आज दिनांक 8 मार्च 2021, दिन सोमवार सभी 12 राशि के जातकों के लिए क्या समय फल आया है, आइये जानते हैं आज के राशिफल द्वारा जिसकी गणना चंद्र की स्थिति के आधार पर सटीक खगोलीय स्तिथियों, ग्रह नक्षत्रों के स्थान, दिन, तिथि आदि सभी को देखकर उनके अनुकूल की गई है। इसके माध्यम से हम आप तक आपके दैनिक भविष्य को पहुंचा कर, आपके उज्जवल दिनचर्या एवं सफल जीवन की कामना करते हैं। तो देर किस बात की है, आइये देखते हैं आज 8 मार्च 2021 का दैनिक राशिफल।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों की पारिवारिक जिम्मेदारियों में बढ़ोतरी होगी जिसको आप पूर्ण करने हेतु तत्पर नजर आएंगे। आज आपके मान सम्मान में भी बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं।
हालांकि कई विषय वस्तु को लेकर आपका दिन काफी समस्याओं से भरा भी हो सकता है। आज आप अपने मन में विचार मंथन कर सर्वप्रथम योजनाबद्ध होने का प्रयास करेंगे। आज आपको हर तथ्यों के संबंध में पहलूबद्ध होकर सोचना होगा, तभी अपने कदम आगे बढ़ाने चाहिए।
आप स्वयं को आज काफी मानसिक रूप से तनावग्रस्त महसूस करेंगे। वहीं घर परिवार के जनों की ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी जिस वजह से आपके तनाव व परेशानी में थोड़ी कमी आएगी और आप स्वयं को थोड़ा हल्का महसूस करेंगे। आज आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज अपने मित्रों के साथ घूमने-फिरने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित परिणाम परिलक्षित करने वाला है। यदि आप आज किसी नए कार्य की शुरुआत हेतु विचार कर रहे हैं तो ऐसे विषय वस्तु हेतु दिन ठीक नहीं है। आज के दिन किसी ऐसे कार्य की शुरुआत ना ही करें तो बेहतर रहेगा।
आज आप अपने सभी कार्यों को शीघ्रता के साथ पूर्ण कर शाम का समय अपने पारिवारिक जनों के साथ व्यतीत करने हेतु विचार करेंगे। किंतु पारिवारिक वातावरण आज काफी हद तक तनावपूर्ण रहने वाला है।
आज आपके ससुराल पक्ष की ओर से आपको आर्थिक तौर पर लाभ की प्राप्ति होगी। विद्यार्थियों के लिए दिन काफी शानदार रहने वाला है। हालांकि आज आपको खूब मेहनत करनी पड़ेगी, तभी आप मनवांछित परिणाम को हांसिल कर पाएंगे।
मिथुन राशि
आज आप अपनी बौद्धिकता के बलबूते पर सभी कार्यों को पूर्ण कर सफलता की प्राप्ति कर पाने में सफल होंगे। आपके कारोबार के भी विस्तृत व बेहतर होने के आसार हैं।
संतान की ओर से आज आपका मन खुश रहेगा, उनकी ओर से आपको कोई सुखद व शुभकारी सन्देश प्राप्त हो सकता है। आज आप स्वयं को मानसिक तौर पर सशक्त व आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। आज आपके समक्ष घर परिवार के तथ्यों को लेकर कोई विवादित वातावरण बन सकता है जिसको लेकर आपका मन थोड़ा अधिक तनावग्रस्त सा बना रहेगा। हालाँकि संभावना है कि शाम होते-होते इसका समापन भी हो जाए।
आज आपके पिताजी के सेहत की स्थिति बिगड़ सकती है, इसे लेकर भी आपका मन काफी चिंतित रहेगा। आज आपको लंबे अरसे के बाद अपने पुराने मित्रों से मिलने का अवसर प्राप्त होगा जिससे आपका मन काफी प्रफुल्लित रहेगा।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद शानदार रहने वाला है। आज आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी। संतान से जुड़े मामलों को लेकर आपका आज का दिन काफी अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकता है, उनसे जुड़े मसलों में आज आपको अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। हालांकि संभावना है कि आज ही सभी समस्याओं का आपको कोई ना कोई हल निकल आए।
आज आप स्वयं को मानसिक तौर पर काफी सुकून व चैन से महसूस करेंगे। कारोबारियों के लिए आज का दिन काफी हद तक अनुकूल व बेहतरीन रहेगा। आज आपके कारोबार से संबंधित समस्याओं के समाप्त होने के आसार है। आप स्वयं को आर्थिक तौर पर व स्वस्थ और बेहतर महसूस करेंगे।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का राशिफल...