जानिए कैसा रहेगा आपका आने वाला यह सप्ताह 1 फरवरी से 7 फरवरी 2021 आपके साप्ताहिक राशिफल के द्वारा केवल एस्ट्रोकाका पर।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए सप्ताह बढ़िया रहने वाला है। इस सप्ताह की शुरुआत आपके लिए अत्यंत लाभकारी एवं मंगलकारी साबित होगी। हालांकि आपका मन थोड़ा विचलित व तनावग्रस्त हो सकता है। आप अपने भविष्य के संबंध में विचार मंथन करेंगे जिससे आपके ऊपर चिंता व परेशानियां हावी रहेगी। इस मध्य आप अपने मानसिक तनाव व परेशानी की वजह से सभी के मध्य होते हुए भी स्वयं को अकेला महसूस करेंगे।
कारोबारियों के लिए समय बहुत बेहतर नहीं है। आपको समझदारी दर्शाने की आवश्यकता है, आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। वहीं नौकरी पेशा जातकों को अपने कार्य क्षेत्र पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र पर अपना ध्यान केंद्रित करने का प्रयत्न करें।
इस सप्ताह के शुक्रवार और बृहस्पतिवार का दिन आपके लिए काफी शुभ साबित होगा, तो वहीं दूसरी तरफ शनिवार का दिन आपके लिए ठीक नहीं रहेगा। आपके समक्ष अनेक प्रकार की चुनौतियां आ सकती हैं। आपको सप्ताह भर जोड़ों में दर्द, घुटने, कमर में दर्द आदि की समस्या परेशान कर सकती है। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए सप्ताह बहुत बेहतर नहीं रहेगा। आपके समक्ष अनेकानेक प्रकार की बाधाएं आएंगी। आपको कार्य में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं यदि आप बैंक से संबंधित किसी कार्य, लोन आदि हेतु इस सप्ताह अधिक जतन करेंगे, तो संभवत वाद-विवाद उत्पन्न हो सकता है। अतः कोशिश करें कि ऐसे स्थान पर बौद्धिकता व धैर्य से कार्य करें ना कि अधीर होकर अड़े रहे।
इस सप्ताह के शुरुआत की स्थिति भले ही थोड़ी उतार-चढ़ाव से युक्त रहेगी, किंतु सप्ताह के दिन जैसे-जैसे आगे बढ़ते जाएंगे, विशेष तौर पर बुधवार के दिन से परिस्तिथियाँ आपके लिए काफी अनुकूल व बेहतरीन होती जाएंगी। आपको आपके मन मुताबिक परिणाम प्राप्त होने आरंभ हो जाएंगे। इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति में भी धीरे-धीरे सुधार होगा, साथ ही आपके लाभ के भी अवसर नजर आ रहे हैं।
कारोबारियों को इस सप्ताह थोड़ी बहुत चुनौतीपूर्ण स्थितियों व कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है जिस वजह से आपका मन चिंतित रहेगा। वहीं नौकरी-पेशा जातको को आपके उच्च अधिकारियों व सहकर्मियों आदि की ओर से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वे आपके कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने हेतु कई प्रकार के उटपटांग क्रियाकलाप कर सकते हैं।
सेहत को लेकर यह सप्ताह के लिए मिश्चित रूप से फलदाई रहेगा। पेट से संबंधित तकलीफ उत्पन्न हो सकती हैं, अतः अपना ख्याल रखें। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के संबंधित थोड़े बिगड़ सकते हैं, आपके मध्य मतभेद की स्थिति आ सकती हैं।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है। इस सप्ताह आपका मन काफी खुश रहेगा। भाग्य का भी सम्पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। आप जिस भी कार्य में प्रयास करेंगे, आपको उसमें सफलता की प्राप्ति हो सकती है।
हालांकि इस सप्ताह के मंगलवार और बुधवार की तिथि को आपको अधिक संभलकर रहने की आवश्यकता है। इस दौरान आप अपने फिजूलखर्ची पर नियंत्रण स्थापित करें। अपने आर्थिक पहलुओं को लेकर सोच समझकर अपने कदम आगे बढ़ाए।
कारोबारियों के लिए सप्ताह अनुकूल बना रहेगा। इस सप्ताह आपको अपने कारोबार आदि को लेकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है। इस यात्रा के दौरान आपको अपने कहीं फंसा हुआ धन वापस प्राप्त कर सकते हैं। नौकरी पेशा जातकों के कार्य स्थल पर वातावरण आपके लिए अनुकूल बना रहेगा। आपके ऊपर कुछ नई जिम्मेदारियां भी दी जा सकती हैं।
स्वास्थ्य की दृष्टि से परिस्थितियां थोड़ी उदासीन हो सकती है। आपको शारीरिक तौर पर कंधे, पीठ, कमर आदि में दर्द की समस्या बनी रहेगी। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए समय प्रतिकूल हो सकता है। आप व आपके प्रियजन के मध्य वाद विवाद बढ़ सकता है। विवाहित जीवन व्यतीत कर रहे जातको की अपने जीवनसाथी से दूरियां बढ़ सकती हैं, आपको अपने जीवनसाथी से कहीं दूर रहना पड़ सकता है।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह खुशियों से भरपूर रहने वाला है। इस सप्ताह के मंगलवार और बुधवार की तिथि आपके लिए अत्यंत ही शुभकारी एवं रोचक रहेगी। आपको इस दौरान हर कार्य में बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी। आपके लिए समय काफी अनुकूल रहने वाला है। हालांकि कोशिश करें कि इस दौरान किसी से भी वाद-विवाद मोल ना लें, बेवजह के वाद-विवाद आपके लिए समस्या उत्पन्न कर सकते हैं।
इस सप्ताह आपको वाहन चलाने में भी काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इस दौरान कोशिश करें कि जितना कम हो सके उतना ही कम वाहन का प्रयोग करें। वाहन से आपके किसी न किसी प्रकार के दुर्घटना आदि के घटित होने के आसार नजर आ रहे हैं।
कुछ जातकों को नया रोजगार प्राप्त हो सकता है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए समय ठीक नहीं रहेगा, आपके प्रियजन आपके व्यवहार एवं बर्ताव काफी दुखी नजर आएंगे। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए यह समय सुखद एवं खुशियों से भरा रहने वाला है।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का साप्ताहिक राशिफल...