुक हो उठेगा। आपके मन में अपनी माता जी के प्रति जो पुराने दिनों से नाराजगी की भावना थी, वे सभी इससे समाप्त हो जाएंगी। आज आपके कुछ पुराने अटके हुए कार्य पूर्ण हो सकते हैं।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए दिन भाग्य से पूर्ण रहेगा। विशेष तौर पर वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन सुखद एवं शानदार रहने वाला है।
आज आपको प्रशासनिक तौर पर भी पूरी तरह से सहयोग की प्राप्ति हो जाएगी, साथ ही सरकारी योजनाओं से जुड़े जिस भी कार्य को लेकर आप सक्रिय हैं या फिर मन बना रहे हैं, उन कार्यों में भी कामयाबी हांसिल हो सकती है, बस अपनी ओर से प्रयास जारी रखें।
आज संतान के क्रियाकलाप आपके मन को प्रसन्नता से भर देंगे, उनकी व्यवहारिकता में आज सकारात्मकता देखने को मिलेगी। वे सभी के प्रति स्नेह एवं सम्मान का भाव दर्शाएगे, सभी के सहयोग हेतु तत्पर नजर आएंगे। आप अपनी संतान के व्यवहारिकता व मन अंतःकरण में आये इस सकारात्मक परिवर्तन को देखकर काफी अधिक प्रफुल्लित होंगे।
यदि आज आप साझेदारी में कारोबार आरंभ करने के संबंध में विचार कर रहे हैं, तो ऐसे मसलों को लेकर दिन ठीक नहीं है, यह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। हालांकि आज आपके कार्यक्षेत्र की कुछ जटिल विपत्तियों का समाधान निकल सकता है जिसमे आपको वरिष्ठ जनों का सहयोग प्राप्त होगा, कुछ अनुभवी व्यक्ति भी इस कार्य में आपके लिए मददगार साबित होंगे।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य तौर पर ठीक-ठाक बना रहेगा। आज आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने के आसार नजर आ रहे हैं।
कारोबार व कार्य क्षेत्र से जुड़े मसलों को लेकर आपका दिन बढ़िया रहेगा, आप जीत की प्राप्ति करेंगे। हालांकि कुछ तथ्यों को लेकर आपके ऊपर जिम्मेदारियों का भार बढ़ सकता है जिससे आप अपने आपको कार्यों के बोझ तले दबा हुआ महसूस करेंगे और इससे दिन भी व्यस्ततापूर्ण हो जाएगा। इसके फलस्वरूप आप शाम ढलते-ढलते अपने आपको थका हुआ महसूस करने लगेंगे।
आज रात्रि के समय आप किसी प्रकार के धार्मिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं जहां आप अपने समय का खूब आनंद उठाएंगे जिसे बाद में खुद को आप तरोताजा एवं खुशहाल भी महसूस करेंगे।
प्रेम जीवन यापन कर रहे जातकों के लिए दिन बहुत बेहतर नहीं रहेगा, आज कुछ विषय वस्तु को लेकर उलझनों, तो वहीं कुछ विषय वस्तु को लेकर समझौते की स्थिति बनी रहेगी। ऐसे में आपको अपनी तरफ से समझदारी का भाव व्यक्त करने की आवश्यकता है।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए दिन मिले जुले परिणाम दर्शाने वाला है। हालाँकि कार्यक्षेत्र से जुड़े मसलों को लेकर दिन शानदार रहेगा, आज आपकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है, कुछ नये आमदनी के माध्यम भी बन सकते हैं जिससे आज आपका मन प्रसन्न रहेगा।
आज स्वास्थ्य की स्थिति में मध्यम रह सकती है। आज आपको यात्राओं पर जाना पड़ सकता है जिसके लिए दिन भी बढ़िया रहेगा। ये यात्राएं आपके लिए सुखद लाभकारी दोनों साबित होंगी।
आज शाम आपको अपने किसी स्वजन की ओर से कोई अप्रिय समाचार प्राप्त हो सकता है जो आपके मन को झकझोर देगा और आप अपने आपको काफी तनावग्रस्त एवं परेशान महसूस करने लगेंगे।
आज आपके कुछ मित्रों को आपकी आवश्यकता महसूस होगी, वे आपसे किसी प्रकार के सहयोग की मांग कर सकते हैं। कोशिश करें कि अपनी ओर से हरसंभव मदद की जाए। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन कुल मिलाकर अनुकूल ही बना रहेगा।