7 जून 2021 राशिफल, इन राशियों के जातकों के लिए दिन लाएगा कई प्रकार के अवसर

Horoscope Today Dainik Rashifal 7 June 2021 Astrology Prediction in Hindi

धनु राशि

धनु राशि के जातक आज लाभ अर्जित तो कर लेंगे, किंतु आप उसका सदुपयोग नहीं कर पाएंगे। व्यर्थ की चीजों में आपका धन बर्बाद हो सकता है। आप अपनी मेहनत से लाभ एवं धन हासिल करेंगे, किंतु फिजूलखर्ची की वजह से इसका कोई महत्व नहीं रह जाएगा।

आज घर परिवार में किसी प्रकार के पूजा-पाठ या फिर किसी अन्य धार्मिक कार्यक्रम के आयोजित होने के आसार नजर आ रहे हैं जिससे पारिवारिक परिवेश शांतिपूर्ण बना रहेगा।

कारोबारी में से जो भी पुरानी बाधाएं आ रही थी, आज उनका समापन हो सकता है। हालांकि कुछ नई विपत्तियां भी आएँगी, किंतु आप इनसे निपटने में स्वयं को सक्षम महसूस करेंगे और आसानी से आप अनुकूल वातावरण भी उत्पन्न कर लेंगे।

प्रेम जीवन व्यतीत कर जातकों के लिए समय बढ़िया रहेगा, आपके रिश्ते में खुशहाली बरकरार रहेगी, साथ ही रिश्ते और भी अधिक प्रगाढ़ होंगे।

मकर राशि

दिन ठीक-ठाक गुजरने वाला है। कारोबार तौर पर आज साझेदारी के कारोबार में आपको मनोवांछित फल की प्राप्ति हो सकती है। कार्यक्षेत्र में किसी कार्य की वजह से आपको किसी सफर पर भी जाना पड़ सकता है।

अगर आज खुद की कामनाओं के विरुद्ध कोई काम करते हैं तो ये आपके लिए विषम परिस्थियाँ उत्पन्न कर सकता है जिस वजह से आपका मन चिड़चिड़ा हो सकता है। आज एक ओर जहाँ आप भावनात्मक रूप से अतिशीघ्र आवेशित हो जाएंगे, तो वहीं तुरंत काफी सौम्य भी नजर आएंगे।

वैवाहिक जीवन गुजार रहे जातकों के लिए आज का दिन सामान्य तौर पर ठीक-ठाक बना रहने वाला है। हालाँकि गृहस्थ माहौल आज थोड़ा बिखरा हुआ हो सकता है। आज कोशिश रखे कि अपनी तरफ से सभी से प्रेम पूर्वक व्यहार बनाए रखें ताकि विवाद की कोई वजह उत्पन्न ही ना हो।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन उन्नति प्रदान करने वाला है। आज आपको अपनी उन्नति एवं तरक्की हेतु कुछ नए-नए बेहतरीन मार्ग प्रशस्त हो सकते हैं। आज कारोबारी दृष्टि से भी कठिनाइयां कम ही रहेंगी जिस वजह से आप अपने कार्य को बेहतरीन तरीके से आसानी से पूर्ण करते चले जाएंगे और आपको बेहतरीन लाभ की प्राप्ति होगी।

आज कुछ पुराने हुए महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर भी आपके लिए समय उमदा रहने वाला है। आज आपके उधर में दिए हुए धन आपको वापस मिल सकते हैं जिससे आप स्वयं को आर्थिक तौर पर प्रबल महसूस करेंगे।

आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु धन व्यय कर सकते हैं। आज आप अपनी अचल संपत्ति में वृद्धि हेतु भी विचार कर सकते हैं और इस दिशा में प्रयासरत नजर आएंगे। हालांकि ऐसे कार्यों को लेकर आज का दिन बहुत बेहतर नहीं है, आपको ठगी का शिकार होना पड़ सकता है। अगर आप अपनी ओर से इस दिशा में प्रयासरत है तो आज के दिन कागजात व दस्तावेजों को अच्छे से पढ़ और परख लें, तत्पश्चात ही अपने कदम आगे बढ़ाएं।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए दिन अनुकूल परिणाम दर्शाएगा। सरकारी नौकरी करने वालों के लिए दिन शानदार बना रहेगा, आज आपकी उन्नति के आसार नजर आ रहे हैं। आप स्वयं को लाभान्वित भी महसूस करेंगे।

आपके समक्ष लाभ के कई बेहतरीन अवसर आएंगे, हालांकि आपके खर्च में भी वृद्धि होगी। आज आपके घर में अतिथियों का आवागमन हो सकता है जिससे घर परिवार का वातावरण खुशहाली और रौनक से भरा हुआ बना रहेगा। हालांकि पारिवारिक जन इन सबमे थोड़ा व्यस्त भी हो जाएगे। अतिथियों की आवभगत में कुछ धन भी खर्च होंगे।

आज आप सामाजिक क्रियाकलापों को लेकर गतिशील नजर आएंगे, आप दूसरों के सहयोग हेतु तत्पर देखेंगे जिससे सभी जन आपके प्रति सम्मानजनक दृष्टिकोण रखेंगे। सभी आपको काफी महत्व देंगे।

शिक्षार्थी आज शाम आप अपने गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता का भाव व्यक्त करते हुए उन्हें कुछ उपहार प्रदान कर सकते हैं।