धनु राशि
धनु राशि के जातकों को आज कईं नये अनुभव सीखने को मिलेंगे। आज का दिन आपके लिए काफी लाभकारी रहेगा। यह दिन आपको दीर्घ कालिक समय के लिए लाभ प्रदान करता रहेगा। आज आपको आपके फंसे हुए धन वापस प्राप्त हो सकते हैं।
प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन भाग्यशाली रहेगा, आपके प्रियजन आप से काफी खुश नजर आएंगे। आपको अपने प्रियजन के सहयोग से कुछ खास लाभ भी प्राप्त हो सकता है।
कार्यक्षेत्र से जुड़े मसलों को लेकर आपका आज का दिन अच्छा तो रहेगा, किंतु आज आपको अपने दिनचर्या को लेकर थोड़ा व्यवस्थित व केंद्रित रहने की आवश्यकता है। व्यापारियों के लिए आज का दिन वैसे तो ठीक रहेगा, परन्तु आप अपने ऊपर आलस्य के भाव को हावी न होने दें अन्यथा आप लाभ अर्जित नहीं कर पाएंगे। कार्यों को टालने से बचें।
कारोबार में आज आपके समक्ष कुछ नए बेहतरीन अवसर भी आ सकते हैं, इन अवसरों को गवाये नहीं। जागरूक रहें कर अवसरों से लाभ अर्जित करें। विद्यार्थियों के लिए दिन बढ़िया रहेगा।
मकर राशि
मकर राशि वाले आज समाज के क्रियाकलापों को लेकर अधिक सक्रिय नजर आएंगे जिस वजह से आपकी सामाजिक छवि बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं।
कार्यक्षेत्र में आज आपके एवं आपके उच्च अधिकारियों के मध्य किसी तथ्य को लेकर बहसबाजी हो सकती है। कोशिश करें कि आप अपनी बोली पर संयम रखें और अधिक से अधिक अपने कार्य पर ध्यान दें।
आज दोपहर में आपके घर में अतिथियों का आवागमन हो सकता है जिससे घरेलु माहौल थोड़ा व्यस्ततापूर्ण हो जाएगा। आपका इनमें धन भी खर्च होगा। विवाहित जीवन व्यतीत कर जातकों के लिए दिन शानदार रहेगा, आपके रिश्ते में खुशहाली व प्रेम भाव बरकरार रहेगा।
आज आपका मन धार्मिक क्रियाकलापों की ओर अग्रसर होगा, आप पूजा-पाठ जैसे कार्यों में सम्मिलित होंगे। यह आपके मन को सुकून व शांति प्रदान करेगा। आज आपकी सामाजिक कीर्ति में भी बढ़ोतरी होने के योग नजर आ रहे हैं।
आज आप अपनी माता जी के सेहत के प्रति अधिक सचेत रहे हैं, उनका अधिक से अधिक ध्यान रखें। उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों को आज अपनी जीवनशैली की वजह से थोड़ा अधिक आवभगत व मान-सम्मान मिल सकता है। सामाजिक जन आपके प्रति सम्मानजनक दृष्टिकोण रखेंगे, वे आपको काफी महत्व देंगे।
आज आपको आपके पिताजी की ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी, साथ ही उनके द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन से आप लाभ की प्राप्ति करेंगे। आपको भाई-बहनों की ओर से भी मदद मिल सकती है जिससे आपका मन काफी खुश रहेगा। इससे आपके रिश्तों में भी प्रगाढ़ता आएगी।
आज आपको यात्राओं पर जाना पड़ सकता है। इन यात्राओं के दौरान आप काफी सावधानी बरतें और अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग रहें। आपके सामान भी चोरी हो जाने का भय रहेगा, अतः अपने सामानों की सुरक्षा करें। वैसे भी यात्राओं को लेकर समय काफी खतरनाक है, अतः कोशिश करें कि फिलहाल के लिए यात्राएं टाल ही दी जाएँ तो बेहतर है।
आज आपको कारोबार में विभिन्न प्रकार के लाभ के अवसर भी मिलेंगे, इन अवसरों की पहचान करें और लाभ उठाएं अन्यथा बाद में हाथ मलते रह जायेंगे।
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए आज लाभ की स्तिथि बनी रहेगी। कार्य क्षेत्र में आज आपको कई बेहतरीन अवसर की प्राप्ति होगी। हालांकि आज आपका ध्यान कारोबार पर अत्यधिक केंद्रित नहीं रहेगा। आप मनोरंजन हंसी ठिठोली के कार्यो में अधिक समय देंगे और यह आपके मन को खुशी भी प्रदान करेगा। किंतु इन सब के चक्कर में आपके हाथों से कई बेहतरीन अवसर निकल सकते हैं। अतः कोशिश करें कि मौज-मस्ती के साथ अपने आपको कार्यों के प्रति भी सक्रिय व केंद्रित रखें ताकि आप दोनों के मध्य सामंजस्य बिठा सकें और अवसर ना गवाएं।
विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा है। यदि आप किसी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं, तो आपको अच्छे फल की प्राप्ति होगी। आपके द्वारा किए गए प्रयासों के सफल एवं सार्थक होने के आसार नजर आ रहे हैं।
आज आपको संतान से जुड़े मसलों को सुलझाने में सफलता की प्राप्ति होगी। आज कारोबार अथवा कार्स्थल से जुड़े किसी कार्य की वजह से यात्रा पर जाना पड़ सकता है। हालाँकि यात्रा को तत्काल टाल दें तो बेहतर ही रहेगा। किंतु यदि आप यात्रा पर जा रहे हैं, तो इस दौरान काफी सावधानी बरतें अपना अधिक से अधिक ख्याल रखें।