धनु राशि
धनु राशि के जातक आज अपने घर परिवार से जुड़े मसलों पर अधिक समय देंगे और ऐसे क्रियाओं में काफी सक्रिय नजर आएंगे। आप अपने घर को सुंदर और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। आप घर के रखरखाव में कुछ परिवर्तन कर सकते है, घर की साज-सज्जा में वृद्धि कर सकते हैं जिससे घर की सुंदरता बढ़ेगी। इसके अतिरिक्त आप पारिवारिक जनों के मध्य के मन की दूरियों को भी मिटाने हेतु क्रियाशील नजर आएंगे। आप घर परिवार के माहौल को खुशहाल बनाने हेतु कार्य करेंगे।
वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आज आपके एवं आपके जीवनसाथी के मध्य किसी विषय वस्तु को लेकर कहासुनी हो सकती है। हालांकि संभावना है कि रात ढलते -ढलते आपके मध्य की बहस बाजी का हल निकल आए और मामला पुनः सामान्य हो जाएगा।
आज आपको किसी समाज के वरिष्ठ व्यक्ति की ओर से कुछ खास सम्मान अथवा सहयोग प्राप्त हो सकता है। आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन सामान्य तौर पर बढ़िया ही रहेगा, आज आप के लाभ में वृद्धि होगी, हालांकि आपके खर्च भी बने रहेंगे।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को आज अपने स्वास्थ्य को लेकर अधिक सक्रिय होने की आवश्यकता है। अपनी सेहत का अधिक से अधिक ध्यान रखें। वर्तमान परिदृश्य सेहत के दृष्टिकोण से ठीक नहीं है, अतः छोटी-मोटी भी समस्या उत्पन्न होती है, तो तुरंत चिकित्सीय परामर्श ले और समस्याओं का समाधान निकाले।
कारोबारी तौर पर आपका आज का दिन बेहतर रहेगा। आज आपके मान सम्मान में भी वृद्धि होगी। कारोबार में सभी जनों आपके कार्य करने की शैली व कार्य की तारीफ करेंगे जिससे आपका मन भी काफी खुश होगा। आज आपको आपकी मेहनत का पूरा-पूरा लाभ अर्जित होगा।
आज आपके पारिवारिक जनों से संबंध बेहतर होंगे। भाई-बहनों के साथ पुराने मतभेद दूर होंगे और रिश्ते मजबूत होंगे। यदि आप सरकारी नौकरी कर रहे हैं तो आज आपको अपनी कार्यप्रणाली को लेकर थोड़ा विचार करने की आवश्यकता है। आप अपने कार्य प्रणाली में योजनाबद्ध तरीके से मूलभूत परिवर्तन करें ताकि आप बेहतरीन लाभ अर्जित कर सके।
व्यापारियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, आज आपको आपकी आमदनी हेतु कुछ नए मार्ग भी प्राप्त हो सकते हैं।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए समय बेहतरीन रहेगा। आज आपका मन काफी खुश रहेगा। आज आप काफी सक्रिय नजर आएंगे। आपके मन में चंचलता का स्वभाव रहेगा, आप स्वयं भी खुश रहेंगे और दूसरों को भी खुशी देने का प्रयास करेंगे। आपके स्नेह एवं प्रेम से भरे स्वभाव को देखकर सभी के मन में प्रसन्नता का भाव आ जाएगा। एक पल के लिए आपके शत्रु भी आपके प्रति शत्रुता का भाव त्याग देंगे।
आज का दिन आपका काफी लाभकारी भी रहने वाला है। नौकरी-पेशा जातकों का दिन भी बेहद शानदार गुजरेगा। आज आपकी पदोन्नति एवं वेतन वृद्धि के योग नजर आ रहे हैं। हालांकि इस खुशहाल स्वभाव के मध्य आप अपने क्रोध को ना आने दे। आपका क्रोध आपकी बनी-बनायीं छवि को बिगाड़ देगा, अतः अपने क्रोध पर नियंत्रण रखे।
न्यायालय से जुड़े मसलों को लेकर आपके लिए परिस्थितियां अनुकूल रहने वाली हैं। आज जो भी निर्णय आएगा, वह आपके पक्ष में ही आएगा। आज आपको अपनी वाणी पर थोड़ा संयम रखने की आवश्यकता है, अधिक खुश होकर फिजूल की बातें ना करें जो लोगों के मन को परेशान कर दें।
आज शाम आप अपने घर परिवार के जनों के साथ अपना अधिक समय व्यतीत करेंगे जिससे पारिवारिक माहौल खुशहाल बना रहेगा।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आज आप अपने कार्यक्षेत्र की स्थिति को बेहतर बनाने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। आपको इन प्रयासों में कामयाबी भी प्राप्त होगी।
आपका दिन अच्छा रहेगा, आज आपके कारोबार की स्तिथि बेहतर होती चली जाएगी और आपको लाभ की प्राप्ति होगी। हालांकि आज आप अपने कार्यों को आधा अधूरा छोड़ने से बचें, साथ ही दूसरों के ऊपर कार्यों की जिम्मेदारी डालने से भी बचने का प्रयास करें। यह सभी आपके लिए नुकसानदायक स्थिति उत्पन्न कर सकता है और आपके किए-कराए पर भी पानी फेरने का कार्य कर सकता है।
सेहत के दृष्टिकोण से आपका दिन ठीक नहीं है। अतः अपने स्वास्थ्य को लेकर भी सचेत रहें। आज दोपहर को आपको बेहतरीन आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है जिससे आपके मन में प्रसन्नता का भाव जागृत हो जाएगा।
यदि आज आप किसी नए कार्य को प्रारम्भ करने के संबंध में विचार कर रहे हैं, तो इससे पूर्व सभी तथ्यों के विषय में अच्छे से सोच-विचार लें और तभी योजनाओं का क्रियान्वयन करें ताकि आपको आगे चलकर समस्याओं का सामना ना करना पड़े।
वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन अच्छा गुजरने वाला है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी आसपास के क्षेत्र में घूमने-फिरने की योजनाएं तैयार कर सकते हैं।