6 अप्रैल 2021 राशिफल, मंगलवार का दिन इन जातकों के लिए रहेगा बेहद सफल

Horoscope Today Dainik Rashifal 6 April 2021 Astrology Prediction in Hindi

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए दिन तनाव से भरा रह सकता है। गृहस्थ वातावरण कुछ ठीक नहीं रहेगा, पारिवारिक तौर पर कलह से युक्त स्थितियां बनी रहेगी। आज आपका मन थोड़ा चिंतित व परेशान रहेगा।

वहीं आज यदि आप ऋण अथवा किसी से कर्ज उधार लेने के संबंध में विचार कर रहे हैं, तो आज का दिन ऐसे विषय वस्तु को लेकर ठीक नहीं है। आज के दिन लिए गए कर्ज आप उतार पाने में काफी चुनौतियों का सामना करेंगे, अतः आज के दिन कर्ज न ही लें तो बेहतर होगा।

राजनीति से जुड़े लोगों के लिए दिन फायदेमंद रहने वाला है। आज आपकी प्रसिद्धि के चारों ओर फैलने की सम्भावना नजर आ रही हैं। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी।

आज ननिहाल पक्ष में से किसी से आपकी नोकझोंक हो सकती हैं। अपनी वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें और कहीं भी सोच विचार कर ही बोलें तो बेहतर रहेगा अन्यथा आप स्वयं अपने रिश्तो में दरार उत्पन्न करने का कारण बन सकते हैं।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। आज आपको आपके घर के बड़े बुजुर्गों की ओर से आर्थिक लाभ की प्राप्ति हो सकती हैं। जमीन-जायदाद से जुड़े मसलों को लेकर भी आपका आज का दिन काफी लाभकारी रहने वाला है।

वैवाहिक जीवन यापन कर रहे जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव से युक्त रहेगा, आज आपके एवं आपके जीवनसाथी के मध्य किसी तथ्य को लेकर वाद विवाद छिड़ सकता है, अतः कोशिश करें कि अपनी विचारों व वाणी पर संयम ही रखें तो बेहतर रहेगा। वाद विवाद से अधिक से अधिक बचने का प्रयास करें।

आज आपका धार्मिक क्रियाकलापों के प्रति काफी अधिक रुझान बढ़ेगा, आप पूजा-पाठ जैसे कार्यक्रम में सम्मिलित भी हो सकते हैं। आज आप धार्मिक यात्रा के संबंध में भी योजना बना सकते हैं, ये यात्राएं, धार्मिक क्रियाकलापों में समय व्यतीत करना आदि आपके मन को आत्मिक तौर पर शांति व संतुष्टि प्रदान करेगा।

कारोबारी तौर पर आज आप कुछ नई रणनीतियों को अपनाकर अपने कदम आगे बढ़ा सकते हैं जो आपके लिए काफी लाभकारी साबित होगा। इसका आपको दीर्घकालिक समय तक लाभ प्राप्त होता रहेगा।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन मिश्रित फलदाई रहने वाला है। आर्थिक स्तिथि को लेकर आपका दिन बढ़िया साबित हो सकता है। आज आपके अटके हुए धन भी आपको वापस प्राप्त हो सकते हैं।

ससुराल पक्ष की ओर से आपको आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है। ससुराल पक्ष की ओर से मिली मदद आपके मन को प्रसन्नता से भर देगी और आपके लिए काफी सहयोगी भी साबित होगी।

आज आपकी कमाई में भी उन्नति होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपका दिन सफलता प्रदान करने वाला है। विद्यार्थियों के लिए दिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। किंतु यदि आप अपनी मेहनत में निरंतरता बनाए रखेंगे तो आप सफलता की प्राप्ति अवश्य ही करेंगे।

वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपको आपके जीवनसाथी की ओर से कारोबार अथवा कार्यक्षेत्र से जुड़े तथ्यों को लेकर कोई सुझाव प्राप्त हो सकता है जो आपके लिए लाभकारी साबित होगा। वहीं घर परिवार में से किसी जन की सेहत की स्थिति थोड़ी प्रभावित हो सकती है।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिले-जुले परिणाम को दर्शाने वाला है। आज आपको ननिहाल पक्ष की ओर से विशेष सम्मान की प्राप्ति हो सकती है जिससे आपका मन काफी खुश रहेगा।

आज नौकरी पेशा जातकों के लिए दिन सतर्कता बरतने का है। आज आपके शत्रु काफी अधिक सक्रिय रहेंगे, अतः उनसे संभल कर रहें। वे आपको परेशान और तनावग्रस्त करने का एक मौका नहीं छोड़ेंगे।

आज ससुराल पक्ष की ओर से भी सभी आपके प्रति सहयोगी बने रहेंगे, सभी आपके प्रति सम्मानजनक दृष्टि दर्शाएंगे। वहीं कारोबार व कार्यक्षेत्र आदि से जुड़े विषय वस्तु को लेकर भी दिन अच्छा गुजरने वाला है। आज आपको कोई बड़ा आर्डर प्राप्त हो सकता है। आज शाम संभावना है कि आप किसी से वाद-विवाद में पड़ जाए। कोशिश करें कि स्वयं को अधिक से अधिक विवादित वातावरण से दूर रखें अन्यथा यह आपके लिए समस्या उत्पन्न करने वाला साबित हो सकता है। छोटे-मोटे वाद-विवाद भयावह रूप ले सकते हैं और इस चक्कर में आपको सालों कोर्ट कचहरी के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं। अतः ऐसे मसलों से आज के दिन काफी संभलकर रहें।