सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह महीना अच्छा रहने वाला है, आपकी प्रसिद्धि में वृद्धि होने के आसार नजर आ रही हैं। इस दौरान आपकी उन्नति के भी आशा नजर आ रही है।
विवाहित जीवन यापन कर रहे जातकों के लिए समय अनुकूल नही रहेगा, आपके एवं आपके जीवनसाथी के बीच किसी तथ्य को लेकर तनातनी बरकरार रहेगी। संभावना है कि आपके जीवनसाथी की सेहत की स्थिति भी बिगड़ जाये, ऐसे हालात में सभी तनावों व विवादों को भूल जाएं और एक-दूसरे का सहयोग कर परिस्थितियों को बेहतर बनाने का प्रयास करें।
इस महीने किसी प्रकार की दुर्घटना के घटित होने की सम्भावना हैं, अतः वाहन चलाने से बचने का प्रयास करें। बल्कि कोशिश रखे कि आप इस दौरान बाहर कम ही निकले क्योंकि वर्तमान परिदृश्य भी बेहतर नहीं है। अपने स्वास्थ्य का भी अधिक से अधिक ख्याल रखें, सेहत के प्रति लापरवाही बिल्कुल भी ना बरतें ।
आर्थिक मसलों को लेकर समय थोड़ा उतार-चढ़ाव से युक्त हो सकता है। इस दौरान आपका किसी खास विषय वस्तु को लेकर मन थोड़ा विचलित रहेगा। हालांकि कारोबार व कार्य क्षेत्र में आपको किसी न किसी माध्यम से लाभ अवश्य ही प्राप्त हो जाएगा।
इस दौरान आप अपने शत्रुओं से संभल कर रहे हैं, वे काफी अधिक सक्रिय नजर आएंगे और आपको नीचा दिखाने का हर संभव प्रयास करेंगे। आप अपनी समझदारी एवं बौद्धिकता से उनसे संभल कर रहे।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए यह महीना दांपत्य जीवन हेतु बहुत बेहतर नहीं रहेगा, आपके और आपके जीवनसाथी के मध्य किसी ना किसी बात को लेकर पूरे माह मनमुटाव बरकरार रहेगा।
आर्थिक मसलों को लेकर भी परिस्थितियां बहुत बेहतर नहीं रहेगी। आप स्वयं को आर्थिक तौर पर थोड़ा कमजोर महसूस करेंगे। आपके लाभ में भी कमी आएगी।
हालांकि माता-पिता की ओर से सहयोग प्राप्त हो सकता है जिससे परिस्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी और परेशानियों में भी कमी आएगी। आपको अपनी माता जी की ओर से काफी अधिक प्रेम व सहयोग प्राप्त होगा जो आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगा। इससे आपकी परिस्थितियां बेहतर होंगी।
विद्यार्थियों के लिए यह समय काफी बेहतरीन रहने वाला है, आपके द्वारा किए गए सभी प्रयासों के सफल होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपकी मेहनत रंग लाएगी, बशर्ते आप अपनी मेहनत में निरंतरता बनाए रखें।
इस माह आपके एवं आपके स्वजनों के सेहत की स्थिति में सुधारआने के योग है जिससे पारिवारिक वातावरण बेहतर होगा। इस महीने आपका धार्मिक क्रियाकलापों के प्रति मोह बढ़ेगा, आप पूजा-पाठ जैसे कार्यक्रम बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे।
कोशिश करें कि इस माह आप खुद को विवादित माहौल से अधिक से अधिक बचा कर रखें। फिजूल के झगड़ों से बचें अन्यथा आप स्वयं ही अपने लिए मुसीबत उत्पन्न कर लेंगे, साथ ही आपके मान सम्मान पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों को इस महीने अपने माता-पिता की ओर से काफी सहयोग प्राप्त होगा जिससे आप अपने किसी महत्वपूर्ण कार्य को पूर्ण कर पाने में सफल होंगे।
इस महीने कोशिश करें कि महिला जातकों से वाद-विवाद ना हो जाए अन्यथा आपके लिए स्थिति तनावपूर्ण हो सकती है। आप स्वयं ही अपने लिए किसी बड़ी मुसीबत उत्पन्न कर लेंगे।
आर्थिक मसलों को लेकर समय बहुत बेहतर नहीं रहेगा, आमदनी में कमी आएगी। हालांकि इस महीने में कई तथ्यों को लेकर आपके समक्ष शुभकारी समाचार प्राप्त होंगे।
इस दौरान आपके एवं आपके घर परिवार के जनों के मध्य आपसी प्रेम भाव बढ़ेगा। आपके भाइयों के साथ संबंध बेहतर हो जाएंगे। हालांकि आपके मित्रों में से कोई आपके प्रति नकारात्मक प्रभाव रख सकता है जो पीठ पीछे वार करने का प्रयास करेगा, अतः आपको काफी संभलकर रहने की आवश्यकता है। आप काफी चौकन्ने रहे और सतर्कता बरतें।
इस माह आपके घर परिवार के किसी अविवाहित जन के विवाह की तिथि के निर्धारित हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं जिससे घरेलु वातावरण शीघ्र ही मंगलमय कार्यक्रमों से रंगीन हो उठेगा, साथ ही रौनक भरा वातावरण उत्पन्न हो जाएगा।
इस माह आपकी संतान से जुड़ी समस्याओं का भी निवारण निकल आएगा जिससे आपका मन हर्षित रहेगा। आपकी पुराने समस्याओं का भी समाधान निकल आएगा जिससे तनाव में कमी आएगी।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए महीना बेहद शानदार है। इस माह आपकी प्रसिद्धि में बढ़त होने के आसार नजर आ रहे हैं। आप खूब उन्नति भी करेंगे। कार्यस्थल पर आपकी पदोन्नति भी हो सकती है।
भाइयों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे, आपकी मध्य की गलतफहमी के समाप्त हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं। विद्यार्थियों को इस माह खूब परिश्रम करना पड़ेगा। आप अपनी मेहनत के बलबूते पर ही कुछ हांसिल कर पाएंगे
इस दौरान आप अपने घर परिवार के प्रति काफी अधिक सक्रिय नजर आएगें। आप अपनी पारिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने हेतु प्रयासरत रहेंगे। आप अपने घर परिवार की सभी जिम्मेदारियों को बेहतरीन तरीके से पूर्ण करेंगें और स्वास्थ्य व सकारात्मक वातावरण उत्पन्न करेंगे। इसमें आप अपने पारिवारिक विषय वस्तु पर काफी धन भी खर्च कर सकते हैं।
कारोबारी तौर पर आपके लिए महीना काफी उन्नति प्रदायक व लाभकारी साबित हो सकता है, आपकी उन्नति के कई मार्ग प्रशस्त हो सकते हैं। आपके कुछ महत्वपूर्ण अटके हुए पुराने कार्यों के पूर्ण होने के भी योग नजर आ रहे हैं बशर्ते कि आप अपने मन में आलस्य भावना आने दे। अपने आप को अधिक से अधिक सक्रिय रखें, तभी आप मनवांछित परिणाम की प्राप्ति कर पाएंगे।
आगे पढ़ें बाकी राशियों के मासिक राशिफल के बारे में ...