25 जून 2021 राशिफल, कुछ जातकों को आर्थिक लेन-देन से परहेज करने की है आवश्यकता

Horoscope Today Dainik Rashifal 25 June 2021 Astrology Prediction in Hindi

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को आज पारिवारिक विवाद से भरा वातावरण आपके मन को दुखी कर सकता है। हालांकि ऐसे वातावरण के बनने में आपकी ओर से भी भागीदारी हो सकती है। बेहतर है कि आप अपनी वाणी में परिवर्तन लाए अपनी ओर से मधुर व सामंजस्य भरे शब्दों का इस्तेमाल करें ताकि पारिवारिक वातावरण सकारात्मक व बेहतर हो, ना कि ऐसे कटु शब्द बोले जिससे कि विवाद और भी अधिक बढ़ जाए।

सरकारी नौकरी कर रहे जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा, आज आपको किसी महिला मित्र की ओर से सहयोग की प्राप्ति हो सकती है जिससे आपकी पदोन्नति होने के आसार नजर आ रहे हैं।

प्रेम सम्बंधित मामलो में आज आपके और आपके प्रियजन के मध्य किसी बात को लेकर नोकझोंक भरा माहौल उत्पन्न तक हो सकता है। ऐसे समय आप अपने क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखने का प्रयास करें।

आज आपको कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है। ऐसे निर्णय लेते समय जल्दबाजी करना ठीक नहीं है, अतः सोच-समझकर अपने कदम आगे बढ़ाए अन्यथा यह आपके भविष्य को प्रभावित कर सकता है ।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए दिन महत्वपूर्ण रहेगा, आज आप कुछ विशेष व बेहतर करेंगे।

राजनीति से जुड़े जातकों के लिए दिन उत्तम रहेगा। आज आपकी सामाजिक प्रसिद्धि में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज सामाजिक जन आपको महत्व देंगे जिससे आपकी लोक प्रसद्धि बढ़ेगी। आज आप कुछ विशेष उपलब्धि भी हासिल कर सकते हैं।

शिक्षार्थियों के लिए दिन बेहतर रहेगा, किंतु आपको निरंतर मेहनत करते रहने की आवश्यकता है तभी आप कामयाबी की प्राप्ति कर पाएंगे।

प्रेम जीवन व्यतीत बिता रहे जातकों के लिए दिन काफी बढ़िया रहेगा, आपके रिश्ते में जोश, उत्साह व खुशहाली बरकरार रहेंगे। वहीं वैवाहिक जीवन यापन कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन अनुकूल बना रहेगा, आपके और आपके जीवनसाथी के मध्य के सभी पुराने वाद-विवाद आज समाप्त हो जाने के योग नजर आ रहे हैं जिससे रिश्ते में नवीनीकरण होगा और खुशहाली आएगी। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने-फिरने जाने हेतु प्लानिंग भी कर सकते हैं। आज शाम आप अपने माता-पिता के प्रति भी सेवा भाव दर्शाते हुए नजर आएंगे।

तुला राशि

कारोबारियों के लिए का दिन बढ़िया रहेगा। यदि आज आप किसी नए काम की शुरुआत के संबंध में विचार कर रहे हैं या फिर किसी नई महत्वपूर्ण योजना का क्रियान्वयन कर रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए काफी महत्वकारी होगा और आप सफलता की प्राप्ति भी करेंगे।

आर्थिक मुद्दों को लेकर आज आपको अपनी ओर से कुछ नई नई रणनीतियों को बनाना पड़ेगा, तभी आप सफलता की अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर पाने में सक्षम हो पाएंगे।

घर परिवार की अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर यदि कोई भी पुराने वाद विवाद लंबे अरसे से बने हुए हैं या फिर कानूनी मसले हैं, तो उसमें आपके प्रति अनुकूल परिणाम आ सकता है।

संतान के भविष्य जुड़े मसलों को लेकर आप आज विचारणीय दशा में नजर आएंगे। आप उनके भविष्य से जुड़े मसलों को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी ले सकते हैं। कोशिश करें कि ऐसे क्रियाकलाप में अपनी संतान की राय अवश्य जान लें।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिन बढ़िया बीतेगा। आज आपके यश-कीर्ति में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपका प्रभाव व प्रताप चहुँ ओर विकसित होगा।

कारोबार से जुड़े मसलों में भी आपका दिन बेहतरीन बना रहेगा। आज आपके समक्ष कुछ नए बेहतरीन अवसर आएंगे। हालाँकि आज आपको अपने शत्रुओं से थोड़ा संभलकर रहने की आवश्यकता है, वे आज सक्रिय नजर आएंगे। आज आपसे कुछ गुप्त शत्रु भी बन सकते हैं, अतः आपको इन सभी से चौकन्ना रहने की जरुरत है।

गृहस्थ जीवन में जो भी पुराने वाद-विवाद चल रहें हैं, उनकी आज समाप्ति हो सकती है जिससे पारिवारिक वातावरण बेहतर होगा।

राजनीति से जुड़े जातकों के लिए दिन शानदार गुजरेगा, किंतु आज आपको कुछ खास योजनाओं के तहत अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। आपको मेहनत करनी पड़ेगी, साथ ही बौद्धिकता का इस्तेमाल करना पड़ेगा, तभी आप जनसमर्थन को कायम रख पाएंगे और अपने लिए अनुकूल परिवेश बनाए रख पाने में सफल होंगे। आज आपके कुछ नये मित्र भी बन सकते हैं।

आगे पढ़ें बाकी राशियों का राशिफल...