आज दिनांक 6 मार्च 2021, दिन शनिवार सभी 12 राशि के जातकों के लिए क्या समय फल आया है, आइये जानते हैं आज के राशिफल द्वारा जिसकी गणना चंद्र की स्थिति के आधार पर सटीक खगोलीय स्तिथियों, ग्रह नक्षत्रों के स्थान, दिन, तिथि आदि सभी को देखकर उनके अनुकूल की गई है। इसके माध्यम से हम आप तक आपके दैनिक भविष्य को पहुंचा कर, आपके उज्जवल दिनचर्या एवं सफल जीवन की कामना करते हैं। तो देर किस बात की है, आइये देखते हैं आज 6 मार्च 2021 का दैनिक राशिफल।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी खुशियों से भरा रहने वाला है। आज आपके आसपास का वातावरण काफी प्रसन्नता से पूर्ण रहेगा। आपका मन भी काफी प्रफुल्लित रहेगा। आप आज अपने आसपास के वातावरण के मध्य खूब आनंदित रहेंगे और अपने आपको काफी सौभाग्यशाली व सुखद महसूस करेंगे।
आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन का बढ़िया रहने वाला है। वहीं संतान के भविष्य व कार्य कार्य क्षेत्र आदि को लेकर आपका मन थोड़ा चिंतित रहेगा, आप उनके करियर अथवा भविष्य हेतु अपना काफी धन निवेश कर सकते हैं।
ये भी देखें: श्री हनुमान चालीसा
सेहत के दृष्टिकोण से आपका दिन कुछ ठीक नहीं है, अतः अपने स्वास्थ्य को लेकर परहेजी और सावधानी बरतें अन्यथा आपके स्वास्थ्य की स्थिति बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं। आज आपके घर में आपके लिए आपके स्वजनों में से कोई उपहार आ सकता है जो आपके मन को काफी आश्चर्यचकित व खुश कर देगा।
वृषभ राशि
आज शाम अथवा रात में आप अपने किसी सगे संबंधी के घर या किसी मंदिर में किसी धार्मिक कार्यक्रम या समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं जिससे आपका समय काफी आनंददायक व्यतीत होगा। आप स्वयं को काफी खुश व आत्मिक तौर पर संतुष्ट महसूस करेंगे।
आज का दिन आपका काफी खर्चीला भी रहने वाला है। आज आपको अपने शत्रुओं से सजग रहने की आवश्यकता है, वे आपके लिए मुसीबत उत्पन्न कर सकते हैं। आज अपने खान-पान पर भी थोड़ा संयम व नियंत्रण बरतें अन्यथा आपकी सेहत ऊटपटांग खानपान की वजह से भी बिगड़ सकती है। पेट से संबंधित तकलीफ का आज आपको सामना करना पड़ सकता है।
आज आज आप दूसरों के साथ घुलने मिलने में व्यस्त रहेंगे। आपके नए-नए मित्र बनेंगे। कारोबारियों के लिए दिन काफी शानदार रहने वाला है।
मिथुन राशि
अचल संपत्ति से जुड़े मामलों को लेकर आपका आज का दिन काफी शानदार रहने वाला है। आज के दिन किया गया निवेश आपके लिए आगे चलकर काफी लाभकारी साबित हो सकता है।
यदि आज आप मकान, वाहन आदि की खरीदारी करना चाहते हैं तो आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। यह आपको भविष्य में काफी लाभ दिलाएगा। कारोबार की दृष्टि से भी आज का दिन काफी शानदार रहने वाला है, आप खूब लाभ अर्जित करेंगे, साथ ही आज आपकी सभी योजनाओं के क्रियान्वित एवं सफल होने के आसार नजर आ रहे हैं।
संतान के विवाह से संबंधित प्रस्ताव आज आपके घर के वरिष्ठ व बुजुर्गों के पास आ सकते हैं। संभवत आज वे उनके विवाह से जुड़े तथ्यों को लेकर काफी उत्तेजित व जागरूक नजर आएं।
विद्यार्थी आज अपने लक्ष्य के प्रति काफी समर्पित नजर आएंगे, अपने अध्ययन में लीन रहेंगे जिससे उनकी स्थिति बेहतर रहेगी।
कर्क राशि
कारोबार व कार्य क्षेत्र को लेकर आपका आज का दिन बेहतर रहने वाला है, आपको हितकारी परिणाम की प्राप्ति होगी। आपका दिन आज खूब लाभकारी रहने वाला है। आप स्वयं भी अपने कारोबार को लेकर काफी सक्रिय नजर आएंगे और अपने कारोबार के विस्तार व उन्नति हेतु प्रयासरत नजर आएंगे।
आज आपके एवं आपके भाई बहनों के मध्य के संबंध बेहतर हो सकते हैं, आपके मध्य के पुराने वाद-विवाद के आज समाप्त हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं।
ससुराल पक्ष के लोगों की ओर से आज आपको कोई भेंट प्राप्त हो सकती है। आपके एवं आपके ससुराल पक्ष के मध्य के संबंध बेहतर होंगे। वे आपको खूब मान-सम्मान प्रदान करेंगे। आज के दिन आप स्वयं को विवादों में घिरने ना देंगे, विवादों से स्वयं को दूर रखें। किसी अन्य के विषय वस्तु में हस्तक्षेप ना करें तो बेहतर रहेगा।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का राशिफल...