आर्थिक जीवन
वर्ष 2020 मकर राशि के जातकों के लिए चुनौतियों से परिपूर्ण रहेगा। आपकी छोटी सी गलती धन हानि का कारण हो सकती है। इस वर्ष आर्थिक बजट के निर्माण से आर्थिक संकट से बचना जा सकता है। वित्तीय लोभ के लिए कोई भी अनैतिक या गैर कानूनी कदम ना उठाएं।
करियर-व्यापार
वर्ष 2020 आपके लिए सामान्य परिणामों वाला रहेगा, परन्तु मेहनत करने से आपको अपने करियर में सफलता आवश्य मिलेगी। किसी भी प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत मकर राशि के जातक को पदोन्नति मिलने की सम्भावना है। व्यावसायिक पक्ष से जुड़े जातकों जून माह में खासा मुनाफा प्राप्त करने की सम्भावना है।
ये भी पढ़ें: आज का मकर राशिफल
पारिवारिक जीवन
वर्ष 2020 के आरम्भ में परिवार में प्रसन्नता बनी रहेगी। किसी अतिथि के घर आगमन की सम्भावना है जिससे घर में खुशियाँ दुगनी हो जाएँगी। अपने परिवार के सदस्यों साथ मौज मस्ती करने का स्वर्णिम अवसर मिलेगा तथा उनके साथ अच्छा ताल मेल बैठेगा। सितंबर माह में कोई शुभ कार्य सम्पादित होगा। समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। साल अंत तक किसी बात को लेकर सदस्यों के मध्य विवाद हो सकता है।
प्रेम-विवाह
इस वर्ष आपका दांपत्य जीवन मधुर रहेगा। अपने जीवनसाथी के साथ आप एक सफल दाम्पत्य जीवन व्यतीत करेंगे। आपके मध्य प्रेम में सदैव सकारात्मकता बनी रहेगी। आपके साथी को आपकी कोई बात बुरी भी लग सकती है, अतः ध्यान देने की आवश्यकता है। लव मैरिज के लिए यह वर्ष अत्यंत शुभ है।
स्वास्थ्य जीवन
इस वर्ष आपको आपके स्वास्थ्य जीवन में मिलेजुले परिणाम मिलेंगे। ध्यान रखें कि आलस्य आप पर हावी ना हो पाए। आपको अपने खान-पान पर ध्यान रखने की आवश्यकता है। इस वर्ष आपको कमजोरी एवं थकान का एहसास हो सकता है। साल अंत तक आपकी सेहत में खासा सुधार आएगा।
मकर राशि के राशिफल में आने वाले वर्ष-2020 के महीनों पर एक नजरः
जनवरीः इस माह आपका मनोबल ऊँचा रहेगा तथा आपमें सकारात्मकता पाई जायगी।
फरवरीः यह माह रोमांच से भपूर्ण है। कई नई योजनाओं को एक साथ करेंगे।
मार्चः उच्च शिक्षा, नई नौकरी एवं नए कौशल के लिए अति उत्तम माह है।
अप्रैलः परिस्थितियों का अच्छे से विश्लेषण कर ही अंतिम निर्णय दें।
मईः अपनी क्षमताओं को काम ना आंके तथा सभी निर्णयों को सोच समझ कर ही लें।
जूनः सतर्कतापूर्वक करों का निष्पादन करें तथा सोच समझ कर निर्णय लें।
जुलाईः अपने कर्मचारियों में तालमेल को स्थापित करें।
अगस्तः सख्त परिस्थितियों में सोच समझ कर एवं अनुभव का प्रयोग कर निर्णय लें।
सितंबरः परेशानियों का सामना कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
अक्टूबरः लक्ष्य प्राप्ति पर ध्यान रखना जरूरी है।
नवंबरः दूसरों की मदद करें एवं उनको सांत्वना दें।
दिसंबरः प्रेम एवं व्यावसायिक जीवन के लिए योजना बनाने के लिए उपयुक्त समय है।
संक्षेप में कहें तो मकर राशि के लोगों को स्वयं की परिस्थितों का आनंद लेना चाहिए तथा आवश्यकता पड़ने पर मदद मांगने से न हिचकिचायेँ।