28 मार्च 2021 राशिफल, इन राशियों के जातकों को अपने परिश्रम का मिलेगा भरपूर लाभ

Horoscope Today Dainik Rashifal 28 March 2021 Astrology Prediction in Hindi

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला जुला रहने वाला है। आर्थिक विषय वस्तु को लेकर आपके लिए दिन बहुत बेहतर नहीं रहेगा। आज आर्थिक तौर पर आप स्वयं को थोड़ा कमजोर महसूस करेंगे, आपको अपने स्वजनों के सहयोग की आवश्यकता भी पड़ जाएगी। आज आप किसी खास व महत्वपूर्ण कार्य हेतु धन जुटाने का प्रयास कर रहे होंगे जिसमें आपको अपने सगे-संबंधियों व अन्य परिजनों के सहयोग की आवश्यकता पड़ जाएगी।

वहीं कारोबार तौर पर आज आपके सम्मुख कुछ बेहतरीन अवसर भी आ सकते हैं, आप इन अवसरों का लाभ उठा लें तो बेहतर है। ऐसे अवसरों को गंवाने से बचने का प्रयास करें।

आज आप स्वयं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर पाने में सफल रहेंगे। आज आपका आपके पिताजी की ओर से विशेष सहयोग व स्नेह की प्राप्ति होगी। आज शाम अपने मित्रों के साथ घूमने-फिरने जा सकते हैं जिससे आपके मन में थोड़ी स्फूर्ति आ जाएगी, आप स्वयं को तरोताजा खुश महसूस करेंगे।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपके समक्ष कई शानदार मौके आएंगे।

यदि आप किसी नए कारोबार की शुरुआत के संबंध में विचार कर रहे हैं, तो ऐसे तथ्यों को लेकर आपका आज का दिन काफी शानदार रहने वाला है। आप भरपूर लाभ की प्राप्ति करेंगे। विशेष तौर पर जो जातक साझेदारी में कारोबार आरंभ करने के संबंध में विचार कर रहे हैं, उनके लिए दिन और भी बेहतर रहने वाला है, इसका आपको भविष्य में भी लाभ प्राप्त होगा।

संतान से जुड़े विषय वस्तु को लेकर आज आपको कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है। आप अपनी संतान के कार्य क्षेत्र से जुड़े तथ्य को लेकर काफी सक्रिय नजर आएंगे।

आज आपके कुछ महत्वपूर्ण कार्यों के पूर्ण होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपका दिन का बेहतर रहने वाला है। संभवत शाम ढलते ढलते आपकी कई प्रकार की मुसीबतों का निवारण भी निकल आए। वहीं दूसरी तरफ आपके आस-पड़ोस के किसी जन से भेदभाव हो जाने के आसार हैं, ऐसे में आपको अपने ऊपर संयम बरतना और दूसरों से सावधानी बरतना आवश्यक है।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरे नतीजे परिलक्षित करने वाला है। आज आपको अपनी सेहत को लेकर काफी अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। इन दिनों सेहत की स्थिति काफी बिगड़ सकती है, मौसमी प्रभाव आप पर अपना काफी अधिक असर दिखा सकता है जिससे आप सर्दी, जुकाम, बुखार आदि की अनुभूति करेंगे। वर्तमान समय में वायरल का प्रभाव भी आप पर अपना असर दिखा सकता है। ऐसे में आपको काफी अधिक सतर्कता व सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही अपने खान-पान में भी लापरवाही ना ही बरतें तो बेहतर है। बाहरी खानपान से परहेज रखें। परिस्थितियों को समझने का प्रयास करें और परिस्थितियों के अनुसार स्वयं को ढाल लें तो बेहतर है।

नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा। आज आपकी एक छोटी सी भूल से आपको बड़ा सा खामियाजा झेलना पड़ सकता है। ऐसे में आपको सावधानी व सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। अतः सोच समझकर अपने कदम आगे बढ़ाए।

आज आप अपनी संतान के भविष्य को लेकर थोड़े परेशान रहेंगे, किंतु इन परेशानियों के मध्य कारोबार में सतर्कता बरतें, कोई भूल ना करें।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी लाभप्रद रहने वाला है। कारोबार से जुड़े मामलों को लेकर आप का दिन काफी अच्छा रहेगा। आज आप अपने कारोबार की उन्नति हेतु हर प्रकार के प्रयत्न करेंगे, आपको ऐसी अनुभूति होगी कि आपके प्रयत्न सार्थक भी हो रहे हैं। आप अपने कारोबार को उन्नति की ओर अग्रसर महसूस करेंगे।

आज आपको कुछ जोखिम भरे चुनौतीपूर्ण कदम भी उठाने पड़ सकते हैं। किंतु संभावना है कि आपके द्वारा उठाये गई ये कदम आपके लिए लाभकारी साबित हो।

आज आपकी मधुर वाणी और आपके सकारात्मक बर्ताव की वजह से आपके समक्ष कोई बेहतरीन अवसर आ सकता है जो आपके भविष्य हेतु काफी फायदेमंद व सुखद साबित हो सकता है।

आर्थिक विषय वस्तु को लेकर आपके लिए दिन कुल मिलाकर अच्छा ही रहने वाला है। आज के दिन निवेश करना आपके लिए बेहतर रहेगा। इसका आपको भविष्य में लाभ प्राप्त होगा।

विद्यार्थी आज अपने करियर व कार्य क्षेत्र आदि को लेकर काफी अधिक सक्रिय नजर आएंगे। आज आप अपनी सभी प्रकार के समस्याओं का हल निकालने का प्रयास करेंगे।