सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए दिन महत्वकारी साबित होने वाला है। आज आपको कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं जो आपके कुछ विशेष कार्यों को दिशा निर्देश प्रदान कर सकते हैं। इसका आपको लम्बे समय तक परिणाम प्राप्त होता रहेगा।
आज आपको आपके घर परिवार के बड़े-बुजुर्गों, वरिष्ठ आदि की ओर से कोई सुझाव प्राप्त हो सकता है जो आपके लिए लाभकारी रहेगा। आज शाम आपको अपने परिवारवालों के साथ वक्त गुजारने का मौका प्राप्त होगा जिससे आपके रिश्ते बेहतर होंगे।
राजनीति से जुड़े जातकों के लिए दिन शानदार रहने वाला है, आज आपके द्वारा की जा रही कोशिशों के बेहतर फल प्राप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। संभावना है कि आपके प्रयास आपको मनोअनुकूल सफलता की प्राप्ति दिलाएं।
आज आपके मित्र आपकी सहायता हेतु तत्पर नजर आएंगे, वे अपनी ओर से हर संभव मदद करेंगे जिससे आपके मन में अपने मित्रों के प्रति प्रेम एवं सम्मान की भावना और भी अधिक बढ़ जाएगी।
कन्या राशि
कारोबारी तौर पर दिन आपका काफी लाभकारी बना रहेगा। आज आपको भाग्य का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा जिसकी बदौलत आपका दिन काफी बेहतरीन होता चला जाएगा। आज आप स्वयं को संतुष्ट महसूस करेंगे।
आज आप बड़े-बुजुर्गों की सेवा व सहयोग हेतु तत्पर नजर आएंगे। आप आर्थिक तौर पर भी दूसरों व गरीब और लाचारों की मदद करेंगे। यह सभी कार्य आपके मन व अंतः करण को सुकून प्रदान करेगा।
वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों दिन प्रेम से भरा रहेगा, आपके रिश्ते में खुशहाली बरकरार रहेगी। आपका दिन काफी सुखद गुजरने वाला है। वहीं कार्यस्थल पर आज आपको प्रतिद्वंदिता की भावना का सामना करना पड़ेगा, आपके कुछ प्रतियोगी आपसे ईर्ष्या व द्वेष की भावना रखेंगे, वे आपको नुकसान पहुंचाने हेतु भी प्रयास कर सकते हैं, अतः आपको उनसे चौकन्ना रहने की जरूरत है।
तुला राशि
विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा रहेगा, आज आप किसी विशिष्ट उपलब्धि की प्राप्ति करेंगे। आज आपकी शिक्षा-दीक्षा से जुड़े जो भी अटके कार्य अथवा मसले होंगे, उन सभी में आपको सकारात्मक एवं मनो अनुकूल परिणाम की प्राप्ति होगी। इससे आपका मन प्रसन्न तथा संतुष्ट नजर आएगा।
कार्य क्षेत्र पर आज का दिन काफी अधिक भागदौड़ से भरा हो सकता है, आपके ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं जिससे आपका दिन काफी अधिक व्यस्तता पूर्ण गुजरेगा। किंतु इन सबके मध्य आप अपने स्वास्थ्य को लेकर अधिक संभल कर रहे, सेहत के मामले में छोटी सी लापरवाही बरतना भी ठीक नहीं है।
यदि आप साझेदारी में किसी कार्य की शुरुआत के संबंध में विचार कर रहे हैं, तो ऐसे तथ्य को लेकर दिन शुभ है। वहीं आज आपके भाइयों से जुड़े विवादित मसले भी सुलझ जाएंगे।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के मान सम्मान में आज उन्नति होगी। आज आप सामाजिक तौर पर काफी अधिक सक्रिय नजर आएंगे। आज आप के कुछ नए-नए मित्र भी बनेंगे।
कारोबार व कार्य क्षेत्र आदि को लेकर आपका दिन बेहतर गुजरने वाला है। हालांकि कुछ विषय वस्तु को लेकर थोड़ी परिस्थितियां उतार-चढ़ाव से युक्त हो सकती हैं, किंतु ऐसे स्थान पर अपनी समझदारी का प्रयोग कर आप स्थितियों को अनुकूल बना लेंगे।
आज आप कहीं घूमने-फिरने जाने के संबंध में विचार कर सकते हैं। आपको अपने उच्च-अधिकारियों के साथ किसी आसपास की जगह की यात्रा करने का अवसर प्राप्त हो सकता है।
वैवाहिक जीवन में आज जीवनसाथी के साथ आज किसी बात को लेकर मनमुटाव की स्तिथि उत्पन्न हो सकती है। संतान के अध्ययन से जुड़े मसलों को लेकर आज की स्थिति काफी अधिक भागदौड़ से भरी हो सकती है। आपको कई प्रकार के व्यवधानों का भी सामना करना पड़ेगा। किंतु संभावना है कि सफलता की प्राप्ति हो जाए।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का राशिफल...