धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए यह महीना आर्थिक विषयों को लेकर काफी शानदार रहने वाला है, आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति करेंगे। आप लाभ में रहेगें। इस दौरान आपके अटके धन भी वापस प्राप्त हो सकते हैं। हालांकि आपका धन वस्त्र, आभूषण आदि जैसे विषय वस्तु पर काफी खर्च हो सकता है।
इस माह आप अपने आपको सवारने अथवा तंदुरुस्त रखने हेतु अपना काफी धन लगा सकते हैं। न्यायालय से जुड़े मसलों को लेकर आपके लिए समय काफी अनुकूल रहेगा, आपको अप्रत्याशित परिणाम की प्राप्ति होगी। घर परिवार का वातावरण भी काफी शानदार रहने वाला है। घर परिवार में किसी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम को लेकर योजनाएं बन सकती है अथवा किसी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम का क्रियान्वयन भी हो सकता है।
इस दौरान आप अपने वरिष्ठ जनों अथवा भाइयों के साथ संबंध को बेहतर बनाए रखने का प्रयास करें, संभवत विवादित वातावरण उत्पन्न हो जाए। विद्यार्थियों को अपने अध्ययन पर अपना ध्यान केंद्रित रखने की आवश्यकता है।
मकर राशि
मकर राशि के जातक स्वयं को काफी उत्साह से भरा हुआ महसूस करेंगे। इस माह आपके अंदर नेतृत्व शक्ति जागृत होगी। हर वस्तु को बेहतरीन तरीके कर पाएंगे और हर विषय वस्तु को लेकर सकारात्मक परिणाम की प्राप्ति करेंगे।
इस दौरान आपके मान-सम्मान में उन्नति होने के आसार नजर आ रहे हैं। सामाजिक तौर पर आप स्वयं को काफी सशक्त महसूस करेंगे। आपके प्रति सभी जन अपनी ओर से स्नेह व श्रद्धा भावना रखेंगे।
इस महीने के आखिरी समय में आपके लिए समय काफी बेहतरीन हो जाएगा। आपके लिए सभी ओर से सकारात्मक परिणाम परिलक्षित होने लग जाएंगे।
इस महीने आप अपने उच्च अधिकारियों से भी संबंध को बेहतर बनाएंगे जो आपके लिए भविष्य में काफी लाभकारी साबित होगा। वहीं विद्यार्थियों के लिए महीना काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। इस दौरान आप अपने आपको स्वयं के लक्ष्य की ओर केंद्रित कर पाने में असमर्थ महसूस करेंगे जिस वजह से आप अपने अध्ययन आदि को निरंतर नहीं कर पाएंगे।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए महीना काफी अधिक व्यस्ततापूर्ण हो सकता है। इस महीने के आरंभिक दौर में आपको हर प्रकार के तथ्यों को लेकर काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती हैं और आर्थिक मसलों को लेकर समय आपके लिए प्रतिकूल बना रहेगा। आर्थिक विषय वस्तु को लेकर आप अपने कदम सोच-समझकर ही आगे बढ़ाएं।
इस महीने के आखिरी दौर में आपके लिए परिस्थितियां काफी अनुकूल और बेहतरीन हो जाएंगे। आपको कई प्रकार के चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों व तनाव से मुक्ति मिलेगी।
इस महीने आपकी प्रसिद्धि में वृद्धि होने की सम्भावना नजर आ रही है। कारोबार व कार्य क्षेत्र में आदि में भी आपकी पदोन्नति होगी। वहीं घर परिवार का वातावरण अशान्तिपूर्ण रह सकता है जो आपके मन को काफी तनाव प्रदान करेगा। कलह क्लेश से युक्त परिस्थितियां आपको आंतरिक तौर पर अशांत करेंगी।
इस दौरान माता-पिता की सेहत का विशेष ध्यान रखें, उनके स्वास्थ्य की स्थिति अधिक बिगड़ सकती हैं। यात्राओं के दौरान सावधानी बरतें।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए यह महीना काफी शानदार रहने वाला है। आप स्वयं को जोश, ऊर्जा और उत्साह से भरा हुआ महसूस करेंगे। आपके अंदर अदम्य साहस और पराक्रम की भावना व आत्मविश्वास जागृत होगा। आप हर प्रकार की परिस्थितियों से डटकर लड़ने में स्वयं को सक्षम महसूस करेंगे और विजय भी हासिल करेंगे।
इस दौरान घर परिवार के जनों के साथ थोड़ी नौंक-झोंक हो सकती है। अपने पारिवारिक जनों के साथ अपने संबंध बेहतर बनाए रखने का प्रयास करें, संभवत भाइयों के साथ किसी विषय वस्तु को लेकर वाद-विवाद बढ़ जाए।
इस महीने के आखिरी दौर में आपके लिए परिवर्तनकारी दौर आएगा और आपके मान सम्मान आदि में वृद्धि होगी। आपको लोग खूब महत्व देंगे। कुछ नव विवाहित जातकों को संतान प्राप्ति अथवा प्रादुर्भाव आदि के योग बन रहे हैं।
इस दौरान धार्मिक क्रियाकलापों की ओर आप स्वयं को अधिक अग्रसारित करेंगे, यह आपके मन को आत्मिक तौर पर शांत करेगा। आप स्वयं के बौद्धिक विकास को भी बढ़ाने का निरंतर प्रयास करेंगे।