सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए दिन बेहद कारगर रहेगा। कारोबार में आज आप कुछ नई योजनाओं का क्रियान्वयन कर सकते हैं। आपके मन में कुछ नए विचार बनेंगे और आप उन विचारों को लेकर कुछ महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ा सकते हैं जो आपके लिए काफी लाभकारी साबित होंगे। आपको इनका पूरा लाभ प्राप्त होगा।
आज संभावना है कि आपके एवं आपके घर परिवार के जनों में से किसी के मध्य आपसी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाए। किसी तथ्य को लेकर कोई वाद-विवाद उत्पन्न हो सकता है। ऐसे स्थान पर आप कोशिश करें कि अपनी ओर से वाणी पर संयम व नियंत्रण बनाए रखें अन्यथा परिणाम बुरी तरह प्रभावित हो जाएंगे, और इसका खामियाजा आपको लंबे समय तक भुगतना पड़ सकता है।
प्रेम सम्बंधित मामलों में आज आपको अपने प्रियजन से भेंट करने का मौका मिल सकता है। विद्यार्थियों के लिए दिन थोड़ा विषम साबित हो सकता है।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए दिन जिम्मेदारियों से भरा रहेगा। आज आप के ऊपर कार्यभार बना रहेगा जिस वजह से आपका दिन भागदौड़ से भी पूर्ण हो जाएगा। आपका दिन इन सबके चक्कर में समय व्यस्ततापूर्ण बना रहेगा जिस वजह से आप स्वयं हेतु भी समय नहीं निकाल पाएंगे। हालांकि आप अत्यधिक कार्यों की जिम्मेदारियों के बावजूद भी आप अपने पारिवारिक जीवन हेतु एवं अपने निजी जीवन हेतु थोड़ा बहुत समय अवश्य ही निकाल लेंगे जिससे आपके रिश्ते प्रभावित होने से बच जाएंगे।।
आज आप अपने भविष्य से जुड़े मसलों को लेकर विचारशील मुद्रा में नजर आएंगे। आप इस दिशा में कुछ योजनाओं का क्रियान्वयन भी कर सकते हैं और अपनी ओर से कदम आगे भी बढ़ा सकते हैं। आज भविष्य से जुड़े विषय वस्तु में जोखिम लेना सही नहीं है, ऐसे स्थान पर किसी वरिष्ठ जन अथवा विशेषज्ञ आदि से परामर्श अवश्य ही कर लें।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए दिन उन्नति प्रदान करने वाला है। आज आप कारोबार में अपना काफी समय प्रदान करेंगे जिससे कारोबार की स्थिति में सुधार होने के की सम्भावना बन सकती हैं। हालाँकि दिन आपका लाभकारी ही बना रहेगा। आज आपको कारोबार से संबंधित कार्य में कोई अत्यंत ही शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।
आज आपकी कुछ पुरानी महत्वपूर्ण कार्यव्यवस्था के पूर्ण हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं जिससे आपके मन में प्रसन्नता का भाव बना रहेगा। वहीं आज आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है, सेहत की दृष्टि से दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव से युक्त रहेगा, अतः स्वास्थ्य के मामले में लापरवाही बरतने से बचें।
वैवाहिक जीवन गुजार रहे जातकों के लिए दिन उत्तम रहेगा, आज आपको अपने जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने का अवसर प्राप्त होगा।
आज आपको वित्तीय व्यवस्था को लेकर सूझबूझ से कार्य करने की आवश्यकता है। आज अपने खर्च पर नियंत्रण रखने का प्रयास करें, साथ ही किसी भी प्रकार के आर्थिक लेन-देन से भी बचें, तो बेहतर है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों को आज कहीं घूमने-फिरने अथवा किसी यात्रा पर जाने का बढ़िया अवसर प्राप्त हो सकता है। ऐसे क्रियाकलापों को लेकर आप अपने आप को काफी अधिक सक्रिय रखेंगे, और ऐसे कार्य में आपको काफी आनंद की अनुभूति होगी। यह आपके मन को प्रसन्नता प्रदान करेगा। आप इसे एक अवसर के रूप में महसूस करेंगे और अंतःकरण से खुश नजर आएंगे।
आज शाम आपको किसी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम में उपस्थित होने का भी बढ़िया अवसर प्राप्त हो सकता है जिससे आपके मन में खुशहाली बनी रहेगी। आप दिन का खूब आनंद उठाएंगे। आपको इस समारोह के दौरान कुछ श्रेष्ठ जनों से मिलने का बढ़िया अवसर प्राप्त हो सकता है जो आपके लिए दीर्घकालिक समय में काफी लाभकारी साबित होंगे।
कारोबारियों के लिए दिन पहले की अपेक्षा बेहतर परिणाम दर्शा सकता है। आज पारिवारिक कारोबार भी उन्नति की ओर अग्रसर होने के आसार हैं जिससे चंहु ओर सुख शांति एवं समृद्धि बरकरार रहेगी।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का राशिफल...