धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए दिन चुनौतीपूर्ण हो सकता है। आज आपको काफी संभलकर अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। सावधानी बरतें और कोशिश करें कि आज आपके समक्ष जो भी अवसर आ रहे हैं, उनका बेहतरीन तरीके से समझदारी से लाभ भी उठाएं।
आज सर्वप्रथम आपको अपने आपको अधिक से अधिक सक्रिय रखने की आवश्यकता है। खुद को ज्यादा से ज्यादा सक्रिय रखें, तभी आप सामने आए अवसर का लाभ उठा पाएंगे।
आज आपको कोई महत्वपूर्ण फैंसला लेना पड़ सकता है जिसे लेने लेने हेतु एक बार पूर्व में अच्छे से सोच-विचार लें, तत्पश्चात अपने कदम आगे बढ़ाए अन्यथा यह आपके लिए आगे चलकर मुसीबत का सबब बन सकता है। इसकी वजह से आपको बाद में पछताना पड़ सकता है।
आज कार्यक्षेत्र में जोखिम भरे कदम उठाने से बचने का प्रयास करें, यह आपके लिए भविष्य में समस्या उत्पन्न करने वाले साबित हो सकते हैं। आज आपके किसी स्वजन को अतिशीघ्रता के साथ धन की आवश्यकता हो सकती है, और आपको उनके लिए तत्काल धन के इंतजाम करने पड़ सकते हैं।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए दिन उमदा रहेगा, आपको बेहतरीन नतीजों की प्राप्ति होगी। आप जिस भी कार्य हेतु प्रयास करेंगे, उसमे आपको विजय की प्राप्ति होगी।
आज खास तौर पर आप अपने घरेलू कार्यों को लेकर अधिक सक्रिय नजर आएंगे और इस दिशा में आपके द्वारा किए गए सभी प्रयासों के कामयाब होने के आसार नजर आ रहे हैं।
आज नौकरी-पेशा जातकों के समक्ष कुछ नए बेहतरीन अवसर भी आ सकते हैं। आज आप अपनी संतान के भविष्य के संबंध में कुछ खास राय मशवरा कर निर्णय ले सकते हैं, आप आज उनके लिए कुछ महत्वपूर्ण फैसला लेंगे। हालाँकि ऐसे निर्णय को लेने से पूर्व आप अपनी संतान के विचार अवश्य ही जान लें।
आज आप अपने माता-पिता के साथ कहीं घूमने-फिरने का मन बना सकते हैं जिससे वे आपसे बेहद प्रसन्न नजर आएंगे। आज यदि आप साझेदारी में कारोबार आरंभ करने के संबंध में विचार कर रहे हैं, तो ऐसे मसलों को लेकर आपका दिन आज लाभप्रद बना रहेगा।
कुंभ राशि
आज सेहत की स्थिति कुछ ठीक नहीं रहेगी, आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है। वर्तमान परिदृश्य स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से लापरवाही बरतने का बिल्कुल भी नहीं है, अतः सेहत को लेकर सतर्कता बरतें। अगर आपको थोड़ी बहुत भी समस्या की अनुभूति होती है, हल्की सर्दी जुकाम बुखार आदि भी हो रहे हों, तो तुरंत उचित चिकित्सा परामर्श लेकर समस्या का निदान निकालने का प्रयास करें। वर्तमान समय की छोटी-मोटी समस्याएं भी गंभीर रूप ले सकती है और बात बढ़ सकती है। अतः पूर्व से ही संभल कर रहे तो बेहतर है।
आज आपको अपने खान-पान को लेकर भी संभल जाने की आवश्यकता है, खान-पान में लापरवाही बरतने से बचे। वहीं आज आपके व्यापार से सम्बंधित जो भी बाधाएं होंगी, उनका समाधान निकल आएगा जिससे आसपास का वातावरण तनाव मुक्त नजर आएगा।
आज आप अपने पिताजी से किसी खास विषय पर वार्तालाप करते नजर आएंगे जिससे आपके एवं आपके पिता के मध्य के रिश्ते बेहतर होंगे।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए दिन बेहतरीन परिणाम दर्शाने वाला है। वहीं आज आपको थोड़ी अधिक जोखिम भरे कदम उठाने पड़ सकते हैं, किंतु आपके लिए दीर्घकालिक समय में बेहतरीन परिणाम दर्शा सकते हैं। ऐसे चुनौतीपूर्ण कार्यों के माध्यम से आपको कुछ बेहतरीन सीख व समझ भी प्राप्त होगी जो आपके लिए एक बेहतरीन अनुभव के रूप में साबित होगा।
नौकरी-पेशा जातकों के लिए आज का दिन वैसे तो अच्छा रहेगा, किंतु आज कोशिश करें कि आप अपने स्वयं को बेकार के झगड़ों में उलझने न दें। आज के दिन हुए वाद-विवाद आपके लिए मुसीबत बन कर सकते हैं, मामला न्यायालय तक पहुंच सकता है।
कार्यस्थल पर आज आप अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संबंध बेहतर बनाए रखने का प्रयास करें, उनके तथ्यों व उनके द्वारा कही गई बातों का मान-सम्मान रखने का प्रयास करें अन्यथा वे आप से रुष्ट हो सकते हैं।
विद्यार्थियों के लिए दिन बढ़िया रहेगा, खासतौर पर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों के लिए दिन शानदार रहने वाला है, आप जीत की प्राप्ति करेंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव से युक्त हो सकता है।