धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए दिन चुनौतीपूर्ण रहेगा। आज आपके आसपास का वातावरण काफी गंभीर बना रहेगा। आज आपका मन भी थोड़ा बेचैन रह सकता है। हालाँकि आपको अत्यधिक व्यतीत होने की आवश्यकता नहीं है चूँकि स्थितियां जल्दी अनुकूल हो जाएंगी।
आज आप अपने मन पर अधिक बोझ ना लें अन्यथा यह आपके सेहत को प्रभावित कर सकता है। अपने स्वास्थ्य को लेकर अधिक से अधिक जागरूक रहें।
आज कुछ अविवाहित विवाह योग्य जातकों के विवाह हेतु प्रस्ताव आ सकते हैं जिससे गृहस्थ माहौल खुशहाली से पूर्ण रहेगा और चहल-पहल बरकरार रहेगी। वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले आज अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।
विद्यार्थियों के लिए दिन उपयोगी साबित होगा। आज आपके समक्ष कुछ बेहतरीन अवसर आएंगे जिससे आपको अपनी काबिलियत को परखने और जग जाहिर करने का अवसर प्राप्त होगा।
कारोबार में स्थिति बेहतर बनी रहेगी, आप धन लाभ की प्राप्ति करेंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति के सुदृढ़ एवं बेहतर होने के भी आसार नजर आ रहे हैं।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए दिन बढ़िया रहने वाला है। आज आपको आपकी मेहनत का पूरा-पूरा फल प्राप्त होगा। हालांकि आप अपनी मेहनत में कमी ना आने दें। आज आपकी कोई छोटी-मोटी नासमझी आपके लिए मुसीबत बन सकती है।
आज कारोबारी वातावरण बढ़िया बना रहेगा, आपको अपने कारोबार से जुड़े मसलों को लेकर कहीं यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है जो आपके लिए लाभकारी रहेगी। किंतु इस यात्रा के दौरान आप अपना ख्याल रखें। अपने स्वास्थ्य को लेकर संभल कर रहे। आजकल का परिवेश यात्राओं को लेकर बेहतर नहीं है। अत्यावश्यक कार्य होने पर ही यात्रा करें तो ही बेहतर है।
संतान के व्यवहार से जुड़े मसलों को लेकर जो भी पुरानी बाधाएं होंगी, आज उनका समापन हो सकता है। आज आपकी संतान के विवाह हेतु रिश्ते भी निर्धारित हो सकते हैं जिससे घर परिवार का वातावरण खुशहाली से भरपूर रहेगा। आज आप अपने पारिवारिक जनों के साथ किसी नजदीकी स्थान पर धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं जिससे घरेलु वातावरण अच्छा हो जाएगा।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आर्थिक मसलों को लेकर दिन काफी बढ़िया रहने वाला है। आज आप स्वयं को आर्थिक तौर पर सशक्त महसूस करेंगे।
हालांकि आज आपको सभी कार्यों को लेकर थोड़ा संयम बरतने की आवश्यकता है। आप अपने मन में क्रोध का भाव उत्पन्न ना होने दे अन्यथा आपके कई बने-बनाए कार्य बिगड़ सकते हैं, साथ ही इसकी वजह से बात आपके मान-सम्मान पर भी आ सकती है। अतः कोशिश रखें कि आप अपने आपको अधिक से अधिक संयमित बनाए रखें।
प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, आपके और आपके प्रियजन के मध्य प्रेम का भाव बना रहेगा।
आज आपकी बौद्धिकता के बलबूते पर कारोबार के स्थिति के बेहतरीन हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं। आप अपनी समझदारी व सूझबूझ से अपने कारोबार में कुछ अमूलभूत परिवर्तन करेंगे जो कारोबार के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
छात्रों के लिए दिन शानदार रहेगा। आज आपके लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आपके शिक्षक आपके प्रति सहयोगी बने रहेंगे जिससे आप अपने आपको भाग्यशाली महसूस करेंगे।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए कार्यक्षेत्र की दृष्टि से दिन सफलता प्रदान करने वाला है। आज आपके कारोबार में कुछ महत्वपूर्ण सौदे संपन्न हो सकते हैं जिससे आपके मन में प्रसन्नता का भाव जागृत होगा।
आज कोशिश करें कि अपने आपको मानसिक तनाव से बचा कर रखें, अपने मन को विचलित ना होने दें। आज आर्थिक मसलों को लेकर आपका दिन बढ़िया तो रहेगा, किंतु आपके खर्च में अत्यधिक वृद्धि हो जाने की वजह से आज आपके आर्थिक लाभ महत्वहीन हो जाएंगे। अतः कोशिश करके अपने खर्च पर नियंत्रण स्थापित करें अन्यथा जल्दी ही स्थिति बिगड़ भी सकती हैं।
आज आप कुछ ऐसे नए-नए मार्गों को अपना सकते हैं जो आपके लिए काफी लाभकारी साबित होंगे। आज आपकी सामाजिक प्रसिद्दि में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपके नए जनों से संपर्क बनेंगे जिससे आपके मन हर्षित रहेगा। आज रात्रि के समय आप अपने माता पिता के साथ किसी खास विषय वस्तु पर वार्तालाप कर सकते हैं जिससे वे आपसे काफी खुश एवं संतुष्ट रहेंगे।