धनु राशि
धनु राशि के जातक आज थोड़े गंभीर नजर आएंगे। आप किसी खास विषय वस्तु के बारे में गहन चिंतन की स्थिति में नजर आएंगे। आपके आसपास का वातावरण भी थोड़ा गंभीर रहेगा। आपका मन भी आज थोड़ा विचलित रहेगा।
शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन मंगलमय रहने वाला है, आज आपको अपने जीवनसाथी के साथ समय गुजारने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं आसपास के क्षेत्र में घूमने-फिरने भी जा सकते हैं।
कुछ अविवाहित विवाह योग्य जातकों के आज विवाह हेतु प्रस्ताव आ सकते हैं जिससे घर परिवार में रौनक व चहल-पहल का वातावरण उत्पन्न हो सकता है।
विद्यार्थियों के लिए दिन पहले से बेहतर रहेगा, आज आप अपनी काबिलियत को प्रदर्शित कर पाएंगे। आपके समक्ष बेहतरीन अवसर भी आ सकता है, इन अवसरों को गवांने से बचें और इनका पूरा पूरा लाभ उठाएं।
कारोबार अथवा कार्यक्षेत्र से जुड़े मसलों में आपका दिन अच्छा रहेगा, आप लाभ की प्राप्ति करेंगे। आज आप स्वयं को वित्तीय तौर पर मजबूत महसूस करेंगे। आज आपकी कमाई के स्रोत भी बढ़ सकते हैं।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को आज खूब परिश्रम करना पड़ेगा, तभी आप कुछ नतीजे पा सकेंगे। बिना कठोर मेहनत आपको मन-मुताबिक परिणाम नहीं प्राप्त हो पाएंगे। अतः अपनी मेहनत में निरंतरता रखें, आपको आपके प्रयासों का परिणाम अवश्य ही प्राप्त होगा।
आज आपको कार्य क्षेत्र से जुड़े विषय वस्तु को लेकर यात्राओं पर जाना पड़ सकता है। ये यात्राएं आपके लिए लाभकारी रहेंगी और इनका आपको दीर्घकालिक समय तक लाभ प्राप्त होता रहेगा। इसके अतिरिक्त आपकी आमदनी हेतु नए मार्ग भी इसके माध्यम से प्रशस्त हो सकते हैं।
आज आपके विदेश से जुड़े लंबित कार्यों के संपन्न हो जाने की उम्मीद है। यदि आपकी संतान के विवाह में लंबे अरसे से कोई से व्यवधान आ रहा है, तो आज के दिन उनके विवाह हेतु सक्रिय होना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है।
आज आप संध्याकालीन वेला में अपने आसपास के मंदिर में दर्शन हेतु अपने पारिवारिक जनों के साथ जा सकते हैं जिससे आपका मन शांति और सुकून से भर जाएगा।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन उतार-चढ़ाव से युक्त रहेगा। आज आपको धैर्य धरकर हिम्मत से कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। अपने मन पर संयम बनाए रखें।
आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन चुनौतीपूर्ण रहेगा। आज आर्थिक तौर पर आपको निराशाजनक स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। आज आप अपने खर्च पर भी नियंत्रण रखें अन्यथा स्थिति और भी अधिक बिगड़ जाएगी।
कारोबार के दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा रहेगा, आप सफलता की प्राप्ति करेंगे। आज आपको अपनी बौद्धिकता व चतुराई के बलबूते पर अपने कारोबार को बेहतर व परिष्कृत करने का प्रयास करना चाहिए, यह आपके कारोबार को उन्नति की ओर अग्रसर करने के साथ-साथ काफी शानदार परिणाम भी दर्शायेगा।
विद्यार्थियों के लिए दिन आनंदमय रहेगा, आज आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। इसमें आपको आपके गुरुजनों की ओर से सहयोग मिलेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी शानदार रहेगा, आपका दिन खुशहाली से भरा रहेगा।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद लाभकारी रहेगा। कारोबार हेतु दिन उन्नति प्रदायक है। आज आपके कुछ महत्वपूर्ण सौदों के संपन्न होने की आशा नजर आ रही है। किंतु इस दौरान ध्यान रखें यदि आप किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर रहे हैं, तो इसे अच्छे से पढ़ और परख लें, तत्पश्चात ही हस्ताक्षर करें।
आज शाम आप अपने घर परिवार के जनों के साथ मिल बैठकर किसी खास मुसीबत का हल निकालने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। आज आप दूसरों की मदद हेतु भी सक्रिय नजर आएंगे। आप जिस भी किसी की मदद करेंगे, उसको लाभ की प्राप्ति होगी। इससे आपका मन काफी प्रफुल्लित हो उठेगा।
आज आपकी सामाजिक प्रसिद्धि में उन्नति होने के आसार नजर आ रहे हैं, लोग आपको खूब महत्व देंगे। आज रात्रि के समय आप अपने माता पिता की सेवा सत्कार हेतु प्रयासरत रहेंगे।
वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा, आपके रिश्ते में खुशहाली व प्रेम बरकरार रहेगा।